|
चक दे इंडिया बनी सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इस साल के ज़ी सिने अवार्ड समारोह में चक दे इंडिया को साल की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार मिला है. इसी फ़िल्म के लिए शाहरुख़ ख़ान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया. ज़ी सिने अवार्ड समारोह शनिवार शाम लंदन में पूरे ताम-झाम के साथ संपन्न हुआ. इस समारोह में हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के कई मशहूर कलाकार मौजूद थे. डांस-गाने से भरपूर इस समारोह में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुने गए आमिर ख़ान, जिनकी फ़िल्म तारे ज़मीं पर को काफ़ी सराहना मिली है और फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर भी शानदार कारोबार किया है. लगभर हर पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने वाली करीना कपूर को यहाँ भी निराशा हाथ नहीं लगी. फ़िल्म जब वी मेट में शानदार अभिनय के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला.
फ़िल्म जब वी मेट के गाने मौजा ही मौजा....को साल के सबसे लोकप्रिय गीत का पुरस्कार मिला. सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीता गोविंदा ने. उन्हें ये पुरस्कार फ़िल्म पार्टनर में शानदार भूमिका के लिए दिया गया. जबकि लाइफ़ इन मेट्रो में अलग हटकर भूमिका करने वाली शिल्पा शेट्टी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला. फ़िल्म भेजा फ़्राई में सबको हँसा-हँसा कर लोट-पोट कर देने वाले विनय पाठक को सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता चुना गया है. ओम शांति ओम के लिए अर्जुन रामपाल को सर्वश्रेष्ठ विलेन का पुरस्कार मिला. फ़िल्म साँवरिया के गाने जब से तेरे नैना....के लिए शान को सर्वश्रेष्ठ गायक का पुरस्कार मिला. जबकि फ़िल्म के गुरु के गाने बरसो रे मेघा...के लिए श्रेया घोषाल सर्वश्रेष्ठ गायिका चुनीं गई. फ़िल्म तारे ज़मीं पर के गाने माँ....से सबको भावुक करने वाले प्रसून जोशी सर्वश्रेष्ठ गीतकार चुने गए.
जबकि फ़िल्म गुरु के लिए एआर रहमान को सर्वश्रेष्ठ संगीतकार चुना गया. सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का पुरस्कार जीता आमिर ख़ान ने जबकि नवोदित अभिनेता का पुरस्कार रणबीर कपूर की झोली में गया. उम्मीद के मुताबिक़ सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री चुनीं गईं दीपिका पादुकोण. जबकि फ़िल्म तारे ज़मीं पर के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित बाल कलाकार का पुरस्कार जीता दर्शील सफ़ारी ने. फ़िल्म ओम शांति ओम के लिए फ़राह ख़ान को सर्वश्रेष्ठ नृत्य निर्देशक चुना गया. क्रिटिक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म चुनी गई गांधी माई फ़ादर. इसी वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता दर्शील सफ़ारी ने और फ़िल्म गांधी माई फ़ादर के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुनीं गई शेफ़ाली शाह. क्रिटिक वर्ग में विशेष पुरस्कार मिला नील नितिन मुकेश को. कुछ प्रमुख पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म: चक दे इंडिया |
इससे जुड़ी ख़बरें करीना कपूर के प्रीतम24 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस सत्यजीत रे की याद में..23 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ग्वांतनामो जेल में क़ैद दिखेंगे कल्पेन मोदी23 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बामियान में मिले सबसे पुराने तैल चित्र22 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस निराले अंदाज़ में मनी पहली सालगिरह21 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बीआर चोपड़ा की यादगार फ़िल्मों का विशेष उत्सव19 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'नॉयपाल लोगों को उकसाना पसंद करते हैं'17 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस शाहरुख़ देंगे चक दे स्पीच17 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||