|
बलात्कार के मामले में सांसद को जेल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बलात्कार के एक 23 साल पुराने मामले में पश्चिम बंगाल की एक अदालत ने एक सांसद बीर सिंह महतो को 10 साल जेल की सज़ा सुनाई है. सांसद का कहना है कि वो दोषी नहीं हैं और उनके वकील इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अदालत में अपील करेंगे. सामूहिक बलात्कार के इस मामले में सांसद महतो सहित तीन और लोगों को भी सज़ा सुनाई गई है. बीर सिंह महतो पश्चिम बंगाल से फॉर्वर्ड ब्लॉक पार्टी के सांसद हैं. फॉर्वर्ड ब्लॉक सत्तारुढ़ वाममोर्चा का हिस्सा है और यही मोर्चा केंद्र की यूपीए सरकार को बाहर से समर्थन भी दे रहा है. बीर सिंह महतो 1991 से लगातार पुरुलिया संसदीय क्षेत्र से चुन कर लोकसभा में आते रहे हैं. अदालत ने जैसे ही सज़ा सुनाई, उन्हें गिरफ़्तार कर पुरुलिया सेंट्रल जेल में भेज दिया गया है. जिस मामले में सज़ा सुनाई गई है वो 20 नवंबर 1982 को घटी थी. बताया गया है कि उस दिए एक घर पर हमला किया गया था और तोड़फोड़ के बाद एक महिला से, जो उस समय 25 साल की थी, सामूहिक बलात्कार किया गया था. इस हमले से दो दिन पहले ही घर के सभी पुरुष सदस्यों को पुलिस पकड़ कर ले गई थी. अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया कि हमला करने वालों का नेतृत्व बीर सिंह महतो कर रहे थे. पीड़ित महिला के पति ने बीबीसी से कहा कि वे पिछले 23 सालों से इसकी पीड़ा को झेल रहे हैं और ख़ुश हैं कि दोषी लोगों को सज़ा सुना दी गई है. ये फ़ैसला ऐसे समय में आया है जब पूरा वाम मोर्चा राज्य विधानसभा चुनावों में अपनी ऐतिहासिक जीत के जश्न मना रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें महाराष्ट्र के मंत्री को जेल की सज़ा10 मई, 2006 | भारत और पड़ोस चार सांसदों के निलंबन की सिफ़ारिश14 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस रिश्वत मामले से जुड़े सांसद बर्ख़ास्त23 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस भाजपा सांसद राज्यसभा से निलंबित13 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस पूर्व सांसद की गोली मार कर हत्या09 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस शहाबुद्दीन और रिश्तेदारों के यहाँ छापे24 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||