BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 09 मार्च, 2008 को 19:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गोवाः पर्यटक हत्या मामले में गिरफ़्तारी
स्कारलेट कीलिंग
गोवा में ब्रितानी लड़की स्कारलेट की हत्या की गई थी
भारत में गोवा के तट पर मृत पाई गई ब्रितानी लड़की स्कारलेट कीलिंग की दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के साथ ही पुलिस को अब हत्या का मामला पुख़्ता होता नज़र आने लगा है.

दूसरी पोस्मॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक स्कारलेट की हत्या की गई थी और यह जानकारी आने के कुछ देर बाद ही रविवार को पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस इस 28 वर्षीय व्यक्ति, सैमसन डिसूज़ा को सोमवार को अदालत में पेश करेगी और अदालत से उसे पुलिस हिरासत पर भेजने का अनुरोध करेगी ताकि संदिग्ध व्यक्ति से और पूछताछ की जा सके.

पुलिस ने इस मामले में हत्या की एक प्राथमिकी दर्ज करके जाँच का काम शुरू कर दिया है.

भारत के गोवा में आई हुई स्कारलेट का शव 18 फ़रवरी को गोवा के अंजुना समुद्र तट पर अर्धनग्न हालत में मिला था.

शुरुआती जाँच और पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने इस मामले में कहा था कि स्कारलेट की मौत ज़्यादा नशे की हालत में समुद्र में डूब जाने के कारण हुई.

पुलिस की भूमिका

पर स्कारलेट की माँ पुलिस के इस तर्क से सहमत नहीं थीं. उन्होंने पुलिस की रिपोर्ट को नाकाफ़ी बताया, अपनी लड़की की हत्या की आशंका जाहिर की.

स्कारलेट का दोबारा पोस्टमार्टम होने के बाद जब रविवार को यह नई बात सामने आई कि स्कारलेट की हत्या की गई थी, उसके बाद गोवा की पुलिस नए सिरे से जाँच-पड़ताल में जुट गई है.

पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए चार लोगों को हिरासत में भी लिया. दूसरी बार पोस्टमॉर्टम के दौरान डॉक्टरों को स्कारलेट के जिस्म पर तकरीबन 50 चोट और खरोंच के निशान मिले.

ताज़ा जांच के बाद ऐसा माना जा रहा है कि हत्या के पहले स्कारलेट के साथ बलात्कार भी किया गया था.

ब्रिटेन के डेवोन की 15 साल की स्कारलेट अपनी मां और चार भाई-बहनों के साथ पिछले साल नवंबर में छह महीनों के लिए गोवा घूमने आई थी.

ब्रिटेन के उच्चायोग के मुताबिक पिछले एक साल में गोवा में संदिग्ध हालत में चार ब्रितानी नागरिकों की मौत हो चुकी है.

बहुत सी महिलाएँ बलात्कार की घटनाओं की रिपोर्ट ही नहीं करती हैंमहिलाएँ करेंगी सुनवाई
भारत में बलात्कार के मुक़दमों की सुनवाई सिर्फ़ महिला जज करेंगी...
विरोध प्रदर्शनबलात्कार विधेयक
पाकिस्तान में बलात्कार संबंधी क़ानून में संशोधन को अहम मंज़ूरी मिली.
पुरुषों की परेडपुरुषों के कपड़े उतरवाए
अजमेर में बलात्कार करने वाले का पता लगाने के लिए एक अनोखा फ़ैसला...
इससे जुड़ी ख़बरें
'ब्रितानी लड़की की हत्या हुई थी'
09 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
ब्रितानी महिला से बलात्कार का आरोप
09 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
ब्रितानी पुलिस के हवाले हुए कोहली
28 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
पूर्व पुलिस महानिदेशक समर्पण
10 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>