|
चार सांसदों के निलंबन की सिफ़ारिश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में सांसदनिधि परियोजनाओं की रकम की सिफ़ारिश करने के बदले कमीशन लेने के मामले में चार सांसदों को 22 मार्च तक के लिए संसद से निलंबित करने की सिफ़ारिश की गई है. इस मामले की जाँच कर रही संसदीय समिति ने चार सांसदों को बजट सत्र की अवधि तक के लिए निलंबित करने की सिफ़ारिश की है. वी किशोर चंद्र देव की अध्यक्षता वाली समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि चार सांसदों - चर्चिल अलेमाओ, पारसनाथ यादव, फ्गन सिंह कुलस्ते और रामस्वरूप कोली का आचरण 'संदेह से परे' नहीं है. ग़ौरतलब है कि इसके पहले पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में सांसदों की सदस्यता समाप्त कर दी गई थी. समिति के अध्यक्ष वी किशोर चंद्र देव ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि दोनों मामलों की तुलना नहीं की जानी चाहिए क्योंकि यह अलग मामला है. उनका कहना था कि इसमें सांसदों को पैसे लेते हुए नहीं दिखाया गया है. जो सबूत हैं उसके आधार पर फ़ैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि समिति ने स्टिंग ऑपरेशन के लिए भी दिशानिर्देश बनाने की सिफ़ारिश की है. मामला उल्लेखनीय है कि एक टीवी चैनल स्टार न्यूज़ ने कुछ सांसदों को सांसद निधि परियोजनाओं की रकम की सिफ़ारिश करने के बदले कमीशन लेने पर सहमति देते दिखाया था. चैनल ने इसे 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' का नाम दिया था. लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने सांसदनिधि से कमीशन स्वीकार करने के इस मामले की जाँच के आदेश दिए थे. दूसरी ओर राज्यसभा ने भी इस मामले को आचरण समिति को सौंप दिया था. जिन सात सांसदों पर आरोप लगे थे, उनमें तीन भारतीय जनता पार्टी के और एक-एक कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय क्रांति पार्टी के सांसद हैं. ग़ौरतलब है कि सांसदों को अपने क्षेत्र के विकास के लिए दो करोड़ रुपए की धनराशि दी जाती है. | इससे जुड़ी ख़बरें कुछ और सांसदों के ख़िलाफ़ जाँच होगी20 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस लोकसभा के सांसदों ने जवाब सौंपे14 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस भाजपा सांसद राज्यसभा से निलंबित13 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस जाँच के लिए लोकसभा की समिति12 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस किसने कितने रुपए की घूस ली12 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस सवाल पूछने के लिए सांसदों ने घूस ली?12 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस भाजपा के छह सांसद निलंबित12 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||