BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'महाजन का निधन राष्ट्रीय क्षति'
प्रमोद महाजन
प्रमोद महाजन 56 वर्ष के थे
भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रमोद महाजन के निधन पर पक्ष-विपक्ष के कई वरिष्ठ नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी महाजन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा है कि काल के क्रूर हाथों ने समय से पहले ही उन्हें छीन लिया.

वाजपेयी ने कहा, "पूरी तरह से सिद्ध होने से पहले ही काल क्रूर ने उनको हमसे छीन लिया. प्रमोद जी के निधन से देश ने अपनी तरुणाई का एक प्रबल प्रवक्ता, ज्वलंत प्रतिनिधि और कुशल संगठनकर्ता खो दिया है."

उन्होंने कहा कि प्रमोद महाजन की प्रतिभा, उनका परिश्रम और लगन, सबको साथ लेकर चलने की उनकी कुशलता केवल पार्टी के काम नहीं आती थी बल्कि देश के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती थी.

क्षति

वाजपेयी ने कहा, "उन्होंने अपने लिए स्थान बनाया और जो हमारे विरोधी भी थे, उनका भी विश्वास प्राप्त करने में उन्होंने सफलता दिखाई. वे विभिन्न पदों पर रहे, संगठनात्मक ज़िम्मेदारियों का ठीक तरह से निर्वहन किया."

 पूरी तरह से सिद्ध होने से पहले ही काल क्रूर ने उनको हमसे छीन लिया. प्रमोद जी के निधन से देश ने अपनी तरुणाई का एक प्रबल प्रवक्ता, ज्वलंत प्रतिनिधि और कुशल संगठनकर्ता खो दिया है
अटल बिहारी वाजपेयी

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने इसे देश की राजनीति के लिए क्षति बताया है. उन्होंने कहा, "वह एक विपक्षी पार्टी के नेता ज़रूर थे पर उनके जैसे युवा नेता का जाना उनकी पार्टी के लिए ही नहीं, पूरे देश के लिए एक क्षति है."

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि महाजन का निधन पार्टी के लिए बड़ी क्षति है. उन्होंने कहा कि प्रमोद महाजन पार्टी के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण थे.

पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता यशवंत सिंह ने कहा कि महाजन जैसे ऊर्जावान नेता कम ही पैदा होते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
पुलिस ने परिवारजनों के बयान लिए
27 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
प्रवीण महाजन 29 तक पुलिस हिरासत में
23 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
अब्दुल ग़नी खाँ चौधरी का निधन
14 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल का निधन
28 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
ऊर्जा मंत्री पी एम सईद का निधन
18 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>