BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 15 मार्च, 2008 को 11:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
स्कारलेट की माँ से हुई पूछताछ
फ़ियोना मैक्कियोवन
फ़ियोना मैक्कियोवन से पुलिस ने पूछताछ की है
ब्रितानी लड़की स्कारलेट कीलिंग हत्याकांड मामले में भारत में पुलिस ने उसकी माँ फ़ियोना मैक्कियोवन से पूछताछ की है.

फ़ियोना मैक्कियोवन को गोवा पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया था.

पिछले महीने गोवा में स्कारलेट कीलिंग को नशीली पदार्थ देकर उसका बलात्कार किया गया था और बाद में उसे मृत पाया गया.

स्कारलेट की माँ 43 वर्षीय फ़ियोना मैक्कियोवन ने बीबीसी को बताया कि पुलिस ने बतौर गवाह उनका बयान लिया और उनसे हाल की घटनाओं के बारे में पूछा गया.

फ़ियोना ने कहा कि उनकी जाँच-पड़ताल नहीं हो रही है और उनके ख़िलाफ़ कोई मामला भी दर्ज नहीं किया गया है.

फ़ियोना ने साथ ही ये भी कहा कि पुलिस का सवाल-जवाब का तरीका आक्रमक तो नहीं था लेकिन उन्हें ऐसा लगा कि पूछताछ का मकसद उन्हें डराना था.

उनके वकील विक्रम वर्मा ने बताया, "फ़ियोना ने पुलिस को अपने परिवार के बारे में जानकारी दी और बताया कि वे लोग गोवा कैसे आए लेकिन बेटी को लेकर लापरवाही बरतने के लेकर पूछताछ नहीं हुई."

'परेशान नहीं किया'

 फ़ियोना ने पुलिस को अपने परिवार के बारे में जानकारी दी और बताया कि वे लोग गोवा कैसे आए लेकिन बेटी को लेकर लापरवाही बरतने के लेकर पूछताछ नहीं हुई
विक्रम वर्मा

पुलिस ने इस बात से इनकार किया है कि उसने किसी को परेशान किया है और कहा कि वो केवल चाहती है कि स्कारलेट की माँ जाँच में मदद करें.

स्कारलेट का शव 19 फ़रवरी को गोवा की एक बीच पर मिला था.

शुरुआत में पुलिस ने कहा था कि उसकी मौत डूबने से हुई लेकिन उसकी माँ लगातार ये कहती रहीं कि स्कारलेट को शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई.

स्कारलेट के शव के पोस्टमॉर्टम के बाद हत्या के मामले में जाँच पड़ताल शुरु की गई.

गोवा पुलिस अब मानती है कि स्कारलेट को शारीरिक रुप से प्रताड़ित किया गया और उसे मृत छोड़ दिया गया. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ़्तार भी किया है लेकिन उनके ख़िलाफ़ कोई आरोप दायर नहीं किए गए हैं.

गिरफ़्तार किए गए एक व्यक्ति सैमसन डसूज़ा ने पुलिस को बताया है कि जिस रात स्कारलेट की मौत हुई, वो उनके साथ था लेकिन जब वो वहाँ से गया तो स्कारलेट ज़िंदा थी.

स्कारलेट कीलिंग सीबीआई जाँच की माँग
स्कारलेट कीलिंग के परिवार ने इस मामले की सीबीआई जाँच की माँग की है
इससे जुड़ी ख़बरें
'स्कारलेट की मौत नशे और डूबने से'
13 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
गोवा पुलिस को गवाह की तलाश
12 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
स्कारलेट मामला: सीबीआई जाँच की माँग
10 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
'ब्रितानी लड़की की हत्या हुई थी'
09 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>