BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 16 मई, 2007 को 19:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कान उत्सव में भारत पर विशेष ध्यान

ऐश्वर्या
ऐश्वर्या इस बार अभिषेक बच्चन के साथ कान आई हैं
फ़्रांस के प्रतिष्ठित कान फ़िल्म उत्सव में इस वर्ष भारत के लिए कुछ ख़ास है. एक ओर जहाँ कान फ़िल्मोत्सव अपनी साठवीं वर्षगाँठ मना रहा है वहीं भारत की आज़ादी के भी छह दशक पूरे हो रहे हैं.

इसी को ध्यान में रखते हुए कान में भारतीय फ़िल्मों के प्रदर्शन के लिए दो दिन विशेष रूप से दिए गए हैं.

कान उत्सव में 19 मई और 20 मई का दिन भारत के नाम रहेगा. इस दौरान भारत की कुल सात फ़िल्में दिखाई जाएंगी.

कान में 'ऑल सिनेमाज़ ऑफ़ द वर्ल्ड' नाम का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें भारतीय फ़िल्में दिखाई जाएंगी.

 हमने भारत को ख़ास तौर पर 'ऑल सिनेमाज़ ऑफ़ द वर्ल्ड' कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है
सर्गे सॉब्ज़िस्की

इस कार्यक्रम के अध्यक्ष सर्गे सॉब्ज़िस्की ने बीबीसी को बताया," हमने भारत को ख़ास तौर पर 'ऑल सिनेमाज़ ऑफ़ द वर्ल्ड' कार्यक्रम के लिए बुलाया है. भारत की आज़ादी के साठ वर्ष पूरे हो रहे हैं."

इसमें न सिर्फ़ अलग-अलग विधाओं की फ़िल्में शामिल हैं बल्कि ये फ़िल्में अलग-अलग भारतीय भाषाओं में हैं.

एक ओर जहाँ इसमें बॉलीवुड की 'लगे रहो मुन्नाभाई' और गुरु' जैसी फ़िल्मों को जगह मिली है वहीं मलायलम की फ़िल्म 'सायरा', तमिल भाषा की 'वेयिल', बांग्ला की 'दोसर' और अंग्रेज़ी भाषा की 'मिस्ड कॉल' भी दिखाई जाएंगी.

भावना तलवार की हिंदी फ़िल्म 'धर्म' भी दिखाई जाएगी.

ख़िताबी दौड़ में पीछे

कान में भारतीय फ़िल्में
लगे रहो मुन्नाभाई
गुरु
सायरा
वेयिल
दोसर
मिस्ड कॉल
धर्म

जहाँ तक बात रेड कापर्ट पर बॉलीवुड के ग्लैमर की है तो हर साल की तरह इस बार भी ऐश्वर्या राय कान में मौजूद हैं और साथ में हैं उनके पति अभिषेक बच्चन.

भारत की कोई फ़िल्म कान समारोह में किसी भी पुरस्कार श्रेणी में जगह नहीं बना पाई है सिवाय सिनेफ़ॉनडेशन श्रेणी में.

सिनेफ़ॉनडेशन श्रेणी में लघु फ़िल्मों में भारत की राका दत्त की फ़िल्म ‘चाइनीज़ विसपर्स’ को नामित किया गया है.

इससे पहले के वर्षों में भारत से एश्वर्या राय और नंदिता दास जैसी अभिनेत्रियाँ कान उत्सव की ज्यूरी में शामिल रह चुकी हैं.

कान में दिखाई जाने वाली हॉलीवुड फ़िल्मों में भारत अपनी उपस्थिति फ़िल्म 'ए माइटी हार्ट' के ज़रिए दर्ज करवाएगा जिसमें इरफ़ान ख़ान अहम भूमिका में हैं.

'ए माइटी हार्ट' पत्रकार डेनियल पर्ल की ज़िंदगी पर आधारित है. पत्रकार डेनियल पर्ल का पाकिस्तानी शहर कराची में अपहरण हो गया था जिसके कुछ समय बाद उनकी हत्या कर दी गई.

इसके अलावा भारत से कई फ़िल्म प्रोडक्शन कंपनियों के अपनी-अपनी फ़िल्मों के विज्ञापन के लिए कान आने की उम्मीद है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>