BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 17 अप्रैल, 2008 को 10:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शाहरुख़ देंगे चक दे स्पीच

शाहरुख़
शाहरूख़ ख़ान ने आईपीएल में खेलने वाली अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में जॉश भरने के लिए फ़िल्म "चक दे इंडिया" के तर्ज़ पर एक ख़ास भाषण तैयार किया है

इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख़ ख़ान अपनी टीम को चक दे इंडिया की तर्ज़ पर एकजुट करेंगे.

शाहरुख़ की टीम में सौरभ गांगुली और रिकी पोंटिंग से लेकर ईशांत शर्मा जैसे खिलाड़ी हैं और इतने बड़े खिलाड़ियों को एक साथ लेकर चलना किसी के लिए भी चुनौती हो सकती है.

तीन घंटे हैं तुम्हारे पास

इस संबंध में पूछे जाने पर शाहरुख़ ने मज़ाकिया जवाब दिया- "अपनी टीम के लिए मैंने चक दे इंडिया की तर्ज़ पर भाषण तैयार किया है. इस बार कहना होगा... तीन घंटे ....तीन घंटे हैं तुम्हारे पास.... जो हासिल कर लोगे वो ख़ुदा भी तुमसे छीन नहीं पाएगा..."

मुंबई में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए म्यूज़िक लांच करते हुए शाहरुख़ ने स्पष्ट किया कि वो टीम के प्रमोशन के लिए सबसे ज़्यादा अपना ही इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि खिलाड़ियों को अभ्यास का समय मिले.

 व्यवसाय अभी तो ठीक चल रहा है. कई प्रायोजक मिले हैं और कई लोगों ने मदद की है. ईमानदारी से कहूँ तो मुझे लगता है कि शायद हमारी टीम को थोड़ा बहुत फ़ायदा हो सकेगा
शाहरुख़ ख़ान, मालिक, कोलकाता नाइट राइडर्स

टिकटों की कम बिक्री होने और अच्छा व्यावसाय न होने के बारे में शाहरुख़ का कहना था कि अब टिकटों की बिक्री बढ़ गई है.

यह पूछे जाने पर कि क्या वो व्यवसाय से खुश हैं तो उनका कहना था "हां अभी तो ठीक चल रहा है. कई प्रायोजक मिले हैं और कई लोगों ने मदद की है. ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि शायद हमारी टीम को थोड़ा बहुत फ़ायदा हो सकेगा."

सरकारी मदद नहीं

शाहरुख़ इससे पहले भी कह चुके हैं कि उन्हें क्रिकेट के क्षेत्र में जितनी उम्मीदें थीं उतना फ़ायदा होता दिख नहीं रहा है.

वो बार-बार कहते रहे कि ये मुश्किल डगर है और ये रास्ता कई लोगों की मदद से वो पूरा कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को पश्चिम बंगाल सरकार ने आयकर में कोई छूट नहीं दी है जबकि अन्य राज्यों की टीमों को आयकर में छूट मिली है.

अभिनय के क्षेत्र में शाहरुख़ को कभी कोई मुश्किल नहीं हुई है लेकिन लगता है कि क्रिकेट के व्यवसाय का सुपरस्टार बनने में उन्हें वक़्त लगेगा.

चक दे इंडियाचक दे इंडिया
हॉकी पर बनी शाहरुख़ खान की नई फ़िल्म चक दे इंडिया का लंदन में प्रीमियर.
शाहरूख़ ख़ानचक दे इंडिया
लंदन में हुआ चक दे इंडिया का प्रीमियर.
चक दे इंडिया चक दे को सम्मान
शाहरुख़ ख़ान की चक दे इंडिया को ऑस्कर लाइब्रेरी में शामिल किया जाएगा.
शाहरुख़ ख़ानशाहरुख़ को सम्मान
बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ ख़ान को फ़्रांस का प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया.
शाहरुख़ खान बर्लिन में छाए शाहरुख़
बर्लिन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में लोगों पर शाहरुख़ खान का जादू छाया हुआ है.
शाहरुख़ खान शाहरूख़ की अपील..
लोकप्रियता के मामले में किंग ख़ान की तुलना पोप से हो रही है.
शाहरुख़ खानबात नहीं बनी तो..
शाहरुख़ ने कहा कि एक साल में आईपीएल में बिज़नस नहीं जमा तो..
इससे जुड़ी ख़बरें
'चक दे इंडिया' का लंदन में प्रीमियर
10 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शाहरुख़ के लिए शुभ रही है दीपावली
07 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
फ़िल्मों के लिए दीवाली यानी सुपर फ्राइडे
08 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शाहरुख का नया 'केबीसी'
03 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शाहरूख़ की सेक्स अपील तो..
10 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>