BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 04 मई, 2006 को 08:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रमोद महाजन का अंतिम संस्कार संपन्न
प्रमोद महाजन का शव
प्रमोद महाजन भाजपा में दूसरी पीढ़ी के महत्वपूर्ण नेताओं में से एक थे
भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रमोद महाजन का अंतिम संस्कार मुंबई में पूरे राजकीय सम्मान के साथ गुरुवार को दोपहर कर दिया गया.

श्लोक पाठ और 'प्रमोद महाजन अमर रहें' जैसे नारों के बीच उनके इकलौते बेटे राहुल महाजन ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी.

प्रमोद महाजन की बेटी पूनम और उनके बहनोई और भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे पूरे समय राहुल महाजन के साथ मौजूद रहे.

मुंबई पुलिस के जवानों ने सलामी दी और पुलिस बैंड ने मातमी धुन बजाई.

22 अप्रैल को गोली लगने के बाद 12 दिनों तक हिंदुजा अस्पताल में जीवन और मौत से संघर्ष करने के बाद बुधवार को प्रमोद महाजन का निधन हो गया था.

उनको गोली मारने के आरोप में उनके छोटे भाई प्रवीण महाजन को गिरफ़्तार किया गया है और वे न्यायिक हिरासत में हैं.

श्रद्धांजलि

अंत्येष्टि से पहले तिरंगे में लिपटे उनके पार्थिव शरीर को उनके वरली स्थित निवास से शिवाजी पार्क श्मशान घाट लाया गया.

भाजपा कार्यकर्ताओं सहित हज़ारों लोगो की भीड़ श्मशान घाट पर मौजूद थी और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे.

अंत्येष्टि से पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फ़र्नांडिस सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

महाजन का पार्थिव शरीर

केंद्र सरकार की ओर से कांग्रेस नेता और गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ाया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार भी वहाँ मौजूद थे.

इसके अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, वसुंधरा राजे और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की.

शव यात्रा शुरु होने के पहले उनका पार्थिव शरीर मुंबई में वरली स्थित उनके निवास के परिसर में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था.

वहाँ से पुलिस बैंड के साथ उनके पार्थिव शरीर को शिवाजी पार्क तक लाया गया जो राष्ट्रीय ध्वज राष्ट्रीय ध्वज में लिपटा हुआ था.

बुधवार को पार्थिव शरीर को देर रात तक भाजपा मुख्यालय में रखा गया था जहाँ लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय पर भी बुधवार को पार्टी का झंडा झुका दिया गया था और यहाँ भी बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी, लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी सहित देश के कई वरिष्ठ नेताओं ने प्रमोद महाजन के निधन पर शोक जताया है.

निधन

मुंबई के हिंदुजा अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रमोद लेले के अनुसार बुधवार को शाम चार बजकर दस मिनट पर प्रमोद महाजन ने आख़िरी साँसें लीं थीं.

प्रवीण महाजन पर अब धारा 302 के तहत मुक़दमा चलेगा

22 अप्रैल को प्रमोद महाजन को कथित रूप से उनके भाई प्रवीण महाजन ने गोली मार दी थी.

इसके तुरंत बाद उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहाँ उनकी हालत लगातार बिगड़ती रही और कई ऑपरेशनों के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका.

प्रवीण महाजन ने थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया था और कुछ दिनों की पुलिस हिरासत के बाद अब उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
महाजन का एक और ऑपरेशन
29 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
प्रवीण महाजन 29 तक पुलिस हिरासत में
23 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
प्रमोद महाजन को भाई ने गोली मारी
22 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
महाजन पर हुए हमले पर दुख
22 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>