BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 31 मार्च, 2008 को 14:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ब्रिटेन लेकर जाएँगी स्कारलेट का शव
स्कारलेट
स्कारलेट अपने मित्र के साथ एक रिसॉर्ट में रह रही थी जबकि उसके परिवार के दूसरे लोग दूर दराज़ घूमते रहे
गोवा में समुद्र तट पर मृत पाई गई ब्रितानी किशोरी स्कारलेट कीलिंग की माँ उसके शव को लेकर इंग्लैंड वापस जाएंगी.

उनके वकील विक्रम वर्मा ने कहा, "दो दिन पहले स्कारलेट की माँ फ़ियोना मैक्कियोवन ने मुम्बई के एक अस्पताल में अपनी बेटी के शव की पहचान की."

भारत घूमने गोवा आई हुई स्कारलेट की पिछले महीने गोवा के अंजुना समुद्र तट पर बलात्कार करने के बाद हत्या कर दी गई थी.

फ़ियोना मैक्कियोवन ने कहा कि वह और न्यायिक जाँच करवाना चाहती है क्योंकि वह भारतीय जाँच प्रक्रिया से संतुष्ट नहीं है.

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारियों, नेताओं और नशीले पदार्थों के कारोबार से जुड़े लोगों की सांठगांठ के कारण स्कारलेट की मौत की जाँच ठीक से नहीं हो पा रही.

न्याय की माँग

पत्रकारों से बात करते हुए फ़ियोना मैक्कियोवन ने कहा कि वह दो बातों पर न्याय चाहती हैं, "एक तो मेरी बेटी का बलात्कार और हत्या और दूसरे यह कि पुलिस जिसने मामले को दबाना चाहा, उसे भी अपराधी की तरह माना जाए."

यह पूछने पर कि क्या वह अब भी भारत घूमना चाहेंगी, उन्होंने कहा कि उन्हें यह देश पसंद आया है और उनकी बेटी की मौत तो कहीं भी हो सकती थी.

 पुलिस अधिकारियों, नेताओं और दवा माफ़िया के आपसी संपर्क स्कारलेट की मौत की जाँच को नुकसान पहुँचा रहे हैं
स्कारलेट की माँ फ़िओना मैक्योन

उन्होंने कहा कि वे अपनी तसल्ली के लिए स्कारलेट के शव को ले जाकर ज़्यादा जाँच करवाना चाहती हैं.

उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि वे भारत वापस आएं ताकि यह मामला किनारे न कर दिया जाए.

उनके वकील विक्रम वर्मा ने कहा कि वापसी से पहले फ़ियोना मैक्कियोवन अपने आरोपों और सुरक्षा के दृष्टिगत अपनी रिहायश के स्थान बदलती रही हैं.

स्कारलेट अपने मित्र के साथ एक रिसॉर्ट में रह रही थी जबकि उसके परिवार के दूसरे लोग दूर दराज़ घूमते रहे.

मौत की जाँच

शुरू में पुलिस ने कहा था कि स्कारलेट की मौत दुर्घटनावश समुद्र में डूब जाने के कारण हुई.

लेकिन दोबारा हुए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में पता लगा कि स्कारलेट की हत्या की गई थी.

अर्धनग्न हालत में 18 फ़रवरी को गोवा के अंजुना समुद्र तट पर मिली इस इस किशोरी की मौत के मामले में दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया था.

मामले में 28 वर्षीय सैमसन डिसूज़ा पर हत्या और बलात्कार का आरोप था जबकि हत्या में संलग्न होने के शक में प्लेसिडो कार्वाल्हो से पूछताछ की गई.

पुलिस का आरोप है कि कार्वाल्हो ने जानबूझ कर बलात्कार से पहले स्कारलेट को नशीली दवाएं दी थीं.

स्कारलेट की माँ मैक्योन का कहना है कि वह स्कारलेट को नॉर्थ देवन में बिडफ़ोर्ड के पास अपनी धरती पर ही दफ़नाना चाहती हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
स्कारलेट की माँ से हुई पूछताछ
15 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
'स्कारलेट की मौत नशे और डूबने से'
13 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
गोवा पुलिस को गवाह की तलाश
12 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
स्कारलेट मामला: सीबीआई जाँच की माँग
10 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
'ब्रितानी लड़की की हत्या हुई थी'
09 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>