BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सुप्रीम कोर्ट ने पुनर्वास के मुद्दे पर चेताया
सुप्रीम कोर्ट
पहले न्यायालय ने निर्माण के साथ उचित पुनर्वास की भी बात कही थी
भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने चेतावनी दी है कि यदि सरदार सरोवर बांध से विस्थापित होने वाले लोगों के राहत और पुनर्वास के पर्याप्त कदम नहीं उठाए जाते तो आगे होने वाला निर्माण के काम पर रोक लगा दी जाएगी.

सरदार सरोवर मामले पर सर्वोच्च न्यायालय में चली सुनवाई के दौरान न्यायालय ने मध्यप्रदेश सरकार से पिछले न्यायिक आदेशों के अनुसार विस्थापितों के पुनर्वास के लिए पर्याप्त कदम उठाने को कहा. इस मामले में अगली सुनवाई एक मई को होगी.


विस्थापित लोगों के लिए काम कर रही संस्था नर्मदा बचाओ आंदोलन ने याचिका दायर कर मांग की थी कि बांध की ऊंचाई 110 मीटर से बढ़ाकर 122 मीटर न की जाए.

जहाँ नर्मदा बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ता इस मुद्दे पर भूख हड़ताल कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने कुछ समर्थकों के साथ कुछ घंटे के लिए भूख हड़ताल पर बैठे.

न्यायालय ने ये भी कहा कि केंद्र सरकार दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाने के लिए यदि कोई कदम उठाना चाहिए तो उसे इसकी स्वतंत्रता है.

इस परियोजना से जहाँ गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्रों को पानी मिलना है वहीं महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्यप्रदेश राज्यों को भी इस परियोजना से फ़ायदा होगा.

सरदार सरोवर
सरदार सरोवर से विस्थापित कुछ लोग भूख हड़ताल पर बैठे

इससे पहले न्यायालय ने सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा था कि नर्मदा नदी पर बन रहे बाँध का काम जारी रखना चाहिए और साथ ही पुनर्वास का काम प्रभावी तरीक़े से होता रहना चाहिए.

न्यायालय ने यह भी कहा था कि इस मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

सरकार निर्माण के पक्ष में

मामले पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए बांध का कार्य जारी रखने और पुनर्वास के लिए समिति का गठन करने की प्रतिबद्धता जताई.

कोर्ट ने सरकारी पक्ष सुनने के बाद कहा कि इस मामले में संतुलन बनाना ज़रुरी है क्योंकि विस्थापितों की संख्या बहुत अधिक है.

मुख्य न्यायाधीश वाई के सब्बरवाल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, "ज़रुरत इस बात की है कि इस मुद्दे को भावनात्मक रुप से न देखा जाए बल्कि सौहार्द्रपूर्ण माहौल में बातचीत से रास्ता निकाला जाए."

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अदालत के 2000 में दिए गए फ़ैसले के अनुरुप ही पुनर्वास किया जाए.

पीठ का कहना था कि विस्थापन और पुनर्वास जटिल मुद्दा है जिस पर सभी को खुश नहीं किया जा सकता लेकिन पुनर्वास ठीक से होना चाहिए.

अतिरिक्त सालीसिटर जनरल गोपाल सुब्रहमण्यम का कहना था कि ज़रुरत इस पूरे मसले का समाधान खोजने की है न कि समस्या को और जटिल करने की.

दूसरी तरफ नर्मदा बचाओ आंदोलन का पक्ष रखने वाले एडवोकेट शांति भूषण ने कहा कि पुनर्वास का काम इलाक़ों के डूबने से 12 महीने पहले हो जाना चाहिए था.

अरुंधती राय ज़िम्मेदारी सरकार की
अरुंधती कहती हैं सरकार नर्मदा परियोजना से प्रभावित लोगों की मदद करे.
आमिर ख़ानआमिर भी पक्ष में उतरे
आमिर ख़ान आंदोलनों को समर्थन देने जंतर-मंतर पहुँचे
नर्मदाबाँध पर बैठक बेनतीजा
नर्मदा नदी पर बने बाँध की ऊंचाई की समीक्षा के लिए हुई बैठक बेनतीजा निकली.
इससे जुड़ी ख़बरें
आमिर ख़ान ने समर्थन जताया
14 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
सरकार नर्मदा बाँध की समीक्षा करेगी
13 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
मेधा पाटकर की हालत और बिगड़ी
05 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
मेधा पाटकर को अस्पताल ले जाया गया
05 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
मेधा पाटकर की तबीयत बिगड़ी
04 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
नर्मदा बचाओ आंदोलन के बीस बरस
24 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>