|
महाजन की स्थिति अब भी चिंताजनक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भाजपा नेता प्रमोद महाजन की हालत नाजुक बनी हुई है. हालांकि उनके लिवर से खून का रिसाव बंद हो गया है. हिंदुजा अस्पताल की ओर से सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि प्रमोद महाजन अब भी जीवन रक्षक उपकरणों पर हैं. लेकिन सकारात्मक बात है कि उनके लिवर से खून का रिसाव बंद हो गया है. दूसरी ओर प्रमोद महाजन के परिवार ने ऑस्ट्रेलिया से डॉक्टर स्टेवन डीन को बुलाया है. मुंबई पहुँचते ही वो प्रमोद महाजन को देखने हिंदुजा अस्पताल गए. इसके पहले ब्रिटेन के लिवर विशेषज्ञ डॉक्टर मोहम्मद रेला ने उनकी जाँच की. प्रमोद महाजन का एक और छोटा सा ऑपरेशन रविवार को किया गया था. हिंदुजा अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि उनके शरीर में अतिरिक्त द्रव्य को निकालने के लिए यह ऑपरेशन करना ज़रुरी था. शनिवार की सुबह प्रमोद महाजन को उनके अपने ही भाई ने गोली मार दी थी जिसके बाद से वो गंभीर हालत में अस्पताल में हैं. पुलिस का कहना है कि उनके भाई प्रवीण महाजन ने ही गोली चलाई थीं और उन्होंने आत्मसमर्पण करने के बाद इसे स्वीकार भी कर लिया है. भाजपा के लगभग सभी वरिष्ठ नेताओं ने मुंबई पहुँचकर प्रमोद महाजन की तबियत के बारे में जानकारी ली है और देश के प्रमुख नेताओं ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें महाजन का एक और ऑपरेशन23 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस प्रवीण महाजन 29 तक पुलिस हिरासत में23 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस महाजन की हालत अभी भी गंभीर23 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस प्रमोद महाजन को भाई ने गोली मारी22 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस हाईप्रोफ़ाइल नेता रहे हैं प्रमोद महाजन22 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस महाजन पर हुए हमले पर दुख22 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||