|
बॉण्ड फ़िल्म की शूटिंग के दौरान दुर्घटनाएँ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इटली में जेम्स बॉण्ड सीरिज़ की नई फ़िल्म 'क्वांटम ऑफ़ सोलैस' की शूटिंग चल रही है. लेकिन इस शूटिंग के दौरान एक के बाद एक दुर्घटनाएँ घट रही हैं. सबसे ताज़ा दुर्घटना में एक स्टंटमैन घायल हो गया और शूटिंग रोक देनी पड़ी. शनिवार को फ़िल्म की शूटिंग चल रही थी ख़ूबसूरत गार्दा झील के पास. एक स्टंटमैन जेम्स बॉण्ड की पसंदीदा कार एस्टन मार्टिन लेकर आ रहा था, अचानक ही उसने कार पर से अपनी नियंत्रण खो दिया. और देखते ही देखते यह क्लासिक स्पोर्ट्स कार गार्दा झील के भीतर. ड्राइवर को किसी तरह से बचा लिया गया लेकिन कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. लेकिन इतना ही पर्याप्त नहीं था. बुधवार को जैसे ही कैमरे रोल करने लगे एक और स्टंटमैन भागदौड़ के दृश्य की शूटिंग करते हुए एक लॉरी से जा टकराया. अब वह मौत से जूझ रहा है. और ऐसा नहीं है कि इन हादसों से फ़िल्म के कलाकार ही जूझ रहे हैं. लिमोन देल गार्दा शहर के पास शूटिंग के दौरान जब स्टंट फ़िल्माया जा रहा था तो दर्शकों के बीच खड़े एक बुज़ुर्ग को हार्ट अटैक हो गया. इन दुर्घटनाओं के बाद से स्थानीय लोग फ़िल्म के सेट पर किसी अभिशाप की चर्चा करने लगे हैं. और ऐसा भी नहीं है कि नई बॉण्ड फ़िल्म पर यह पहली मुसीबत हो. चिली के एक दूरस्थ शहर में शूटिंग के दौरान वहाँ के मेयर पहुँचे और फ़िल्म यूनिट पर बरस पड़े. उन्हें अत्यधिक पुलिस बल की मौजूदगी पर ऐतराज़ था और इस बात पर भी कि उनके शहर का उपयोग पड़ोसी देश बोलिविया की तरह दिखाने के लिए किया जा रहा था. देखना है कि आगे-आगे होता है क्या. |
इससे जुड़ी ख़बरें अगली बाँड फ़िल्म के निर्देशक फ़ोर्स्टर होंगे 21 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस कसीनो रॉयाल सबसे कामयाब बॉंन्ड फ़िल्म27 दिसंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस अब नए बॉन्ड की तारीफ़ों का दौर04 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस डेनियल क्रेग होंगे अगले जेम्स बॉन्ड14 अक्तूबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'बॉन्ड' की फ़िल्म की शूटिंग भारत में 22 फ़रवरी, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||