BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 14 मई, 2008 को 21:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'गाइड' दिखाएगी भारत को राह

कान उत्सव
कान उत्सव विश्व के सबसे जाने-माने उत्सवों में से है

विश्व के सबसे प्रतिष्ठित फ़िल्म उत्सवों में से एक है कान फ़िल्म उत्सव. यहाँ अगले कई दिनों तक फ़िल्मी सितारों, टॉप निर्देशकों, ग्लमैर और फ़ैशन का मेला लगा रहेगा.

दुनिया भर की कई बेहतरीन और बड़ी फ़िल्में यहाँ दिखाई जाएँगी. लेकिन इस मेले में भारत खोया-खोया सा है. कोई भी भारतीय फ़िल्म प्रतियोगिता वर्ग में नहीं है. इस बार क्यों अब तो अमूमन हर बार की यही कहानी है.

कान में आधिकारिक तौर पर भारत की उपस्थिति दर्ज करवाने का श्रेय जाएगा एक ऐसी फ़िल्म को जो अब से 42 साल पहले बनी थी.

देव आनंद की क्लासिक फ़िल्म ‘गाइड’ को इस बार कान के क्लासिक फ़िल्म सेक्शन के लिए चुना गया है जिसके लिए देव आनंद को ख़ास तौर पर आमंत्रित किया गया है. फ़िल्म को लेकर देव आनंद ख़ुद कान पहुंचे रहे हैं.

 ये पहली बार है जब मुझे कान उत्सव में आने का मौका मिला है. गाइड 42 साल पहले बनी थी. अगर आज उसे अंतरराष्ट्रीय उत्सव में दिखाया जा रहा है तो इससे बेहतर क्या हो सकता है. मैं ऐसे लोगों को जानता हूँ जो बताते हैं कि उन्होंने कोई 20-30 बार गाइड देखी है. बस अगर किसी को मिस कर रहा हूँ तो गाइड के निर्देशक विजय आनंद को. काश वो भी हम सब के साथ होते
देव आनंद

कान में गाइड दिखाए जाने को लेकर देव आनंद काफ़ी उत्साहित हैं.

वे कहते हैं. "ये पहली बार है जब मुझे कान उत्सव में आने का मौका मिला है. गाइड 42 साल पहले बनी थी. अगर आज उसे अंतरराष्ट्रीय उत्सव में दिखाया जा रहा है तो इससे बेहतर क्या हो सकता है. मैं ऐसे लोगों को जानता हूँ जो बताते हैं कि उन्होंने कोई 20-30 बार गाइड देखी है. बस अगर किसी को मिस कर रहा हूँ तो गाइड के निर्देशक विजय आनंद को. काश वो भी हम सब के साथ होते."

पिछली बार जहाँ चीनी कम, जोधा अकबर और गोल जैसी फ़िल्में लेकर भारतीय सितारे पहुंचे थे तो इस बार सरकार राज, गॉड तुसीं ग्रेट हो और द्रोणा का फ़र्स्ट लुक अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा.

रूमी जाफ़री के निर्देशन में बनी ‘गॉड तुसीं ग्रेट हो’ में अमिताभ बच्चन,सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा हैं. द्रोणा इस साल की बहुचर्चित फ़िल्मों से एक है. स्पेशन इफ़ेक्टस वाली इस फ़ैंटसी-एक्शन फ़िल्म में अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा हैं.

अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की फ़िल्म सरकार राज की पहली झलक भी देखने को मिलेगी.

ग्लैमर

ऐश्वर्या राय ने कान समारोह के उदघाटन समारोह में अपना जलवा बिखेरा

हर बार की तरह इस बार भी ऐश्वर्या राय कान फ़ेस्टिवल में रंग भर रही हैं. एक कंपनी के ब्रैंड एम्बेस्डर के तौर पर ऐश्वर्या पिछले कई सालों से कान फ़िल्मोत्सव में आ रही हैं. ऐश्वर्या के साथ होंगे पति अभिषेक भी.

लेकिन इस बार वे अपनी फ़िल्म दिल्ली-6 को प्रोमोट करने के लिए आएँ हैं. वहीं प्रीटी ज़िंटा भी एक कंपनी की ब्रैंड एम्बेस्डर के तौर पर आएँगी.

इसके अलावा कान में भारतीय सिनेमा पर चर्चा का आयोजन भी होगा जिसमें जगमोहन मूंदड़ा, केतन मेहता, सुधीर मिश्रा और अशोक अमृतराज जैसे जाने माने फ़िल्मकार हिस्सा लेंगे. चर्चा के विषय रहेंगे ‘इंडियन सिनेमा गोज़ ग्लोबल’ और ‘डूइंग बिज़नेस विद इंडियन फ़िल्ममेकर्स.’

वैसे ऐसे बड़े उत्सवों में मीडिया का जितना ध्यान फ़िल्मों की गुणवत्ता और फ़िल्मों से जुड़े अन्य विषयों पर रहता है शायद उतना ही ध्यान इस बात पर भी होता है कि रेड कार्पेट पर या उत्सव के दौरान कौन कितना ग्लमैरस दिखता है.

इस ग्लैमर कोशेंट को पूरा करने के लिए तो कान में भारत के पास ऐश्वर्या राय या प्रीटि ज़िंटा जैसी ग्लैमरस हस्तियाँ हैं, भारतीय सितारे भी बड़ी संख्या में हर साल यहाँ का रुख़ करने लगे हैं.

लेकिन इस प्रतिष्ठित फ़िल्म समारोह में हर साल बेहतरीन भारतीय फ़िल्मों की जो कमी रहती है उसे कौन पूरा करेगा, ये बात ज़रूर खलती है.

ऐश्वर्याकान उत्सव में भारत
भारत की आज़ादी के छह दशक मनाने के लिए कान में विशेष समारोह.
पुरस्कृत फ़िल्म के निर्देशक केन लोच ब्रिटेन की फ़िल्म सर्वश्रेष्ठ
कान में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार ब्रिटेन की द विंड दैट शेक्स द बार्ली को मिला.
इससे जुड़ी ख़बरें
'द एलीट स्क्वैड' को गोल्डन बियर
17 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
कान उत्सव में भारत पर विशेष ध्यान
16 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
नान्तेस का प्रतिष्ठित फ़िल्म समारोह
07 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'भारतीय फ़िल्म उद्योग को बदलना होगा'
13 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
रोमानिया की फ़िल्म सर्वश्रेष्ठ घोषित
27 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>