|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बलात्कार मामले में हज़ारों से पूछताछ
स्विट्ज़रलैंड की एक राजनयिक के साथ पिछले सप्ताह दिल्ली में हुए बलात्कार की जाँच के बारे में पुलिस ने उन्हें जाँच की प्रगति के बारे में जानकारी दी. दिल्ली पुलिस के उपायुक्त विवेक गोगिया ने सोमवार को स्विट्ज़रलैंड के राजदूत से मुलाक़ात की और जाँच-पड़ताल में उठाए जा रहे क़दमों की जानकारी दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में दो टीमों का गठन किया गया है और उन्हें कुछ महत्वपूर्ण सुराग़ भी मिले हैं. पुलिस ने बताया है कि इस मामले में क़रीब छह हज़ार लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. पुलिस अधिकारी के अनुसार 16 संदिग्ध लोगों की तस्वीरें पीड़ित महिला के पास शिनाख़्त भेजी गई है. यह महिला इस समय स्विट्ज़रलैंड पहुँच चुकी हैं. पुलिस अभी हादसे की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने पहले ही बलात्कारियों की कंप्यूटर तस्वीरें जारी कर दी हैं. इस स्विस राजनयिक के साथ बलात्कार उस समय हुआ जब वे सीरी फ़ोर्ट से फ़िल्म समारोह देख कर लौट रही थीं. पुलिस के अनुसार दो व्यक्ति ज़बरदस्ती इस महिला की कार में घुस गए और उनके साथ बलात्कार किया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||