|
वाजपेयी ने सक्रिय राजनीति से सन्यास लिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भाजपा के संस्थापक अध्यक्ष और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी ने गुरुवार को सक्रिय राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है. वाजपेयी ने अपने अति संक्षिप्त भाषण में सन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि वह अब कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन पार्टी के लिए काम करते रहेंगे. 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना करने वाले संस्थापक अध्यक्ष वाजपेयी ने यह घोषणा तब की है, जबकि मुंबई में पार्टी अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती समारोह मना रही है. अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा है कि वे फ़िलहाल सांसद बने रहेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें अधिवेशन में कई चीज़ें अलग सी हैं28 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस हिंदुत्व की ओर लौटने का ज़िक्र नहीं29 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'हिंदुत्व मुद्दे पर लजाने की ज़रूरूत नहीं'29 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||