BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 12 दिसंबर, 2005 को 09:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भाजपा के छह सांसद निलंबित
लालकृष्ण आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी ने इस मामले की आंतरिक जाँच करवाने की भी घोषणा की है
घूस लेते कैमरे में क़ैद हुए अपने सभी छह सांसदों को भाजपा ने संसदीय दल से निलंबित कर दिया है. उधर कांग्रेस और बीएसपी ने भी अपने सांसदों पर यही कार्रवाई की है.

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि वे अपने सांसद पर जल्दी ही कोई कार्रवाई करेंगे.

उल्लेखनीय है कि एक टेलीविज़न चैनल 'आजतक' ने एक वीडियो टेप का प्रसारण किया है जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों को संसद में प्रश्न पूछने के लिए घूस लेते दिखाया गया है.

इसे टेलीविज़न चैलन ने ऑपरेशन दुर्योधन का नाम दिया था.

इन 13 सांसदों में छह भारतीय जनता पार्टी के, तीन बहुजन समाज पार्टी के, एक-एक सांसद कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के हैं.

भाजपा ने की कार्रवाई

कैमरे में घूस लेते देखे जाने की ख़बर के बाद भारतीय जनता पार्टी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी छह सांसदों को पार्टी से निलंबित कर दिया है.

पार्टी इस मामले की आंतरिक जाँच करवाने का भी घोषणा की है.

इस फ़ैसले की घोषणा करते हुए भाजपा अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने कहा, "जैसे ही हमने ये ख़बर टेलीविज़न पर देखी, हमने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को बुलाकर एक बैठक की और इन सभी छह सांसदों को पार्टी संसदीय दल से निलंबित करने का फ़ैसला किया है."

 वोल्कर मामले के बाद सार्वजनिक जीवन में साफ़सुथरापन आम बहस बन गया है और ऐसे में यह मामला बहुत गंभीर है और इसकी अनदेखी नहीं की जा सकती
लालकृष्ण आडवाणी

उन्होंने बताया कि इस फ़ैसले से पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी को भी अवगत करवा दिया गया है, जो एनडीए के चेयरमैन भी हैं.

लालकृष्ण आडवाणी ने कहा, "वोल्कर मामले के बाद सार्वजनिक जीवन में साफ़सुथरापन आम बहस बन गया है और ऐसे में यह मामला बहुत गंभीर है और इसकी अनदेखी नहीं की जा सकती."

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस विषय पर उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी से भी बात की है और यह मामला पार्टी की जाँच के बाद विशेषाधिकार समिति को भी दिया जा सकता है.

जिन छह सांसदों को दिखाया गया है उनमें से पाँच सांसद लोकसभा के हैं. महाराष्ट्र इरनडोल से एमके अन्ना पाटिल, जलगाँव से वाईजी महाजन, छत्तीसगढ़ के राजनांदगाँव से प्रदीप गाँधी, मध्यप्रदेश के सीधी से चंद्रप्रताप सिंह और हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के सांसद सुरेश कुमार चंदेल हैं. इसके अलावा उड़ीसा से राज्यसभा के सांसद छत्रपाल सिंह लोढ़ा हैं.

कांग्रेस-बीएसपी की कार्रवाई

घूस के इस मामले में कांग्रेस के एक और बीएसपी के तीन सांसदों को भी कैमरे में क़ैद किया गया है.

कांग्रेस की महासचिव अंबिका सोनी के हवाले से समाचार एजेंसियों ने ख़बर दी है कि पार्टी ने ग्वालियर के अपने सांसद राम सेवक को तत्काल निलंबित कर दिया है.

उन्होंने बताया कि सांसद को अनुशासनात्मक कार्रवाई का नोटिस भी दिया गया है.

 सांसदों को जनता ने जनसमस्याएँ संसद में उठाने के लिए भेजा था लेकिन ऐसा न करके इन लोगों ने जो काम किया है वह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक एवं कलंकित करने वाला है
मायावती, बीएसपी अध्यक्ष

इसके बाद बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक पत्रकार वार्ता में घोषणा की है कि कैमरे में दिखाए गए तीनों सांसदों, नरेंद्र कुशवाहा, लालचंद्र और राजाराम पाल को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है.

उन्होंने यह घोषणा करते हुए कहा, "सांसदों को जनता ने जनसमस्याएँ संसद में उठाने के लिए भेजा था लेकिन ऐसा न करके इन लोगों ने जो काम किया है वह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक एवं कलंकित करने वाला है."

मायावती ने कहा कि तीनों सांसदों ने कहा है कि उन्हें फँसाया जा रहा है लेकिन तीनों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने आपको निर्दोष साबित करें.

उधर आरजेडी के अध्यक्ष लालूप्रसाद यादव ने अपने सांसद पर कोई कार्रवाई तो नहीं की है लेकिन उन्होंने कहा है कि जल्दी ही वे कार्रवाई करेंगे.

वे आरजेडी सांसद मनोज कुमार की कही हुई बातों से बेहद नाराज़ नज़र आए.

इससे जुड़ी ख़बरें
कई सांसद घूस लेते कैमरे में क़ैद
12 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
चुपके-चुपके फैलता जासूसी का कारोबार
07 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
तहलका ने फिर तहलका किया
22 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
जया, बंगारु के ख़िलाफ़ मामले दर्ज
06 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
अब सीबीआई करेगी तहलका की जाँच
04 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस
'भाजपा नेताओं ने पुलिस को रोका था'
31 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस
तहलका के टेप असली हैं: विशेषज्ञ
21 जून, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>