|
महाजन का एक और ऑपरेशन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शनिवार को भाजपा नेता प्रमोद महाजन का एक और ऑपरेशन किया गया है. यह उनका तीसरा ऑपरेशन है. पहला ऑपरेशन तब किया गया था जब उन्हें 22 अप्रैल को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया था. इस बीच हिंदूजा अस्पताल में वे जीवन रक्षक मशीनों और दवाओं पर निर्भर हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल की सुबह उनके भाई प्रवीण महाजन ने कथित तौर पर उन्हें गोली मार दी थी और तभी से वे अस्पताल में भर्ती हैं. गोलियाँ अभी भी उनके शरीर के भीतर हैं और उनका लीवर अभी भी काम नहीं कर रहा है. हिंदूजा अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक़ शनिवार को लगभग दो घंटे चले ऑपरेशन में प्रमोद महाजन के पेट की सफ़ाई की गई है और एक नली लगा दी गई है. जब से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है तब से अब तक उनके ब्लडप्रेशर को नियंत्रित करने के लिए दवाओं की मात्रा कम की गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें पुलिस ने परिवारजनों के बयान लिए27 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस महाजन की स्थिति में कोई सुधार नहीं25 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस महाजन की स्थिति अब भी चिंताजनक24 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस महाजन का एक और ऑपरेशन23 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस प्रवीण महाजन 29 तक पुलिस हिरासत में23 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस प्रमोद महाजन को भाई ने गोली मारी22 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस हाईप्रोफ़ाइल नेता रहे हैं प्रमोद महाजन22 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||