|
ऊर्जा मंत्री पी एम सईद का निधन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के ऊर्जा मंत्री पी एम सईद का निधन हो गया है. 65 वर्षीय पी एम सईद इलाज के लिए दक्षिण कोरिया गए थे जहाँ उन्होंने अंतिम साँस ली. पी एम सईद को यकृत की बीमारी थी और उनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई. वरिष्ठ सांसद पी एम सईद लक्षद्वीप की सुरक्षित लोकसभा सीट से 10 बार जीतकर लोकसभा पहुँचे थे जो एक कीर्तिमान है. लेकिन पिछले वर्ष वे लोकसभा चुनाव हार गए थे. लेकिन इसके बावजूद मनमोहन सिंह ने अपनी मंत्रिपरिषद में उनको स्थान दिया. वे फ़िलहाल संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा के सदस्य थे. मनमोहन सिंह सरकार में पी एम सईद, शिवराज पाटिल के अतिरिक्त दूसरे ऐसे मंत्री थे जिनको लोकसभा चुनाव में हारने के बावजूद मंत्री बनाया गया था. भारत में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार में पी एम सईद ऐसे दूसरे मंत्री हैं जिनका पद पर रहते हुए निधन हो गया है. इस वर्ष मई में केंद्रीय खेल मंत्री सुनील दत्त का देहांत हो गया था. परिचय पी एम सईद का जन्म 10 मई 1941 को हुआ था. उन्होंने कर्नाटक में मैंगलोर के गवर्नमेंट आर्ट कॉलेज से बी.कॉम. और मुंबई के सिद्धार्थ कॉलेज ऑफ़ लॉ से क़ानून की पढ़ाई की. वे 1967 में केवल 26 वर्ष की आयु में पहली बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए. पहली बार उन्होंने स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर जीत पाई थी. इसके बाद से वे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ते रहे. 1999 में वे लोकसभा के लिए 10वीं बार चुनकर आए. 13वीं लोकसभा में पी एम सईद सदन के उपाध्यक्ष बनाए गए थे. मगर 2004 के चुनाव में उन्हें हार का मुँह देखना पड़ा. | इससे जुड़ी ख़बरें सुनील दत्त ने दुनिया को अलविदा कहा25 मई, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||