BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 16 अक्तूबर, 2003 को 13:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राजनयिक के बलात्कारी अब भी फ़रार
असुरक्षित बनती दिल्ली
महिला संगठनों का दावा है कि दिल्ली महिलाओं के लिए लगातार असुरक्षित होती जा रही है

स्विटज़रलैंड की एक राजनयिक के बलात्कार के मामले में दिल्ली पुलिस को अभी तक कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है.

हालाँकि पुलिस दावा कर रही है कि उसे कुछ 'महत्त्वपूर्ण सुराग़' मिले हैं.

लेकिन इस बीच अपराधियों का सुराग देने वाले को 50 हज़ार रुपए का इनाम देने की घोषणा भी कर दी गई है.

पुलिस ने उन दो व्यक्तियों के स्केच तैयार करवाए हैं, जिन्होंने स्विटज़रलैंड की उस महिला का सीरी फ़ोर्ट से अपहरण करके मंगलवार की रात उसके साथ बलात्कार किया था.

दिल्ली के पुलिस आयुक्त आरएस गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया है कि एक सिगरेट लाइटर पर एक संदिग्ध बलात्कारी की उंगलियों के निशान मिले हैं.

उन्होंने कहा, "ये महत्त्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि लाइटर पर एक व्यक्ति की उंगलियों के निशान हैं और उस महिला ने भी काफ़ी जानकारी दी है."

 इस तरह की घटनाएँ महिलाओं में असुरक्षा की भावनाएँ पैदा करती हैं, हम उस पर रोक लगाने के लिए क़दम उठाएँगे

विजय कपूर

इस बीच महिला संगठनों ने तो पुलिस पर 'अक्षम' होने का आरोप लगाया ही है उधर जल्दी जाँच के लिए सरकार का भी उस पर दबाव है.

दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर विजय कपूर ने कहा है, ''इस तरह की घटनाएँ महिलाओं में असुरक्षा की भावनाएँ पैदा करती हैं. हम उस पर रोक लगाने के लिए क़दम उठाएँगे.''

इधर भारत स्थित स्विटज़रलैंड के दूतावास का कहना है कि उस राजनयिक ने देश छोड़ दिया है.

वह सीरी फ़ोर्ट में चल रहे फ़िल्म समारोह से एक फ़िल्म देखकर लौट रही थीं.

इस बारे में दूतावास के एक अधिकारी लॉरेंज़ो ऐम्बर्ग ने कहा, "सादी वर्दी वाले पुलिसकर्मियों के साथ उन्होंने मंगलवार रात को देश छोड़ दिया है."

वहाँ लापरवाही बरतने के आरोप में पाँच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>