BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 12 दिसंबर, 2005 को 12:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
किसने कितने रुपए की घूस ली
संसद
लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने इस पर गंभीर चिंता ज़ाहिर की है
एक टेलीविज़न चैनल ने एक वीडियो टेप का प्रसारण किया गया है जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों को संसद में प्रश्न पूछने के लिए घूस लेते दिखाया गया है.

इन 13 सांसदों में छह भारतीय जनता पार्टी के, तीन बहुजन समाज पार्टी के, एक-एक सांसद कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के हैं.

टीवी चैनल 'आजतक' ने मीडिया कंपनी 'कोबरा पोस्ट' के साथ मिलकर यह ख़ुफ़िया रिकॉर्डिंग की है. इसे चैनल ने 'ऑपरेशन दुर्योधन' का नाम दिया है.

टेलीविज़न चैनल के अनुसार सांसदों ने दोनों सदनों में सवाल उठाने के लिए 15 हज़ार से एक लाख दस हज़ार तक की राशि घूस में ली और इसे कैमरे में क़ैद कर लिया गया.

जो राशि ली उसकी सूची इस प्रकार है :

किसने ली कितनी घूस

  • भाजपा
  • अन्ना पाटिल: 45 हज़ार
  • वाईजी महाजन:35 हज़ार
  • सुरेश चंदेल: 30 हज़ार
  • प्रदीप गाँधी: 55 हज़ार
  • चंद्रपाल: 35 हज़ार
  • छत्रपाल सिंह: 15 हज़ार
  • बीएसपी
  • नरेंद्र कुशवाहा: 55 हज़ार
  • लालचंद्र: 35 हज़ार
  • राजाराम पाल: 35 हज़ार
  • कांग्रेस
  • राम सेवक: 50 हज़ार
  • आरजेडी
  • मनोज कुमार: 1 लाख 10 हज़ार
इससे जुड़ी ख़बरें
चुपके-चुपके फैलता जासूसी का कारोबार
07 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
तहलका ने फिर तहलका किया
22 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
जया, बंगारु के ख़िलाफ़ मामले दर्ज
06 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
अब सीबीआई करेगी तहलका की जाँच
04 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस
'भाजपा नेताओं ने पुलिस को रोका था'
31 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस
तहलका के टेप असली हैं: विशेषज्ञ
21 जून, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>