|
पूर्व सांसद की गोली मार कर हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार में पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजो सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. उन पर उनके गृह नगर शेखपुरा में हमला किया गया. पटना से बीबीसी संवाददाता मणिकांत ठाकुर के अनुसार शेखपुरा ज़िले की पुलिस ने उनकी हत्या की घटना की पुष्टि की है. पुलिस के अनुसार शाम सात बजे राजो सिंह अपने बरामदे में मुलाक़ातियों से भेंट कर रहे थे, जब उन पर हमला किया गया. पुलिस के अनुसार हमलावर दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए थे. हमलावरों ने पूर्व सांसद पर ताबड़तोड़ गोलियाँ चलानी शुरू कर दी. उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. राजो सिंह ने बारहवीं और तेरहवीं लोकसभा में बेगूसराय चुनाव क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. इससे पहले वे बिहार विधान सभा के लिए छह बार चुने गए थे. वो बिहार सरकार में मंत्री भी रहे थे. बिहार में इससे पहले भी कई राजनीतिक हत्याएँ हुई हैं. बीबीसी संवाददाता के अनुसार राजो सिंह की हत्या को राज्य में आगामी विधान सभा चुनाव से जुड़ी हिंसा की शुरूआत के रूप में भी देखा जा रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||