|
बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मनोरंजन की दुनिया से सप्ताह भर की चटपटी गपशप समेटे बीबीसी हिंदी एफ़एम का विशेष कार्यक्रम 'बीबीसी टेक वन'. बीबीसी टेक वन में दीप्ति कार्की इस हफ़्ते बताएँगी भारत में रिलीज़ हो रही फ़िल्मों के बारे में और उनके साथ होंगे बीबीसी हिंदी के फ़िल्म क्रिटिक तरण आदर्श. तरण आदर्श के साथ आप जान पाएँगे पिछले सप्ताह रिलीज़ हुई फ़िल्मों की बॉक्स आफ़िस रिपोर्ट भी. इस हफ्ते सिनेमा हाल्स में पहुँच रही है तीन फिल्में'मिस्टर व्हाइट मिस्टर ब्लैक' जिसमें काम कर रहे हैं सुनील शेट्टी, अरशद वारसी और संध्या मृदुल. फ़िल्म का निर्देशन किया है दीपक शिवदासानी ने. निर्देशक अनंत महादेवन की फ़िल्म 'अनामिका' भी क़िस्मत आज़माने उतर रही है मैदान में जिसमें नज़र आएँगें डीनो मोरिया और मनीषा लांबा. इस हफ़्ते सिनेमा हाल्स में पहुँचने रही तीसरी फिल्म है'प्रणाली'. देवदासी प्रथा पर आधारित इस फ़िल्म का निर्देशन किया है ह्रिदयेश कांबले ने.
शिल्पा शेट्टी बीबीसी टेक वन पर बताएँगी अपनी योग डीवीडी के बारे में भी. ऐक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर बताएँगी संगीत के अपने शौक के बारे में. जबकि ऐक्टर नील नितिन मुकेश से आप जान सकते हैं उनके मनपसंद उपन्यास के बारे में. साथ ही होंगे अमिताभ बच्चन जो बताएँगे की उन्हें खाने में क्या पसंद है. कार्यक्रम में इस बार आप सुन सकते हैं ऐक्ट्रेस राखी सावंत को भी जो बताएँगी कि हॉलिवुड से अगर ऑफ़र मिले तो वह क्यों उसे स्वीकार नहीं कर पाएँगी. तो ऊपर दिए गए लिंक पर करिये क्लिक और हो जाइए शुरु. और ऊपर लगे फ़ॉर्म का इस्तेमाल करके आप इस कार्यक्रम के बारे में अपनी राय भी बता सकते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अगला भूतनाथ कौन होगा?22 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस निराले अंदाज़ में मनी पहली सालगिरह21 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||