BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 20 सितंबर, 2007 को 14:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हाना फ़ोस्टर की याद में स्कूल
हाना फ़ोस्टर
आरोप है कि हाना फ़ोस्टर के साथ बलात्कार करके उसकी हत्या कर दी गई थी
ब्रिटेन की उस किशोरी हाना फ़ोस्टर के नाम पर भारत के दार्जिलिंग में एक स्कूल शुरू किया गया है जिसके साथ बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी.

हाना फ़ोस्टर के साथ बलात्कार और हत्या का आरोप ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय मूल के एक व्यक्ति मनिंदरपाल सिंह कोहली पर लगे थे और जेसन लेप्चा नामक जिस व्यक्ति ने पुलिस को कोहली तक पहुँचने का सुराग़ दिया था, यह स्कूल उसी व्यक्ति ने शुरू किया है.

कोहली ब्रिटेन में पुलिस से बचने के लिए भारत भाग गया था और कई महीने तक उसकी तलाश की गई थी. लेप्चा ने पुलिस को कोहली तक पहुँचने का सुराग़ दिया था जिसके बदले में उन्हें तीन लाख 67 हज़ार रुपए का इनाम दिया गया था.

जेसन लेप्चा ने उसी राशि से दार्जिलिंग के निकट इंगलिश मीडियम का यह स्कूल खोला है और उनका कहना है कि वह हाना फ़ोस्टर की यादों से काफ़ी उत्साहित हैं और इसीलिए इनाम की राशि से उन्होंने हाना के नाम पर यह स्कूल खोला है.

जेसन लेप्चा का कहना है, "उसका मासूम चेहरा मेरी यादों में घूमता रहता था. भला कोई हाना जैसी मासूम लड़की को नुक़सान कैसे पहुँचा सकता है, उसकी हत्या तो अकल्पनीय बात है."

जेसन लेप्चा से जब हाना के बारे में बात की जाती है तो वह भावुक हो उठते हैं.

लेप्चा कहते हैं, "मैं बेहद ख़ुश हूँ कि मैंने उस धन का इस्तेमाल एक अच्छे काम के लिए किया है."

स्कूल का नाम रखा गया है - हाना मेमोरियल एकेडमी जिसे लेप्चा के दादा की ज़मीन पर बनाया गया है. यह क्षेत्र दार्जिलिंग से क़रीब 30 किलोमीटर दूर है.

इस स्कूल में चौथी कक्षा तक शिक्षा मुफ़्त रखी गई है लेकिन लेप्चा की योजना है कि अगर उन्हें कुछ वित्तीय सहायता मिलती है तो वह कक्षा आठ तक की शिक्षा मुफ़्त कर देंगे.

इस स्कूल को खोलने में दो ब्रितानियों - क्रिश्चियन और रोजर्स ने लेप्चा की मदद की है और छात्रों को किताबें और यूनिफ़ॉर्म मुहैया कराई है.

लेकिन लेप्चा को इस स्कूल को चलाने के लिए और धन की ज़रूरत है क्योंकि शिक्षकों के वेतन वग़ैरा भी देना होता है. इस स्कूल में ख़ासतौर से दार्जिलिंग के चाय बागानों में काम करने वाले मज़दूरों के बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं.

लेप्चा का कहना है, "ये मज़दूर इंगलिश मीडियम की शिक्षा का ख़र्च नहीं उठा सकते इसलिए यह स्कूल उनकी बड़ी मदद करेगा."

हाना फ़ोस्टर

मार्च 2003 में 17 वर्षीय हाना फ़ोस्टर के साथ साउथैम्पटन में बलात्कार और हत्या का आरोप मनिंदरपाल सिंह कोहली पर लगाया गया था जो उस समय ब्रिटेन में ट्रक चालक था.

मनिंदरपाल सिंह कोहली
कोहली पर हाना फ़ोस्टर की हत्या का आरोप है

उस घटना ने ब्रिटेन को हिलाकर रख दिया था और कोहली की बड़े पैमाने पर तलाश शुरू की गई थी. कोहली भारत भाग गया था और एक स्थानीय लड़की के साथ विवाह करके एक नक़ली नाम और पहचान के साथ दार्जिलिंग के निकट कलिम्पोंग इलाक़े में रहने लगा था.

हाना फ़ोस्टर के माता-पिता ड्रेवर और हिलैरी फ़ोस्टर ने भारत जाकर मीडिया के ज़रिए आम अपील की थी कि लोग कोहली को पकड़ने में मदद करें.

हाना फ़ोस्टर की तस्वीरें भी भारतीय अख़बारों में प्रकाशित की गई थीं और कोहली के सिर पर पचास लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था.

जब जेसन लेप्चा ने मनिंदरपाल सिंह की पहचान कर ली और दार्जिलिंग पुलिस को उसके बारे में सूचना दी तो उसे इनाम के रूप में तीन लाख 67 हज़ार रुपए दिए गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
मनिंदर कोहली पर आरोप तय किए गए
29 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना
ब्रितानी पुलिस के हवाले हुए कोहली
28 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
मनिंदर कोहली की याचिका ख़ारिज
27 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
कोहली का प्रत्यर्पण रोकने से इनकार
20 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
कोहली के प्रत्यर्पण का रास्ता साफ़
06 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
हैना का कथित हत्यारा गिरफ़्तार
14 जुलाई, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>