|
शाहरुख़ से माफ़ी माँग सकता हूँ: अमिताभ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हिंदी फ़िल्मों के दो सबसे बड़े सितारों अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ के बीच प्रतिद्वंदिता की अटकलें लंबे समय से लगती रही हैं. लेकिन अब अमिताभ बच्चन ने पहल करते हुए कहा है कि अगर कभी उनकी तरफ़ से कोई ग़लती हुई हो तो वे शाहरुख़ से माफ़ी माँगना चाहेंगे. अपने ब्लॉग पर अमिताभ ने लिखा है, "इस सबसे तकलीफ़ होती है और इसकी कोई ज़रूरत नहीं है. मैं पूरी निष्ठा के साथ चाहता हूँ कि इस काल्पनिक प्रतिद्वंदिता को ख़त्म किया जाए." उन्होंने खेद जताते हुए कहा, "मैने और शाहरुख़ ने इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के ज़रिए कई बार इन बातों का खंडन किया है, लेकिन ये अटकलें ख़त्म ही नहीं होती." अमिताभ बच्चन का ब्लॉग इनदिनों काफ़ी चर्चा में है. कुछ दिन पहले उन्होंने अपने ब्लॉग पर टीवी पर दिखाए जाने वाले कई कार्यक्रमों की घटती लोकप्रियता पर टिप्पणी की थी जिसमें शाहरुख़ खान का 'क्या आप पाँचवी पास से तेज़ है' शामिल था. इस बारे में अमिताभ ने स्पष्टीकरण देते हुए लिखा है कि उनका मकसद शाहरुख़ खान को नीचा दिखाना नहीं था. उनका कहना था, "टेलीवीज़न चैनलों के लोगों के साथ मेरी बातचीत चल रही थी और इसी सिलसिले में मैने लोगों के सामने ये बातें रखी थीं ताकि लोगों की प्रतिक्रिया जान सकूँ. लेकिन जो बातें बाहर आईं वो ग़लत थी और बेकार थी." अमिताभ बच्चन ने कहा कि अगर शाहरुख़ खान के मन में मेरे व्यवहार को लेकर रत्ती भर भी शक़ है तो वे शाहरुख़ से 100 बार माफ़ी माँगने को तैयार हैं. शुरुआती दौर में अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान के बीच संबंध काफ़ी अच्छे थे. दोनों ने कई फ़िल्मों में एक साथ काम भी किया. लेकिन फिर इस तरह की ख़बरें आने लगीं कि दोनों के बीच रिश्ते ख़राब हो गए हैं. अमिताभ बच्चन के बाद जब शाहरुख़ खान ने कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम को होस्ट करना शुरू किया तो अटकलों का बाज़ार और भी गर्म हो गया. हाल ही में दोनों लंबे समय बाद फ़िल्म भूतनाथ में साथ दिखाए थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'गाइड' दिखाएगी भारत को राह15 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस सत्तर के दशक की फ़िल्म अब दिखेगी09 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'निर्माता ने कहा गाओ, मैने गा दिया'29 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऐसे थे मेरे बाबू जीः अमिताभ बच्चन19 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस दिलों पर राज करते हैं शहंशाह10 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||