|
प्रमोद महाजन की स्थिति बेहद नाजुक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी के नेता और महासचिव प्रमोद महाजन की हालत बेहद नाजुक है. उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा है कि वे उनके लिए जितना कर सकते थे, उन्होंने उतना किया है. लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं है. मुंबई के हिंदुजा अस्पताल के डॉक्टरों ने प्रमोद महाजन के परिवारजनों से कहा है कि वे उनके साथ कुछ समय बिताएँ. पिछले महीने की 22 तारीख़ को प्रमोद महाजन के छोटे भाई प्रवीण महाजन ने कथित रूप में उन्हें गोली मार दी थी. जिसके बाद से ही प्रमोद महाजन हिंदुजा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. बुधवार को बीजेपी नेता प्रमोद महाजन का रक्तचाप एकाएक गिरने लगा. डॉक्टरों ने रक्तचाप के स्तर को बनाए रखने की भरपूर कोशिश की लेकिन उन्हें सकारात्मक नतीजा नहीं मिल पा रहा है. कोशिश इसके बाद ही डॉक्टरों ने प्रमोद महाजन के परिवार वालों को अस्पताल बुलाने का फ़ैसला किया. अभी भी डॉक्टर प्रमोद महाजन की स्थिति पर लगातार नज़र रखे हुए हैं. प्रमोद महाजन अभी भी जीवन रक्षक उपकरण पर हैं. डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर और डायलिसिस पर रखा है. साथ ही रक्तचाप ठीक रखने के लिए दवाएँ भी दी जा रही हैं. प्रमोद महाजने की बिगड़ती हालत की ख़बर लगते ही कई वरिष्ठ नेता हिंदुजा अस्पताल पहुँचने लगे हैं. शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे और उद्धव ठाकरे भी अस्पताल पहुँचे. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी अपनी भारत यात्रा छोड़कर मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं. जबकि सुषमा स्वराज हिंदुजा अस्पताल में ही हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान महाजन की स्थिति और ख़राब हुई है लेकिन डॉक्टर हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. हिंदुजा अस्पताल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. बीजेपी के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें महाजन का एक और ऑपरेशन29 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस पुलिस ने परिवारजनों के बयान लिए27 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस महाजन की स्थिति में कोई सुधार नहीं25 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस महाजन की स्थिति अब भी चिंताजनक24 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस महाजन का एक और ऑपरेशन23 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस प्रवीण महाजन 29 तक पुलिस हिरासत में23 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस प्रमोद महाजन को भाई ने गोली मारी22 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||