|
महाजन पर हुए हमले पर दुख | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और महासचिव प्रमोद महाजन को उनके मुंबई स्थित निवास पर गोली मारे जाने पर विभिन्न नेताओं ने दुख व्यक्त किया है. भारतीय प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने प्रमोद महाजन की पत्नी को भेजे एक पत्र में कहा है, "मुझे आपके पति को गोली मारे जाने और उससे उनके घायल होने की इस घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ." डॉक्टर मनमोहन सिंह ने लिखा है, "मैं प्रमोद महाजन जी के जल्दी स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहा हूँ और आप भी मेरी शुभकामनाएँ प्रमोद जी तक पहुँचा दें." भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और विपक्षी नेता लालकृष्ण आडवाणी भी अपनी 'भारत सुरक्षा यात्रा' बीच में ही रोककर प्रमोद महाजन को देखने मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में पहुँचे. अस्पताल से बाहर आने के बाद आडवाणी ने पत्रकारों से कहा, "डॉक्टरों के अनुसार प्रमोद महाजन की हालत गंभीर है और वे उनके घावों से रक्तस्राव को रोकने की कोशिश कर रहे हैं." आडवाणी ने कहा, "हम प्रमोद महाजन के जल्दी और पूरी तरह ठीक होने की दुआ ही कर सकते हैं." उन्होंने कहा कि यह संतोषजनक बात है कि प्रमोद महाजन को सर्वश्रेष्ठ इलाज मिल रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें हाईप्रोफ़ाइल नेता रहे हैं प्रमोद महाजन22 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस आसान नहीं है राजनाथ की डगर31 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस आडवाणी हटे, राजनाथ अध्यक्ष31 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस वाजपेयी ने सक्रिय राजनीति से सन्यास लिया29 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस हिंदुत्व की ओर वापस लौटने के संकेत22 जून, 2004 | भारत और पड़ोस भाजपा कार्यकारिणी में ज़ोर आज़माइश22 जून, 2004 | भारत और पड़ोस हार की कई वजहें होती हैं - महाजन13 मई, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||