BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 29 जुलाई, 2007 को 05:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मनिंदर कोहली पर आरोप तय किए गए
मनिंदर पाल सिंह कोहली
जुलाई 2004 में मनिंदर पकड़े गए थे
ब्रिटेन की 17 वर्षीय हैना फ़ॉस्टर की हत्या के मामले में अभियुक्त मनिंदर पाल सिंह कोहली पर आरोप तय कर दिए गए हैं. उन पर हत्या, अपहरण और बलात्कार का आरोप लगाया गया है.

इसके अलावा उन पर न्याय में बाधा डालने का भी आरोप लगाया गया है.

उन्हें सोमवार को ब्रिटेन की एक अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा.

ग़ौरतलब है कि मनिंदर पाल कोहली को शनिवार को भारत से प्रत्यर्पित कर ब्रिटेन लाया गया है. हालांकि मनिंदर कोहली अपने आपको निर्दोष बताते आए हैं.

शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रत्यर्पण के ख़िलाफ़ मनिंदर सिंह कोहली की याचिका को ख़ारिज कर दिया और उसके बाद उन्हें ब्रितानी पुलिस के हवाले कर दिया गया था.

हत्या का मामला

मनिंदर सिंह कोहली सन् 2003 में हैना फ़ॉस्टर के साथ बलात्कार और फिर उनकी हत्या के मामले में प्रमुख अभियुक्त हैं.

हैना
मनिंदर पाल कोहली पर हैना की हत्या का आरोप है

हैना फ़ॉस्टर की हत्या के कुछ दिनों बाद ही मनिंदर सिंह कोहली ब्रिटेन से फ़रार हो गए थे.

जुलाई, 2004 में उन्हें भारत के पूर्वोत्तर इलाक़े से गिरफ़्तार किया गया था.

मनिंदर सिंह कोहली को पकड़वाने के लिए हैना फ़ॉस्टर के माता-पिता भारत पहुँचे थे और उन्होंने लोगों से अपील भी की थी. साथ ही सुराग देने पर इनाम देने की भी बात कही थी.

ब्रिटेन में ट्रक ड्राइवर के रूप में काम करने वाले मनिंदर सिंह कोहली ने पकड़े जाने के बाद कुछ टीवी चैनल के साथ बातचीत में यह मान लिया था कि उन्होंने हैना फ़ॉस्टर की हत्या की है.

लेकिन बाद में वे अपने बयान से मुकर गए. इस साल जून में एक भारतीय अदालत ने ब्रितानी पुलिस की जाँच में मिले फ़ॉरेंसिक और मेडिकल सबूतों के आधार पर उनके प्रत्यर्पण को मंज़ूरी दे दी थी.

भारत के सुप्रीम कोर्ट ने भी मनिंदर सिंह कोहली की प्रत्यर्पण के ख़िलाफ़ अपील को ठुकरा दिया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
ब्रितानी पुलिस के हवाले हुए कोहली
28 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
मनिंदर कोहली की याचिका ख़ारिज
27 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
कोहली का प्रत्यर्पण रोकने से इनकार
20 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
कोहली के प्रत्यर्पण का रास्ता साफ़
06 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
हैना का कथित हत्यारा गिरफ़्तार
14 जुलाई, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>