BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 10 मई, 2006 को 12:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
महाराष्ट्र के मंत्री को जेल की सज़ा
भारतीय सुप्रीम कोर्ट
भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री स्वरूप सिंह नाइक को अदालत के फ़ैसले की अवमानना का दोषी क़रार देते हुए एक महीने जेल की सज़ा सुनाई है.

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश वाईके सबरवाल की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय खंड पीठ ने बुधवार को फ़ैसला सुनाते हुए कहा है कि स्वरूप सिंह नाइक ने जानबूझ कर न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन किया है इसलिए उन्हें ऐसी सज़ा दी जा रही है जो अन्य लोगों के लिए सबक साबित हो.

सुप्रीम कोर्ट ने इसी मामले में महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक खोत को भी अदालत की अवमानना का दोषी क़रार देते हुए एक महीने जेल की सज़ा सुनाई है.

स्वरूप सिंह नाइक पर आरोप है कि जब वह महाराष्ट्र के वन मंत्री थे तब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के2002 में दिए आदेशों का जानबूझ कर उल्लंघन किया था.

सुप्रीम कोर्ट ने वन संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए आदेश दिया था कि आरक्षित वनों के इर्दगिर्द एक किलोमीटर के दायरे में लकड़ी काटने वाली आरा मिलें ना लगाई जाएं और जो हैं उन्हें बिना किसी देरी के बंद किया जाए.

मगर अदालत ने पाया है कि इस आदेश के बावजूद महाराष्ट्र में छह आरा मिलें आरक्षित वनों के गिर्द एक किलोमीटर दायरे में काम करती रहीं.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अदालत के फ़ैसले को नज़रअंदाज़ करने के लिए स्वरूप सिंह नाइक और तत्कालीन मुख्य वन सचिव अशोक खोत ने सरकारी फ़ाइलों में अपनी तरफ़ से टिप्पणियाँ जोड़ दी थीं.

स्वरूप सिंह नाइक और अशोक खोत ने अदालत के फ़ैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
प्रमोद महाजन को भाई ने गोली मारी
22 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>