|
स्कारलेट मामले में आ सकता है नया मोड़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रितानी लड़की स्कारलेट कीलिंग की मौत के मामले में नया मोड़ आ सकता है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि नई पैथोलॉजी रिपोर्ट में कहा जा सकता है कि स्कारलेट की मौत पानी के अंदर दम घुटने से हुई. 19 फरवरी को स्कारलेट कीलिंग का शव गोवा के समुद्र तट पर अर्धनग्न हालत में मिला था. पहले ये संभावना जताई जा रही थी कि कीलिंग की मौत ज़्यादा ड्रग्स लेने की वजह से हुई. लेकिन गोवा मेडिकल कॉलेज की नई रिपोर्ट में इस संभावना को ख़ारिज किया जा सकता है कि स्कारलेट की मौत ज़्यादा ड्रग लेने के कारण हुई. संभावना है कि नई रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह पानी में दम घुटने के कारण बताई जा सकती है. रिपोर्ट में यह कहा जा सकता है कि स्कारलेट को पाँच से 10 मिनट तक पानी में डुबो कर रखा गया, जिससे उनकी साँस रुक गई. स्कारलेट की माँ फ़ियोना मैक्कियोवन का कहना है कि वे इस रिपोर्ट के बारे में सुनकर सदमे में है लेकिन चकित नहीं. फ़ियोना ने इस मामले में पुलिस की कार्यशैली की आलोचना की है और कहा है कि पुलिस ने पहले ये बताया था कि स्कारलेट दुर्घटनावश पानी में डूब गई थी. अलग-अलग दावे बाद में मामले की और जाँच की गई और तब पुलिस ने कहा कि स्कारलेट को ड्रग्स दी गई और फिर उनके साथ बलात्कार किया गया. इसके बाद उन्हें एक समुद्र किनारे छोड़ दिया गया. वकील विक्रम वर्मा को रविवार को ये रिपोर्ट दिखाई जाने वाली है. उन्होंने ताज़ा रिपोर्ट के बारे में कहा-अगर रिपोर्ट में ये बातें कही जा रही हैं तो ये हत्या का मामला बनता है. हम तो पहले से ही ऐसा कह रहे थे लेकिन पुलिस इस मामले में लीपा-पोती करने की कोशिश कर रही थी. स्कारलेट की माँ फ़ियोना का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी का शव देखा था. फ़ियोना के मुताबिक़ स्कारलेट का सिर, चेहरा और कंधा सूजा हुआ था. फ़ियोना का कहना है कि मरने से पहले स्कारलेट ने संघर्ष किया, लेकिन उसे मारा-पीटा गया क्योंकि उसने बचने की कोशिश की. फ़ियोना ने कहा, "मैं डरी हुई हूँ कि अभी भी पुलिस इस मामले की लीपा-पोती करने की कोशिश कर रही है. किसके लिए वे ऐसा कर रहे हैं. ज़रूर कोई न कोई बड़ा आदमी होगा." स्कारलेट की मौत के सिलसिले में दो व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया गया है. 28 वर्षीय सैमसन डिसूज़ा पर बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है जबकि प्लेसिडो कार्वाल्हो पर बलात्कार और हत्या में शामिल होने के संदेह के आधार पर पूछताछ हो रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें स्कारलेट की माँ से हुई पूछताछ15 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस स्कारलेट की माँ को पेश होने का निर्देश14 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'स्कारलेट की मौत नशे और डूबने से'13 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस गोवा पुलिस को गवाह की तलाश12 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस स्कारलेट मामला: सीबीआई जाँच की माँग10 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'ब्रितानी लड़की की हत्या हुई थी'09 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस गोवाः पर्यटक हत्या मामले में गिरफ़्तारी09 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||