|
'अभिनेताओं को राजनीति से दूर रहना चाहिए' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अभिनेता से नेता बने धर्मेंद्र की हिदायत है कि फ़िल्मस्टार अगर राजनीति से दूर ही रहें तो अच्छा है. समाचार एजेंसी पीटीआई से दिल्ली में बातचीत में धर्मेंद्र ने कहा कि अभिनेता को अभिनय तक ही रहना चाहिए और राजनीति में नहीं जाना चाहिए. फ़िल्म इंडस्ट्री में अपने 50 साल पूरे कर रहे धर्मेंद कहते हैं," मैं ये नहीं कहूँगा कि राजनीति में आना एक ग़लती थी पर हाँ अभिनेताओं को राजनीति में नहीं आना चाहिए क्योंकि इससे दर्शक बँट जाते हैं. बतौर कलाकार मेरे प्रशंसकों से मुझे जो सम्मान और प्यार मिला है वही मेरी उपलब्धि है." धर्मेंद्र सासंद है और वे बीकानेर से चुने गए थे लेकिन पिछले कुछ सालों में उन्हें काफ़ी आलोचना झेलनी पड़ी है कि वे संसद में मौजूद नहीं रहते और अपने चुनाव क्षेत्र में भी नहीं जाते. इसका जवाब धर्मेंद ने कुछ यूँ दिया, “कौन कहता है. मैं हमेशा अपने चुनाव क्षेत्र के लोगों की समस्याओं से अवगत रहता हूँ. सुर सागर की सफ़ाई, बच्चों की स्कूल फ़ीस कम करना, रंगमंच थिएटर की मरम्मत से लेकर पुल बनाने तक मैं हर समस्या का हल निकालने की कोशिश कर रहा हूँ.” वे कहते हैं, "बीकानेर में मेरे कार्यालय के लोग मुझे नियमित तौर पर लोगों की समस्याएँ बताते रहते हैं. मैं किसान परिवार से हूँ और उनकी मुश्किलें समझता हूँ. मैं भावुक ज़रूर हूँ लेकिन अंदर में मज़बूत हूँ. ये आलोचना मुझे तोड़ नहीं सकती. " और चर्चा जब राजनीति से फ़िल्मों को ओर आती है तो उनकी चेहरे पर खुशी साफ़ देखी जा सकती है. धर्मेंद्र का कहना है," मेरा दिल तो फ़िल्मों में ही है. बहुत लंबे समय बाद पिछला साल मेरे लिए अच्छा रहा. तीन हिट फ़िल्में रहीं- अपने, लाइफ़ इन ए मेट्रो और गद्दार. और उसपर आइफ़ा में लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड." | इससे जुड़ी ख़बरें 'अपने' के प्रीमियर में लगी अपनों की भीड़02 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस आइफ़ा में 'रंग दे बसंती' सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म10 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'मैं एक्शन फ़िल्में करते करते थक गया हूँ'24 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस ये तो बिज़नेस है........10 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||