BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 27 अप्रैल, 2006 को 20:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पुलिस ने परिवारजनों के बयान लिए
प्रमोद महाजन
प्रमोद महाजन को जीवनरक्षक उपकरणों पर रखा गया है
मुंबई पुलिस ने गुरुवार को भाजपा के नेता प्रमोद महाजन के परिवारजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं.

उधर प्रमोद महाजन की हालत 'नाज़ुक लेकिन स्थिर' बनी हुई है लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि उनका ब्लड प्रेशर स्थिर रखने के लिए अब दवाओं की मात्रा कम कर दी गई है.

56 वर्षीय प्रमोद महाजन को 22 अप्रैल को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसी सुबह उनके छोटे भाई प्रवीण महाजन ने उन्हें कथित तौर पर गोली मार दी थी.

पूछताछ

यह मामला मुंबई के वरली पुलिस थाने में दर्ज किया गया है.

वरली पुलिस थाने के अधिकारियों ने गुरुवार को वारदात के बारे में प्रमोद महाजन के परिवारजनों के बयान लिए हैं.

अधिकारियों के अनुसार प्रमोद महाजन की पत्नी रेखा, उनके बेटे राहुल और उनके बहनोई गोपीनाथ मुंडे के बयान दर्ज किए गए हैं.

पुलिस का कहना है कि रेखा और राहुल उस समय घर पर ही थे जब प्रमोद महाजन को गोली मारी गई.

भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे, जो महाजन के पड़ोसी भी हैं, तुरंत घटनास्थल पर पहुँच गए थे और उन्होंने ही प्रमोद महाजन को अस्पताल पहुँचाया.

हालत नाज़ुक

उधर हिंदूजा अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि प्रमोद महाजन की हालत अब भी 'नाज़ुक लेकिन स्थिर' बनी हुई है.

डॉ अनुपम वर्मा ने बताया कि प्रमोद महाजन को अभी भी वेंटिलेटर पर रखा गया है और उनकी हालत में कोई उल्लेखनीय सुधार नहीं आया है.

उन्होंने बताया कि सोमवार की तुलना में एक ही उल्लेखनीय प्रगति हुई है कि ब्लड प्रेशर बनाए रखने के लिए दवा पर निर्भरता काफ़ी कम हो गई है.

उल्लेखनीय है कि गोलियाँ लगने से महाजन के लीवर को गंभीर रुप से नुक़सान हुआ है.

उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए अभी भी उनके शरीर से गोलियाँ नहीं निकाली जा सकी हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
महाजन की स्थिति में कोई सुधार नहीं
25 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
महाजन की स्थिति अब भी चिंताजनक
24 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
महाजन का एक और ऑपरेशन
23 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
प्रवीण महाजन 29 तक पुलिस हिरासत में
23 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
महाजन की हालत अभी भी गंभीर
23 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
प्रमोद महाजन को भाई ने गोली मारी
22 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>