|
पूर्व राष्ट्रपति नारायणन पंचतत्व में विलीन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्व राष्ट्रपति नारायणन का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है. उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई. यमुना के तट पर गुरूवार को प्रार्थना के सुरों के बीच उन्हें अग्नि को समर्पित किया गया. इससे पहले राष्ट्रीय ध्वज में लिपटे नारायणन के पार्थिव शरीर पर मंत्रियों, राजनयिकों और राजनीतिक नेताओं ने पुष्प अर्पित किए. राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी उन्हें श्रंद्धाजलि अर्पित की. नारायणन के सम्मान में पूरे देश में 10 दिन का शोक घोषित किया गया है. पूर्व राष्ट्रपति केआर नारायणन का बुधवार को दिल्ली में निधन हो गया था. वे 85 वर्ष के थे. वे दिल्ली के एक सैनिक अस्पताल में भर्ती थे, उन्हें साँस लेने में पिछले कई दिनों से तकलीफ़ हो रही थी. पहले दलित राष्ट्रपति नारायणन सन् 1997 से 2002 तक भारत के राष्ट्रपति रहे. वो पहले राष्ट्रपति हैं जो दलित समुदाय से थे. उनका कांग्रेस पार्टी से क़रीबी रिश्ता रहा. भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने उन्हें विदेश सेवा में नियुक्त किया था. केआर नारायणन का जन्म 27 अक्टूबर 1920 को हुआ था. उन्होंने केरल के त्रावणकोर विश्वविद्यालय से अंग्रेज़ी साहित्य में एमए किया था. उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ़ इकॉनामिक्स में भी पढ़ाई की और वो पत्रकार भी रहे. उन्होंने हिंदू अख़बार के चेन्नई और टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुंबई संस्करण में काम किया. वे केएम मुंशी की पत्रिका सोशल वेल्फेयर के लंदन संवाददाता भी रहे और 1949 में भारतीय विदेश सेवा में आ गए. विदेश सेवा से अवकाशग्रहण करने के बाद नारायणन दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति रहे. नारायणन केरल के ओट्टपलम संसदीय क्षेत्र से लगातार तीन लोकसभा चुनावों में विजयी रहे थे. इस दौरान वो केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी रहे. अगस्त 1992 में वे उपराष्ट्रपति चुने गए और 1997 में राष्ट्रपति बने. | इससे जुड़ी ख़बरें पूर्व राष्ट्रपति नारायणन का निधन09 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस नारायणन ने सहिष्णुता याद दिलाई25 जुलाई, 2002 | पहला पन्ना तस्वीरों में: अब तक के राष्ट्रपति 25 जुलाई, 2002 | पहला पन्ना 'शर्मिंदा और असहाय' नारायणन14 अगस्त, 2002 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||