|
कान उत्सव मना रहा है 60वीं वर्षगाँठ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़्रांस का मशहूर कान फ़िल्म समारोह 16 मई से शुरू हो गया है. इस बार का समारोह इस मायने में ख़ास है कि ये 60वां कान उत्सव है. उत्सव की शुरुआत वॉंग कार वाई की फ़िल्म माई ब्लूबरी नाइट्स से हुई जिसमें गायिका नोरा जोन्स मुख्य भूमिका में हैं. नोरा जोन्स मशहूर सितार वादक पंडित रविशंकर की बेटी हैं. उन्हें वर्ष 2003 में ग्रैमी संगीत पुरस्कारों में आठ सम्मान मिले थे. समारोह में फ़िल्म अभिनेत्री जूलिया रॉबर्टस, मेट डेमन, माइकल मूर, मार्टिन स्कोर्सेज़ी और बोनो भी हिस्सा लेंगे. इसके अलावा एंजेलीना जोली, जॉर्ज क्लूनी और ब्रैड पिट के भी आने की उम्मीद है. इस साल निर्णायकों के पैनल की अध्यक्षता मशहूर फ़िल्म 'द क्वीन' के निर्देशक स्टीफ़न फ़रीयर्स कर रहे हैं. इसके अलावा पैनल में अभिनेत्री मैगी चेयुंग, टोनी कोलेट और तुर्की के नोबेल पुरस्कृत लेखक ओरहन पामुक भी शामिल हैं. पिछले कुछ वर्षों में भारत से ऐश्वर्या राय और नंदिता दास जैसी फ़िल्मी हस्तियाँ ज्यूरी का हिस्सा रह चुकी हैं. प्रतिष्ठित पाम डओर पुरस्कार जीतने की होड़ में नो कन्ट्री फ़ॉर ओल्ड मेन, ज़ोडिएक, डेथ प्रूफ़ समेत कुल 22 फ़िल्में शामिल हैं. कान में आधिकारिक प्रकिया के तहत दिखाई जाने वाली फ़िल्मों का चयन दो समितियाँ करती हैं. एक समिति विदेशों फ़िल्मों का चयन करती है और दूसरी समिति तीन फ़्रेंच फ़िल्मों का चयन करती है. कान समारोह 27 मई तक चलेगा. कान की साठवीं वर्षगाँठ के मौके पर एक विशेष फ़ोटो प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें ब्रिटेन की फ़िल्म कान समारोह में पुरस्कृत29 मई, 2006 | पत्रिका 'दा विंची कोड' के सितारों का कान्स में स्वागत19 मई, 2006 | पत्रिका कान समारोह की ज्यूरी में नंदिता भी26 अप्रैल, 2005 | पत्रिका ऐश्वर्या सबसे आकर्षक महिला चुनी गईं17 जनवरी, 2004 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||