BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 10 मार्च, 2008 को 10:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
स्कारलेट मामला: सीबीआई जाँच की माँग
स्कारलेट कीलिंग
दोबारा हुए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में पता लगा कि स्कारलेट की हत्या की गई थी
गोवा में समुद्र तट पर मृत पाई गई ब्रितानी लड़की स्कारलेट कीलिंग के परिवार ने इस मामले की सीबीआई जाँच की माँग की है.

पुलिस पर आरोप लगाते हुए परिवार के वकील विक्रम वर्मा ने कहा, "स्कारलेट की माँ को पुलिस की जाँच में कोई विश्वास नहीं है."

स्कारलेट की माँ फ़िओना मैक्योन ने इस मामले में की जा रही जाँच के तरीक़े पर नाख़ुशी ज़ाहिर की है.

विक्रम वर्मा ने कहा, "हमें पुलिस की जाँच पर भरोसा नहीं है. इस मामले में जाँच के लिए या तो केंद्र से किसी को आना पड़ेगा या यह मामला सीबीआई को सौंप दिया जाए."

वकील का आरोप है कि पुलिस इस मामले को रफ़ादफ़ा करना चाहती है.

भारत घूमने गोवा आई हुई स्कारलेट का शव 18 फ़रवरी को गोवा के अंजुना समुद्र तट पर अर्धनग्न हालत में मिला था.

रिपोर्ट नाकाफ़ी

शुरुआती जाँच और पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने इस मामले में कहा था कि स्कारलेट की मौत ज़्यादा नशे की हालत में समुद्र में डूब जाने के कारण हुई.

 डिसूज़ा के ख़िलाफ़ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया गया है. इसमें सहमति या असहमति कोई मायने नहीं रखती क्योंकि भारतीय कानून नाबालिग लड़की के साथ सहवास को बलात्कार ही मानता है
गोवा के पुलिस महानिरीक्षक किशन कुमार

पर स्कारलेट की माँ पुलिस के इस तर्क से सहमत नहीं थीं. उन्होंने पुलिस की रिपोर्ट को नाकाफ़ी बताया, अपनी लड़की की हत्या की आशंका जाहिर की.

दोबारा हुए स्कारलेट के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में नई बात सामने आई कि स्कारलेट की हत्या की गई थी. इसके बाद ही पुलिस हरकत में आई और नए सिरे से जाँच पड़ताल शुरू की.

पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हवालात में रखा है और एक स्थानीय व्यक्ति सैमसंग डिसूज़ा को गिरफ़्तार किया है.

बताया जाता है कि डिसूज़ा को हत्या से कुछ घंटे पहले नाबालिग स्कारलेट के साथ देखा गया था.

राज्य के पुलिस महानिरीक्षक किशन कुमार ने कहा, "डिसूज़ा के ख़िलाफ़ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया गया है. इसमें सहमति या असहमति कोई मायने नहीं रखती क्योंकि भारतीय कानून नाबालिग लड़की के साथ सहवास को बलात्कार ही मानता है."

इससे जुड़ी ख़बरें
'ब्रितानी लड़की की हत्या हुई थी'
09 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
ब्रितानी महिला से बलात्कार का आरोप
09 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
हाना फ़ोस्टर की याद में स्कूल
20 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
विदेश से आई युवती के साथ बलात्कार
31 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>