BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 23 दिसंबर, 2005 को 09:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रिश्वत मामले से जुड़े सांसद बर्ख़ास्त
छत्रपाल सिंह लोधा, ऑपरेशन दुर्योधन की तस्वीर
टीवी चैनल ने दिखाया है कि संसद में सवाल पूछने के लिए सांसदों ने पैसे लिए
संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले से जुड़े 10 लोक सभा सांसद और एक राज्यसभा सांसद को दोनों सदनों ने बर्ख़ास्त कर दिया है.

इस पर लोक सभा में हुए मतदान का लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में भाजपा ने वॉकआउट किया.

भाजपा की इस मामले में अपनाई गई प्रक्रिया को लेकर आपत्ति थी. उसकी माँग थी कि इस मामले को विशेषाधिकार समिति को सौंप दिया जाए.

बर्ख़ास्त सांसदों में भाजपा के छह, बीएसपी के तीन और कांग्रेस और आरजेडी का एक-एक सांसद शामिल है.

सबसे पहले राज्यसभा ने चर्चा के बाद छत्रपाल सिंह लोधा को बर्ख़ास्त करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया.

बर्खास्त सांसद
भाजपा
अन्ना पाटिल
वाईजी महाजन
सुरेश चंदेल
प्रदीप गाँधी
चंद्रपाल
छत्रपाल सिंह
बीएसपी
नरेंद्र कुशवाहा
लालचंद्र
राजाराम पाल
कांग्रेस
राम सेवक
आरजेडी
मनोज कुमार

दूसरी ओर सांसदों को निष्कासन के प्रस्ताव पर लोक सभा में लंबी बहस चली.

बाद में इस पर हुए मतदान का भाजपा ने वॉकआउट किया और उनकी अनुपस्थिति में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया.

लोक सभा में यह प्रस्ताव सदन के नेता प्रणव मुखर्जी ने पेश किया. भाजपा ने इस प्रस्ताव पर आपत्ति जताई और कहा कि इसके लिए उचित प्रक्रिया नहीं अपनाई गई है.

सदन के नेता प्रणव मुखर्जी ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि हम सभी मानते हैं कि घूस लेने के मामले में कुछ किया जाए.

उनका कहना था कि भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और पूरा देश इस मामले पर नज़रें गडाए हुए है.

प्रणव मुखर्जी ने कहा कि हर निर्णय अदालत में नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि हमें अन्य बातों से ऊपर उठकर सदन की गरिमा को ध्यान में रखते हुए फ़ैसला लेना चाहिए.

भाजपा की आपत्ति

विपक्षी पार्टी भाजपा के विजय कुमार मल्होत्रा ने प्रस्ताव में संशोधन पेश किया और इस पर आपत्ति जताते हुए इसे विशेषाधिकार समिति को भेजने का प्रस्ताव रखा.

विजय कुमार मल्होत्रा का कहना था, " सांसदों को अपनी बात कहने का और मौक़ा दिया जाना चाहिए और यदि वो वकील के माध्यम से अपनी बात रखना चाहें तो उसका भी अवसर मिलना चाहिए."

सीपीएम नेता वासुदेव आचार्य ने प्रस्ताव का समर्थन किया. उनका कहना था कि हम सब की पहली प्रतिक्रिया थी कि तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए लेकिन आज उस रुख़ में परिवर्तन क्यों हो रहा है.

समाजवादी पार्टी के सांसद मोहन सिंह ने हालांकि प्रस्ताव का समर्थन किया लेकिन साथ ही चेतावनी भी दी कि इस फ़ैसले के गंभीर परिणाम होंगे. मोहन सिंह का कहना था कि इसका असर राज्यों में भी पड़ेगा.

निष्कासन की सिफ़ारिश

निष्कासन की जाँच कर रही पवन बंसल समिति ने मामले से जुड़े बताए जाने वाले 10 लोकसभा सदस्यों को सदन से निष्कासित करने की सिफ़ारिश की थी.

भाजपा सांसद
कई सांसदों पर पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप लगा है

उल्लेखनीय है कि एक टेलीविज़न चैनल ने एक वीडियो टेप का प्रसारण किया था जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों को संसद में प्रश्न पूछने के लिए घूस लेते दिखाया गया था.

टीवी चैनल 'आजतक' ने मीडिया कंपनी 'कोबरा पोस्ट' के साथ मिलकर यह ख़ुफ़िया रिकॉर्डिंग की थी.

इसे चैनल ने 'ऑपरेशन दुर्योधन' का नाम दिया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
सांसदों के निष्कासन की सिफ़ारिश
22 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
लोकसभा के सांसदों ने जवाब सौंपे
14 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
भाजपा सांसद राज्यसभा से निलंबित
13 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
भाजपा के छह सांसद निलंबित
12 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
जाँच के लिए लोकसभा की समिति
12 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सवाल पूछने के लिए सांसदों ने घूस ली?
12 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
किसने कितने रुपए की घूस ली
12 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>