| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अब महिला राजनयिक के साथ बलात्कार
पुलिस के अनुसार भारत की राजधानी दिल्ली में स्विट्ज़रलैंड की एक महिला राजनयिक के साथ बलात्कार हुआ है. ये घटना मगंलवार रात को हुई जब वे सिरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम में चल रहे अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह से एक फ़िल्म देखकर बाहर निकलीं. ये महिला स्विट्ज़रलैंड के दूतावास में काम करती हैं. हाल ही में दिल्ली में ही पुलिस ने एक युवती के साथ बलात्कार के आरोप में राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की सुरक्षा में तैनात चार जवानों को गिरफ़्तार किया था. अपराधी फ़रार जब स्विट्ज़रलैंड की ये महिला फ़िल्म देखकर रात को लगभग दस बजे ऑडिटोरियम से अपनी कार में घुसने लगीं तो दो व्यक्तियों ने उनपर वार किया. फिर उनका अपहरण कर लिया गया और उनका बलात्कार हुआ. प्रशासन ने सिरी ऑडिटोरियम पर तैनात पाँच सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया है. लेकिन पुलिस अब तक दोनो अपराधियों को खोज निकालने में नाकाम रही है. राजधानी दिल्ली में आए दिन इस तरह की घटनाओं के समाचार आते रहते हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||