|
प्रवीण महाजन 29 तक पुलिस हिरासत में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रमोद महाजन पर कथित रुप से गोली चलाने वाले उनके भाई प्रवीण महाजन को पुलिस ने रविवार को मुंबई की भोईवाड़ा अदालत में पेश किया. पुलिस ने प्रवीण महाजन पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है. पुलिस ने अदालत से अनुरोध किया था कि पूछताछ के लिए प्रवीण महाजन को पुलिस रिमांड पर दे दिया जाए जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने उन्हें 29 अप्रैल तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है. उधर शनिवार को गोलियों से घायल हुए प्रमोद महाजन अस्पताल में जीवन रक्षक उपकरणों और दवाओं पर हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों ने बताया है कि उनके लीवर से ख़ून का बहना कम तो हुआ है लेकिन रुका नहीं है. उल्लेखनीय है कि प्रमोद महाजन को उनके मुंबई स्थित निवास पर शनिवार की सुबह क़रीब पौने आठ बजे गोली मार दी गई थी. इसके तुरंत बाद प्रमोद महाजन को मुंबई के ही हिंदूजा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उनका ऑपरेशन किया गया था. पुलिस का कहना है कि उनके भाई प्रवीण महाजन ने ही गोली चलाई थीं और उन्होंने आत्मसमर्पण करने के बाद इसे स्वीकार भी कर लिया है. नाराज़ भाई रविवार को पुलिस ने जब प्रवीण महाजन को मुंबई के भोईवाड़ा अदालत में पेश किया तो वहाँ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. अदालत में पुलिस ने उन पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है और इसके लिए प्रवीण महाजन के बयान को ही आधार बनाया गया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रवीण महाजन ने अपने ठाणे स्थित निवास से सुबह-सुबह आकर अपने भाई प्रमोद महाजन से मिले और किसी बात पर विवाद होने के बाद उन पर एकदम नज़दीक से गोलियाँ दाग दीं. इसके बाद उन्होंने ख़ुद वरली थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने शनिवार को उनसे और उनके परिवाजनों से पूछताछ की थी. पुलिस के मुताबिक़ अपने बयान में प्रवीण महाजन ने कहा है, "प्रमोद बड़ा आदमी बनने के बाद मेरी उपेक्षा करता था और मुझे मिलने से भी कतराता रहता था." पुलिस के अनुसार प्रवीण महाजन ने ये भी कहा है कि प्रमोद महाजन उनका अपमान किया करते थे. हालांकि अभी पुलिस ये नहीं बता पा रही है कि विवाद की असली वजह क्या है. मानसिक स्थिति पुलिस का कहना है कि अभी इस बात की जाँच की जा रही है कि दरअसल दोनों भाइयों के बीच विवाद की वजह क्या थी.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने प्रवीण महाजन के परिवारजनों से तो औपचारिक पूछताछ कर ली है लेकिन वे प्रमोद महाजन की पत्नी का भी बयान दर्ज करना चाहते हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रवीण महाजन अपने ठाणे स्थित निवास से सुबह साढ़े पाँच बजे निकल गए थे और वे क़रीब साढ़े पाँच बजे प्रमोद महाजन के वरली स्थित निवास पहुँचे थे. उनका कहना है कि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि इन दो घंटों में प्रवीण महाजन ने क्या किया. प्रवीण महाजन के वकील नंद कुमार राजुरकर कह रहे हैं कि प्रवीण महाजन की मानसिक हालत ठीक नहीं है और पिछले एक-डेढ़ साल से उनका इलाज भी चल रहा था. उन्होंने कहा कि वे नहीं जानते कि प्रवीण महाजन गोलियाँ चलाईं और यदि चलाईं तो क्यों चलाईं लेकिन वे जानते हैं कि उन्होंने मनोचिकित्सा की ज़रुरत है. लेकिन पुलिस कमीश्नर एएन रॉय का कहना है कि पुलिस ने प्रवीण महाजन की डॉक्टरी जाँच करवा ली है और डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी मानसिक हालत बिलकुल स्थिर है. अब पुलिस उनसे हथियार और विवाद के दूसरे पहलुओं के बारे में पूछताछ करेगी. | इससे जुड़ी ख़बरें महाजन की हालत अभी भी गंभीर23 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस प्रमोद महाजन को भाई ने गोली मारी22 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस हाईप्रोफ़ाइल नेता रहे हैं प्रमोद महाजन22 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस महाजन पर हुए हमले पर दुख22 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस आसान नहीं है राजनाथ की डगर31 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस आडवाणी हटे, राजनाथ अध्यक्ष31 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस वाजपेयी ने सक्रिय राजनीति से सन्यास लिया29 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस हार की कई वजहें होती हैं - महाजन13 मई, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||