|
माँ-बेटी की जोड़ी अब एक साथ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
काजोल की बहन अभिनेत्री तनीशा जल्दी ही अपनी मां तनुजा के साथ एक फ़िल्म में नज़र आएंगी. तनीशा इस फ़िल्म को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं. उन्होंने हाल ही में बीबीसी से हुई बातचीत में ये जानकारी दी. तनीशा ने बताया कि ये एक बांग्ला फ़िल्म होगी और उन्हें बेहद खुशी है कि वो पहली बार अपनी मां तनुजा के साथ रुपहले पर्दे पर अभिनय करेंगी. तनीशा हाल ही में रीलिज़ को तैयार रामगोपाल वर्मा की सरकार राज में भी एक अच्छी भूमिका में दर्शकों के सामने फिर से हाज़िर होने वाली हैं. वो इस फ़िल्म में अभिषेक बच्चन की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं. तनीशा हम दुआ करते हैं कि इन दोनों फ़िल्मों से आपका लड़खड़ाता हुआ करियर पटरी पर ज़रुर आ जाए. ******************************************************************* ब्लॉग के माध्यम से जवाब
इन दिनों जब कि अमिताभ बच्चन अपने ब्लॉग के ज़रिए हर किसी बात का जवाब दे रहे हैं, वहीं हाल ही में अपनी ब्लॉग में शाहरुख़ पर की गई अपनी टिप्पणी के बाद अब बच्चन साब ने किंग ख़ान से मधुर रिश्ते की बात शुरु की है. कान फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंचे बिग ने वहीं से अपने ब्लॉग में लिखा है कि उनके और शाहरुख़ के बारे में जो भी अफ़वाहें उड़ाई जा रही हैं, वो बेबुनियाद हैं और अगर उनकी तरफ से कोई गलती हुई है तो वो माफ़ी मांगने के लिए भी तैयार हैं. शाहरुख़ से रिश्ते सुधारने की बात तो सही है बच्चन साहब, लेकिन समझ में ये नहीं आ रहा है कि आजकल आप लोगों से अपनी पुरानी बातों का हिसाब किताब करने में क्यूं लगे हुए हैं. खैर, हम तो आपसे यही उम्मीद करते हैं कि सदी के महानायक होने के नाते आप अपने ब्लॉग का इस्तेमाल अपने प्रशंसकों से सीधे तौर पर जुड़ने में करेंगे. ******************************************************************* शम्मी कपूर के प्रशंसक ख़बर है कि अपने मिस्टर परफैक्शनिस्ट आमिर ख़ान याहू मैन शम्मी कपूर साब के ज़बरदस्त प्रशंसक हैं.
इतना ही नहीं बल्कि वो उन्हें अपने लिए काफ़ी लकी भी मानते हैं और ये कोई नई बात नहीं है बल्कि ऐसा वो अपनी पहली फ़िल्म कयामत से कयामत तक से कर रहे हैं. खुद निर्देशित की हुई पहली फ़िल्म तारे ज़मीन पर की रीलिज़ से पहले भी वो शम्मी कपूर का आशीर्वाद लेने पहुंचे. वैसे शम्मी कपूर और आमिर ख़ान के बीच पारिवारिक मित्रता काफी पुरानी है. शम्मी कपूर आमिर के चाचा नासिर हुसैन के गहरे दोस्त रहे हैं और उनके द्वारा निर्मित कुछ क्लासिक फ़िल्मों में जैसे तीसरी मंज़िल और तुमसा नहीं देखा में काम भी किया था. अब जब कि आमिर अपने भतीजे इमरान की पहली फ़िल्म जाने तू या जाने ना को रीलिज़ करने की तैयारी में हैं वो एक बार फिर से शम्मी जी का आशीर्वाद लेने की तैयारी कर चुके हैं. ******************************************************************* खली का दाँव भारत के डब्ल्यूडब्ल्यूई के 'महाबली' खली अब अपनी कुश्ती का पैंतरा बॉलीवुड में दिखाने को तैयार हैं.
पहलवान खली अब 'कुश्ती' नामक फ़िल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रहे हैं. फ़िल्म के निर्देशक हैं टीके राजीव कुमार. इस फ़िल्म की शूटिंग के समापन समारोह में खली उर्फ़ दलीप सिंह राणा के अलावा अभिनेता राजपाल यादव भी मौजूद थे. खली को भी इस बात का पूरा भरोसा है कि यह फ़िल्म उनके प्रशंसकों को रिझाएगी. खास बात यह है कि खली ने इस फिल्म में अभिनय ही नहीं किया बल्कि वे एक गाने में थिरके भी हैं. खली अभिनीत फ़िल्म 'कुश्ती' जून के महीने में रिलीज की जाएगी. वाकई खली ने जिस तरह विदेश में अपनी सफलता के झंडे गाड़े हैं उसे देखकर यही लगता है कि बॉलीवुड में भी उनका जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलेगा. ******************************************************************* दीपिका की नाराज़गी
अपनी पहली ही फ़िल्म 'ओम शांति ओम' से चर्चा में आई अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपने रोमांटिक रिश्तों के कारण सुर्खियों में रही हैं. अब इसके लिए मीडिया से नाराज़गी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी ख़बरें प्रकाशित करके मीडिया ने उनकी प्रतिष्ठा पर दाग लगाया है. फ़िल्म 'चांदनी चौक टू चाइना' की शूटिंग के दौरान बातचीत में दीपिका ने कहा है कि मीडिया को ऐसी बातें करने से बचना चाहिए. उनका कहना है कि दूसरी लड़कियों की तरह उनके भी कभी शादी होगी,बच्चे होंगे और ऐसी ख़बरों से उनके ऊपर क्या असर पड़ेगा. सच है, दीपिका आपकी बात वाकई काबिले तारीफ़ है. ******************************************************************* शाहरुख़ और आदि की जोड़ी आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने कोलकाता नाइट राइडर्से के मालिक शाहरुख ख़ान को 'डग-आउट' में खिलाड़ियों के साथ बैठने और ड्रेसिंग रुम मे जाने से मना कर दिया है. इससे शाहरुख़ खुश नहीं हैं. लेकिन एक दूसरी खबर ज़रूर है जिससे उनके चेहरे पर मुस्कुराहट वापस आ सकती है.
देश में धूम मचाने वाली फ़िल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के 15 साल बाद और फ़िल्म 'मोहब्बतें' रिलीज़ होने के आठ साल के बाद फ़िल्मकार आदित्य चोपड़ा और सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान की जोड़ी एक बार फिर साथ हुई है. इस बार दोनों अपनी नई फ़िल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' के लिए साथ हुए हैं. इस फ़िल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी है. पहले दिन की शूटिंग में मुख्य अभिनेता शाहरुख़ ख़ान के साथ नई अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी शामिल हुईं. ग़ौरतलब है कि शाहरुख़ इस नई भूमिका के लिए अपने पुराने दोस्त आदित्य चोपड़ा से पहले से संपर्क में थे. इस फ़िल्म में काम करने को लेकर शाहरुख़ भी काफ़ी उत्साहित हैं. चलिए शाहरुख़ उम्मीद करते हैं कि जिस तरह से आजकल आपकी टीम आईपीएल में अपना जादू बिखेर रही हैं, उसी तरह से आप इस फ़िल्म से एक बार फिर सफलता का नया इतिहास लिखेंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें शाहरुख़ की जोड़ी बनी अनुष्का के साथ10 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस टशन में हैं टशन के निर्देशक11 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'अभिनेताओं को राजनीति से दूर रहना चाहिए'11 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस शाहरुख़ से माफ़ी माँग सकता हूँ: अमिताभ18 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'गाइड' दिखाएगी भारत को राह15 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'शाहरुख़-अमिताभ की तुलना न करें'07 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस जब पहली बार शाहरुख़ से मिलीं जूही..05 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||