|
सिकंदर खेर के बुलंद हौसले | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
क्या आपको पता है कि नए अभिनेता सिकंदर खेर को अपने पिता अनुपम खेर की किस फ़िल्म का डॉयलॉग सबसे ज्यादा पसंद है. चलिए हम आपको बताते हैं. सिकंदर को उनके पिता अनुपम खेर की फ़िल्म कर्मा का डॉयलाग, "इस थप्पड़ की गूंज तुम्हें दूर तक सुनाई देगी" बेहद पसंद है. इस फ़िल्म में अनुपम ने डॉक्टर डैंग की यादगार भूमिका निभाई थी. वैसे उन्हें अनुपम की सारांश, मैंने गांधी को नहीं मारा, डैडी, कर्मा जैसी कुछ फ़िल्में बहुत पसंद हैं. भले ही उनकी हाल ही में आई फ़िल्म 'वुडस्टॉक विला' कुछ खास न कर पाई हो लेकिन सिकंदर के हौसले बुलंद हैं. वे इस हफ़्ते आने वाली अपनी फ़िल्म 'समर-2007' की रिलीज़ को लेकर खासे उत्साहित हैं. *************************************************************** भारत में भी बॉलीवुड म्यूज़िकल! विदेशों की तर्ज़ पर अब भारत में भी बॉलीवुड म्यूजिकल की शुरुआत होने जा रही है.
पहले बॉलीवुड म्यूजिकल का नाम रखा गया है 'सिटी ऑफ ड्रीम्स' और इसे पेश कर रहे हैं मशहूर स्टेज शो आयोजक मोरानी ब्रदर्स और आशीष गिडवानी प्रोडक्शंस. इस शो की खास बात ये भी है कि इसमें फ़िल्मी दुनिया के कई सुपरस्टार जैसे शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, करन जौहर, उर्मिला मातोंडकर अपनी आवाज़ देंगे. बॉलीवुड म्यूजिकल एक छोटी कहानी के ज़रिए लोगों के सामने पेश किया जाएगा. इसके निर्देशकों में से एक मोहम्मद मोरानी ने बीबीसी से बातचीत में बताया कि इस शो की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और सारे कलाकार रिहर्सल में लगे हुए हैं. *************************************************************** सातवें आसमान पर कैटरीना कैटरीना कैफ़ इन दिनों सातवें आसमान पर हैं.
हाल ही में ब्रिटेन की पत्रिका ने उन्हें दुनिया की सबसे सेक्सी औरत का खिताब दिया है. इस पत्रिका ने ये घोषणा हाल ही में भारत में कराए गए ऑनलाइन सर्वे के नतीजों के आधार पर की है. खास बात ये है कि कैटरीना ने ये ख़िताब हॉलीवुड की एंजेलीना जोली, स्कारलेट जोहान्सन और बॉलीवुड की कुछ टॉप अभिनेत्रियों जैसे करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, बिपाशा बसु को पछाड़ कर जीता है. इतना ही नहीं, सर्वेक्षण के मुताबिक़ कैटरीना ही वो अभिनेत्री हैं जिनकी तस्वीरें ऑनलाइन पर सबसे ज्यादा बार डाउनलोड की जाती हैं. *************************************************************** आइफ़ा की हलचल इन दिनों बैंकाक में आइफ़ा ने हलचल मचा रखी है. सितारों से भरी इस एक शाम को अपूर्वा लखिया की फ़िल्म 'मिशन इस्तांबुल' का म्यूजिक लांच किया गया. दिलचस्प बात ये रही कि ये म्यूजिक लांच किया जंपिंग जैक जितेंद्र ने. इस मौके पर फ़िल्म की स्टारकास्ट भी मौजूद थी. ज़ायद खान, विवेक ओबरॉय, निकेतन धीर और शब्बीर अहलूवालिया ने फिल्म के एक गाने पर जमकर डांस भी किया. ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ की सफ़लता के बाद अपूर्वा लखिया अपनी इस फ़िल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं. म्यूजिक लांच तो बड़ा शानदार रहा. उम्मीद करनी चाहिए कि फ़िल्म भी शानदार हो. *************************************************************** अमीषा का नया अंदाज़ अभिनेत्री अमीषा पटेल अपनी आगामी फ़िल्म 'थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक' में कुछ नए अंदाज में ही नजर आएंगी.
अपने इस नए किरदार को लेकर वो बहुत खुश हैं. उन्होंने बताया, "मैं जिस किरदार को निभाने जा रही हूं, वह निजी ज़िन्दगी में मुझसे बिल्कुल अलग है. इस किरदार में काफी चुलबुलापन और मस्ती है." इस फ़िल्म में अमीषा मलाइका नाम की लड़की का किरदार निभाने जा रही हैं. अमीषा ने बताया, "मेरे हाव-भाव बिल्कुल भी वैसे नहीं है जैसे इस किरदार के हैं. इसके लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी. इस फ़िल्म में दर्शक मुझे हवा में उड़ने वाली एक नकचढ़ी लड़की के रुप में देखेंगे." कुणाल कोहली के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में अमीषा का सैफ अली खान के साथ एक आइटम गाना भी है. भारतीय फ़िल्म इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि किसी गाने के बोलों का दृश्याकंन पानी के भीतर किया गया हो. *************************************************************** बॉलीवुड को मिला नया स्टार! ऐसा पहली बार नहीं है कि छोटे पर्दे के किसी कलाकार ने बड़े पर्दे की तरफ अपना रुख किया है.
खास बात ये है कि इस कलाकार ने अपनी पहली फ़िल्म से ही लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. हम बात कर रहे हैं हाल ही में आमिर फ़िल्म से सफलता बटोर रहे टीवी कलाकार राजीव खंडेलवाल की. उनकी अभिनय की हर तरफ तारीफ़ हो रही है. फ़िल्म की रिलीज़ से पहले बीबीसी से बातचीत में राजीव काफी ऊहापोह में थे कि पता नहीं लोगों की क्या प्रतिक्रिया हो लेकिन जिस तरह से आमिर को सराहना मिल रही है उससे ये तो तय हो गया है कि फ़िल्मी दुनिया को राजीव खंडेलवाल के रूप में एक नया स्टार मिल चुका है. *************************************************************** फिर थिरकेंगे मिथुन और आखिर में मिथुन के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर. हिन्दी फ़िल्म जगत के चहेते डिस्को डांसर और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती एक बार फिर रुपहले पर्दे पर थिरकने के लिए तैयार हैं.
बहुत सालों के अंतराल के बाद मिथुन अपनी आगामी फ़िल्म 'ज़ोर लगा के हैया' में डिस्को डांस करते नज़र आएंगे. निर्देशन के क्षेत्र में पहली बार कदम रख रहे गिरीश जोशी की फ़िल्म 'ज़ोर लगा के हैया' में महेश मांजरेकर, रिया सेन और कुछ बाल कलाकार भी अभिनय करेंगे. प्रसिद्ध मराठी फ़िल्म 'श्वास' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले बाल कलाकार अश्विन चितले भी इस फ़िल्म में मिथुन के साथ नृत्य करते दिखेंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें टशन में हैं टशन के निर्देशक11 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस निराले अंदाज़ में मनी पहली सालगिरह21 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बिंदास काजोल का दूसरा प्रेम!06 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस अमिताभ बच्चन की छोटे पर्दे पर वापसी 31 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस रणबीर कहेंगे बचना ऐ हसीनो...10 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'सिक्स पैक' के बाद स्पाइडरमैन की तैयारी02 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस शाहरुख़ फिर करेंगे आइटम सॉंग25 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||