BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 20 दिसंबर, 2005 को 07:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कुछ और सांसदों के ख़िलाफ़ जाँच होगी
अख़बार
भारतीय अख़बारों ने इस ख़बर को प्रमुखता से छापा है
भारत में कुछ सांसदों के कैमरे के सामने कथित तौर पर ग़लत तरीके से पैसा लेना स्वीकार करने का एक नया मामला सामने आया है.

भारत के एक टीवी चैनल स्टार न्यूज़ ने कुछ सांसदों को सांसद निधि परियोजनाओं की रकम की सिफ़ारिश करने के बदले कमीशन लेने पर सहमति देते दिखाया है. चैनल ने इसे 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' का नाम दिया है.

लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने कुछ सांसदों को एक टीवी चैनल के 'गुप्त ऑपरेशन' में सांसदनिधि से कमीशन स्वीकार करने के इस मामले की जाँच के आदेश दिए हैं.

दूसरी ओर राज्यसभा ने भी इस मामले को आचरण समिति को सौंप दिया है.

मंगलवार को जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने कहा,'' यह गंभीर मामला है और चिंता का विषय है.''

उनका कहना था,'' जब कुछ सांसदों के ख़िलाफ़ पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोपों की जाँच चल रही है, उस वक्त यह मामला सामने आया है. इन सांसदों को जाँच चलने तक सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेना चाहिए.''

 यह गंभीर मामला है और चिंता का विषय है. इन सांसदों को जाँच चलने तक सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेना चाहिए
सोमनाथ चटर्जी, लोक सभा अध्यक्ष

सोमनाथ चटर्जी ने कहा कि उन्होंने जाँच की घोषणा से पहले सभी दलों के नेताओं से बात की है.

उन्होंने कहा कि यह शर्म की बात है. साथ ही उन्होंने सांसदों से अनुरोध किया कि वे संसद में गरिमा का ध्यान रखें.

जिन सात सांसदों पर आरोप लगाए हैं, उनमें तीन भारतीय जनता पार्टी के और एक-एक कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय क्रांति पार्टी के सांसद हैं.

निलंबित

इस बीच भाजपा ने मध्य प्रदेश के मंडला से सांसद फगन सिंह कुलस्ते को भाजपा संसदीय दल से निलंबित कर दिया है.

 तत्काल प्रभाव से फगन सिंह कुलस्ते को निलंबित कर दिया गया है
विजय कुमार मल्होत्रा, भाजपा प्रवक्ता

भाजपा संसदीय दल के प्रवक्ता वीके मल्होत्रा ने घोषणा की, ''तत्काल प्रभाव से फगन सिंह कुलस्ते को निलंबित कर दिया गया है.''

कुलस्ते लोक सभा में भाजपा के सचेतक और अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष थे.

पार्टी ने एक अन्य सांसद चंद्रप्रताप सिंह को पैसे लेकर संसद में पूछने के मामले में पहले ही निलंबित कर रखा है.

दूसरी ओर भाजपा के अन्य सांसद रामस्वरूप कोली ने स्टार न्यूज़ चैनल को मानहानि का मुक़दमे की धमकी दी है.

उनका दावा है कि इस मामले में उन्हें ग़लत घसीटा गया है. भाजपा ने भी उन्हें पार्टी से नहीं निकाला है.

सांसद निधि पर सवाल

लोक सभा में इस मामले को उठाते हुए आरजेडी सांसद रामकृपाल यादव ने इसे सांसदों की गरिमा पर चोट बताया है और सांसद निधि को समाप्त करने की माँग की.

सीपीआई के गुरुदास दासगुप्ता ने कहा कि वो इस योजना को समाप्त करने की तो माँग नहीं करते हैं लेकिन इसकी कड़ी समीक्षा करने की ज़रूरत पर बल दिया.

उनका कहना था कि यदि जाँच में सांसद दोषी पाए जाएँ तो उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाए.

ग़ौरतलब है कि सांसदों को अपने क्षेत्र के विकास के लिए दो करोड़ रुपए की धनराशि दी जाती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
लोकसभा के सांसदों ने जवाब सौंपे
14 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
भाजपा सांसद राज्यसभा से निलंबित
13 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
जाँच के लिए लोकसभा की समिति
12 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
किसने कितने रुपए की घूस ली
12 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सवाल पूछने के लिए सांसदों ने घूस ली?
12 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
भाजपा के छह सांसद निलंबित
12 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>