|
शानदार प्रीमियर की तैयारी में आमिर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आम तौर पर फ़िल्म पुरस्कार समारोहों, प्रीमियर पार्टियों से दूर रहने वाले आमिर ख़ान अब ख़ुद एक शानदार प्रीमियर प्रार्टी करने की तैयारी कर रहे हैं. ख़बरें आ रही हैं कि मिस्टर परफैक्शनिस्ट यानी आमिर खान ने अपने भतीजे इमरान खान की अगली फ़िल्म 'जाने तू या जाने ना' के प्रीमियर को काफ़ी बड़े पैमाने पर करने की तैयारी कर ली है. ख़ास बात ये है कि आमिर इस ख़ास मौके पर अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को भी बुलाने वाले हैं. जैसा कि सबको पता है कि इन दोनों दिग्गजों से उनकी किसी न किसी वजह से नाराज़गी बताई जाती है. ऐसे में आमिर का ये बदला हुआ अंदाज़ लोगों को हैरत में डाल सकता है. ऐसा माना जाता है कि आमिर के 'ब्लैक' के बारे में की गई टिप्पणी के बाद बिग बी उनसे नाराज हैं, हालांकि बाद में आमिर ने उनसे मिलकर माफ़ी माँगनी चाही लेकिन उन्हें समय ही नहीं मिल सका. कुछ ऐसा ही हाल शाहरूख़ के साथ हुआ, आमिर ने अपने ब्लॉग पर एक कथित टिप्पणी की वजह से शाहरुख़ को नाराज़ कर दिया और बाद में उनसे माफ़ी भी माँग ली. अब अपने भतीजे की फ़िल्म के प्रीमियर पर इन दोनों लोगों को बुलाकर शायद वो पिछली बातों को भुलाकर नए रिश्ते की शुरुआत करना चाहते हैं. ******************************************************************* कमबख़्त इश्क़ साजिद नाडियाडवाला की अगली फ़िल्म ‘कमबख़्त इश्क’ के लिए हॉलीवुड के मशहूर रैम्बो, रॉकी लिजेंड सिल्वेस्टर स्टालोन को साइन किया गया है.
इस फिल्म में उनके साथ दिखाई देने वाले हैं अक्षय कुमार और करीना कपूर. ऐसा पहली बार होगा जब कोई बॉलीवुड फ़िल्म पूरी तरह से हॉलीवुड में शूट की जाएगी. फ़िल्म में अक्षय एक स्टंटमैन की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि सिल्वेस्टर स्टालोन ख़ुद की ही भूमिका में दिखेंगे. साजिद ने अपनी इस फिल्म की कास्टिंग में मशहूर यूएस रियलिटी शो एंटोरेज के कास्टिंग डायरेक्टरों सुजॉन पेली, ऐब्रैंसन और जस्टिन हैंप की मदद ली है. बताया जा रहा है कि पूरी फिल्म हालीवुड फ़िल्मों की तर्ज पर शूट की जाएगी. इसको बनाने में करीब 90 करोड़ रु का खर्च आएगा. साज़िद इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं और इस फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. ******************************************************************* सफलता का स्वाद आमिर की सफलता के बाद राजीव खंडेलवाल के हौसले काफ़ी बुलंद हैं और हों भी क्यों ना. ‘आमिर’ वाकई एक अच्छी फ़िल्म है.
हाल ही में बीबीसी को दिए एक लंबे इंटरव्यू में राजीव ने ‘आमिर’ के साथ-साथ अपनी ज़िंदगी से जुड़े कई और दिलचस्प पहलूओं पर बात की. वैसे यहाँ ख़बर ये है कि वो अब यूटीवी की अगली फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरु करने वाले हैं. फ़िल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन ख़ास बात ये है कि इस फ़िल्म का निर्देशन एक ब्रिटिश डायरेक्टर जॉन ऑसेन करेंगे. जॉन ऑसेन इससे पहले म्यूजिक चैनल से जुड़े रहे हैं. 'आमिर' के उलट इस फिल्म में राजीव अपनी मसल्स दिखाते और रोमांटिक गाने गाते हुए दिखेंगे. ******************************************************************* विवाद की चिंता प्रोड्यूसर विपुल शाह की मुश्किलें इन दिनों थोड़ी बढ़ी हुईं हैं, हुआ कुछ ऐसा कि उनकी अगली फ़िल्म 'सिंह इज किंग' के कुछ हिस्से पर सिख समुदाय के लोगों ने ख़ासा ऐतराज़ जताया और चेतावनी दी कि इन दृश्यों को फिल्म से हटा दें.
बेचारे विपुल ने उनकी बात मानने में ही भलाई समझी और उन दृश्यों को फिर से शूट किया. इतना ही नहीं बल्कि नए शूट किए हुए हिस्से को उन्होंने सिख समुदाय के कुछ नेताओं को दिखाकर उनसे क्लिन चिट लेने के साथ-साथ आनन-फानन में प्रेस कांफ्रेंस करके इस पूरी बात को मीडिया के सामने भी रख दी. इस मौके पर ख़ुद अक्षय कुमार भी विदेश में चल रही शूटिंग छोड़कर मुंबई आए और प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया. अक्षय इस फ़िल्म में एक सरदार का किरदार निभा रहे हैं. सही है अब उन्हें किसी विवाद की चिंता तो नहीं सताएगी. ******************************************************************* याहू अब बात याहू मैन शम्मी कपूर की. जमाना चाहे कितना ही क्यों न बदला हो, शम्मी कपूर का अंदाज़ आज भी वही है और यही हाल उनके प्रशंसकों का भी है.
साठ के दशक के इस लिजेंड्री कलाकार को इस साल मुंबई में आयोजित दसवें फेस्टिवल में सम्मानित किया गया है. ओसियन सिनेफैन दुनिया के सबसे बड़े फ़िल्म समारोहों में गिना जाता है, जिसमें भारतीय फ़िल्मों के साथ-साथ एशियाई और अरब देशों की फ़िल्मों का प्रदर्शन किया जाता है. समारोह में शम्मी कपूर को भारतीय फ़िल्मों में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए ये सम्मान दिया गया. ******************************************************************* नया निर्देशक खबर है कि फिल्म 'साँवरिया' से चर्चा में आए अभिनेता रणबीर कपूर दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकीं अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा के साथ जल्दी ही एक नई फ़िल्म में नज़र आएँगे.
इस फ़िल्म का निर्देशन काजोल के चचेरे भाई अयन मुखर्जी कर रहे हैं. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म के जरिए अयन निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं इससे पहले वे आशुतोष गोवारीकर की 'स्वदेश' और करण जौहर की 'कभी अलविदा न कहना' में सहायक निर्देशक के रूप में काम कर चुके हैं. इस फ़िल्म में मुंबई निवासी युवक और ग्रामीण परिवेश में रहने वाली युवती के प्रेम-प्रसंग को दिखाया जाएगा. रणबीर और कोंकणा पहली बार किसी फ़िल्म में एक साथ दिखेंगे. ******************************************************************* काजोल-अजय अजय देवगन फिल्म 'हाल-ए-दिल' की मेकिंग में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं और उनकी रुचि हो भी क्यों न. आखिर यह फ़िल्म उनके करीबी दोस्त कुमार मंगत की बेटी अमिता पाठक की पहली फ़िल्म जो है.
इससे पहले भी फ़िल्म में अमिता के लिए नायकों के ऑडिशन के दौरान भी अजय चुनाव प्रक्रिया में शामिल थे. बहुत सारे कलाकारों का ऑडिशन लिए जाने के बाद अजय ने नकुल मेहता और अध्ययन सुमन को इस फ़िल्म में अमिता के साथ काम करने के लिए चुना. अब जब यह फ़िल्म इस महीने के आखिरी सप्ताह में प्रदर्शित होने के लिए तैयार है, तो इसमें अजय देवगन और उनकी पत्नी काजोल पर एक ख़ास पंजाबी धुन वाला गीत फ़िल्माया गया है. फ़िल्मिस्तान स्टूडियो में फ़िल्माए गए गाने में फिल्म के कलाकार नकुल मेहता और अमिता पाठक भी अजय और काजोल के साथ नजर आएँगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें टशन में हैं टशन के निर्देशक11 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस निराले अंदाज़ में मनी पहली सालगिरह21 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बिंदास काजोल का दूसरा प्रेम!06 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस अमिताभ बच्चन की छोटे पर्दे पर वापसी 31 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस रणबीर कहेंगे बचना ऐ हसीनो...10 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'सिक्स पैक' के बाद स्पाइडरमैन की तैयारी02 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस शाहरुख़ फिर करेंगे आइटम सॉंग25 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||