|
जिया ख़ान का जिया लगा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राम गोपाल वर्मा की फ़िल्म निशब्द में देसी लोलिता का किरदार निभाने वाली जिया ख़ान इस समय अलग-अलग पीढ़ी के सितारों के साथ काम कर रही हैं. इन दो फ़िल्मों में उनके साथ काम कर रहे हैं- आमिर ख़ान और शाहिद कपूर. उत्साहित जिया कहती हैं- अगर आप इस तथ्य को भी स्वीकार करें कि फ़िल्म निशब्द में मेरे हीरो अमिताभ बच्चन थे, तो मैं कह सकती हूँ कि मैंने अपनी पहली तीन फ़िल्मों में तीन पीढ़ी के कलाकारों के साथ काम किया है, जो काफ़ी प्रतिभाशाली हैं. निशब्द के बाद कुछ समय तक फ़िल्मों से दूर रहीं जिया ख़ान का जिया अब हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में लग गया है. जिया कहती हैं कि वो भाग्यशाली हैं कि अमिताभ बच्चन के बाद वे आमिर जैसे कलाकार के साथ काम कर रही हैं. शाहिद का क़द भले ही इन दोनों जैसा नहीं, लेकिन वे अपने काम को लेकर काफ़ी संजीदा रहते हैं. जिया ने जब वी मेट की जम कर तारीफ़ की. उनका मानना है कि वे किसी भी उम्र के कलाकार के साथ काम करने में सहज रहती हैं. जिया का कहना है कि निशब्द में वे अपनी भूमिका को लेकर सहज थी और इसने उन्हें किसी रूप में प्रभावित नहीं किया. **************************************************************** अब हँसाएँगे हिमेश लगता है हिमेश रेशमिया अभिनेता के रूप में अपने करियर को काफ़ी गंभीरता से ले रहे हैं. पिछले साल एक फ़िल्म करने के बाद इस साल वे ऋषि कपूर की फ़िल्म कर्ज़ का नया संस्करण लेकर आ रहे हैं.
कर्ज़ के बाद हिमेश अब एक कॉमेडी फ़िल्म के लिए कमर कस रहे हैं. इस फ़िल्म का नाम होगा गुज्जु भाई और इसमें हिमेश रेशमिया एक गुजराती का किरदार करेंगे और आपको हँसाएँगे. टीवी-18 की इस फ़िल्म का निर्देशन करेंगे सतीश कौशिक, जिन्होंने गोविंदा, अनिल कपूर और श्रीदेवी जैसे कलाकारों से कॉमेडी भूमिका कराई है. सतीश कौशिक ही हिमेश रेशमिया की फ़िल्म कर्ज़ का निर्देशन कर रहे हैं. वे नई फ़िल्म के बारे में अभी कुछ कहना नहीं चाहते, क्योंकि उनका पूरा ध्यान अभी कर्ज़ पूरा करने पर हैं. सतीश कहते हैं- अभी हमारा ध्यान कर्ज़ पर है. निर्माता इस फ़िल्म को अक्तूबर में रिलीज़ करना चाहते हैं और हम इसे समय रहते पूरा करने के लिए जी-जान लगा रहे हैं. और सतीश ने यहाँ तक कह दिया कि कर्ज़ में हिमेश अपने अभिनय से आलोचकों को करारा जवाब देंगे. **************************************************************** चीनी कम के बाद पा इन अफ़वाहों में कोई दम नहीं कि तब्बू और चीनी कम के निर्देशक बालकी के बीच कोई मतभेद है. चीनी कम की शूटिंग के दौरान इन दोनों के रिश्ते अच्छे थे.
लेकिन समस्या ये है कि बालकी की अगली फ़िल्म पिता-पुत्र की कहानी है और हाँ इसमें ट्विस्ट भी है. फ़िल्म का नाम है पा. इस फ़िल्म में पिता अमिताभ बच्चन का कोई प्रेम प्रसंग नहीं है. और उनके बेटे अभिषेक बच्चन इस फ़िल्म में विद्या बालन के साथ रोमांस करते नज़र आएँगे. इस समय मियामी में करण जौहर की फ़िल्म दोस्ताना की शूटिंग कर रहे अभिषेक बच्चन विद्या के साथ काम करने को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं. आप मानें या ना मानें...हीरोइन के मामले में अभिषेक थोड़ा पीछे हैं. करीना कपूर के साथ वे काम नहीं करेंगे. रानी मुखर्जी के साथ उन्होंने कई फ़िल्में की हैं. प्रीति के साथ झूम बराबर झूम में उनकी जोड़ी जम नहीं पाई. प्रियंका चोपड़ा के साथ तो उनकी दो बड़ी फ़िल्मों की शूटिंग चल रही हैं. अब तो आप समझ गए होंगे कि परदे पर अपनी मुस्कान की छाप छोड़ने वाली विद्या के साथ काम करने को लेकर वे इतना क्यों उत्साहित हैं. **************************************************************** सलमान आउट उपेन इन लंदन में ज़ी सिने अवार्ड समारोह के दौरान सलमान ख़ान क्यों नहीं पहुँच पाए? इसका आधिकारिक कारण तो ये दिया गया कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है.
लेकिन उनके मित्रों का कहना है कि वे मुंबई से लंदन जाने के लिए हवाई अड्डे तक गए थे और चेक इन भी किया और फिर अपना मन बदल लिया. तब लंदन में मौजूद उपेन पटेल को सलमान की जगह बुलाया गया. उपेन के पास रिहर्सल के लिए सिर्फ़ एक घंटे थे. लेकिन उपेन का समय अच्छा गुज़रा. उन्होंने बताया- मुझे हमेशा ही डांस करने में मज़ा आता है. ये जानकर कि मुझे सलमान की जगह स्टेज पर जाना है, मुझे और भी अच्छा लगा. दिल से अभी भी मैं लंदन का एक ऐसा लड़का हूँ, जो शाहरुख़ और सलमान की हर फ़िल्में देखता है. और उपेन के लिए अपने आदर्श कलाकार की जगह डांस करने से बेहतर और क्या हो सकता है. ख़बर ये भी है कि उपेन को फ़िल्म इंडस्ट्री में लाने वाले सुनील दर्शन ने उन्हें सनी देओल के साथ साइन किया है. इस बारे में और जानकारी बाद में. **************************************************************** संतोष सिवन को टॉप अवार्ड 20 अप्रैल को ह्यूस्टन में ख़त्म हुए वर्ल्ड फ़ेस्ट इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में संतोष सिवन की फ़िल्म बिफ़ोर द रेन्स ने दो टॉप अवार्ड जीते हैं.
इस फ़िल्म ने सबको चकित करते हुए सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म और सर्वश्रेष्ठ सिनेमाटोग्रॉफ़ी का पुरस्कार जीता. लेकिन संतोष सिवन को सबसे ज़्यादा ख़ुशी उस समय हुई जब इस फ़िल्म को सर्वश्रेष्ठ संगीत का भी पुरस्कार मिला. संतोष सिवन कहते हैं- व्यक्तिगत रूप से कहूँ तो पुरस्कार जीतना मेरे लिए कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. मैंने सिनेमाटोग्राफ़ी के लिए पाँच राष्ट्रीय पुरस्कार और कुल मिलाकर 12 राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है. लेकिन उन्होंने इस बात पर ख़ुशी जताई कि ह्यूस्टन समारोह में इस फ़िल्म को पुरस्कार मिला और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे सराहना मिली. सिवन का कहना है कि उन्हें सबसे ज़्यादा ख़ुशी इस बात की हुई कि मार्क किलियन को इस फ़िल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत का पुरस्कार मिला. जून में ये फ़िल्म एडिनबरा फ़िल्म समारोह में जाएगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप01 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस संगीतकार बनना है तो रीमिक्स तैयार कीजिए01 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस पेरिस में भी शाहरुख़ की प्रतिमा 29 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस चक दे इंडिया बनी सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म27 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बॉण्ड फ़िल्म की शूटिंग के दौरान दुर्घटनाएँ25 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस सत्यजीत रे की याद में..23 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ग्वांतनामो जेल में क़ैद दिखेंगे कल्पेन मोदी23 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस अगला भूतनाथ कौन होगा?22 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||