BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
और अब सलमान के ब्लॉग की बारी

सलमान
सलमान एक रियलिटी शो के ज़रिए टीवी पर नज़र आएँगे
जैसा कि सबको पता ही है कि आजकल बॉलीवुड के कलाकारों में ब्लॉग पर अपने विचार व्यक्त करने का सिलसिला सा चल पड़ा है.

इस कड़ी में एक और नया नाम सलमान ख़ान का शामिल हो गया है.

हाल ही में उन्होंने इसकी शुरुआत करते हुए अपने ब्लॉग में लिखा है कि वो अपने सारे निर्णय दिल से लेते हैं ज्यादा गुणा-भाग नहीं करते.

उन्होंने ये भी लिखा है कि लोग सोचते हैं कि वो 'मूडी और सनकी' हैं.

जल्द ही सलमान एक रियलिटी शो के ज़रिए टीवी पर दिखने जा रहे हैं और इसके लिए वो भरपूर मेहनत भी कर रहे हैं.

बात चाहे शो को अलग अंदाज़ में पेश करने की हो या फिर म्यूजिक वीडियो की वो कोई चांस नहीं लेना चाहते.

मगर सोचने वाली बात ये है कि उन्हें ये ब्लॉग लिखने का आइडिया इसी वक्त क्यों आया जब उनका शो जल्दी ही लोगों के सामने आने वाला है. भई, हम तो ये कहेंगे कि सल्लू मियां की बातें वो ही जानें.

******************************************************************

किंग ख़ान से प्रभावित प्रियदर्शन

शाहरुख़ ख़ान
प्रियदर्शन का कहना है कि शाहरुख़ में सिनेमा के प्रति उत्साह और ऊर्जा है

ख़बर है कि फ़िल्म निर्देशक प्रियदर्शन इन दिनों किंग ख़ान से काफ़ी प्रभावित हैं और अपनी फ़िल्मों के ज़रिए शाहरुख़ के साथ आगे भी जुड़ना चाहते हैं.

प्रियदर्शन का कहना है कि सिनेमा के प्रति जितना नशा, उत्साह और ऊर्जा उन्होंने उनमें देखी है, वैसी कहीं और नहीं दिखी.

प्रियदर्शन इस समय शाहरुख़ की फिल्म 'बिल्लू बार्बर' को निर्देशित कर रहे हैं.

पिछले महीने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक मैच में प्रियदर्शन कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की ओर से मैदान में मैच देखने पहुंचे थे. उस दिन शाहरुख़ की टीम जीती थी.

प्रियदर्शन को लोगों ने तब से शाहरुख़ के लिए भाग्यशाली कहना शुरू कर दिया. ये तारीफ़ तो ठीक है लेकिन प्रियदर्शन साहब, सोच लीजिए, आपने शाहरुख़ के साथ जो फ़िल्में अब तक की हैं उनका हश्र कुछ अच्छा नहीं रहा है.

******************************************************************

अब हास्य फ़िल्म बनाएंगे गोवारीकर

आशुतोष गोवारीकर
आशुतोष गोवारीकर रोमांटिक हास्य फ़िल्म बनाना चाहते हैं

लगान, स्वदेश और जोधा अकबर जैसी तीन गंभीर विषयों पर फ़िल्में बनाने के बाद बॉलीवुड निर्देशक आशुतोष गोवारीकर रोमांटिक हास्य फ़िल्म बनाना चाहते हैं.

प्रियंका चोपड़ा और हरमन बावेजा अभिनीत फ़िल्म 'वॉट्स योर राशि?' मधु रे के उपन्यास 'किम्बैल रैवेनसूद' पर आधारित है.

गोवारीकर का कहना है कि हास्य फ़िल्म के लिए दर्शकों को सहजता के साथ हंसाना ज़रूरी है, लेकिन आसान नहीं.

उन्होंने कहा कि वह एक रोमांटिक हास्य फिल्म बनाना चाहते थे. इसके लिए उन्हें फ्रैंककैपरा की 'इट्स अ वंडरफुल लाइफ़', ऋषिकेश मुखर्जी की 'चुपके चुपके' और बासु चटर्जी की 'बातों बातों में' से प्रेरणा मिली.

फ़िल्म के लिए हरमन का चुनाव उन्होंने हरमन की फ़िल्म लव स्टोरी 2050 की झलकियों में उनका काम देखने के बाद किया है.

चलिए हरमन के लिए इससे ज़्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है कि उन्हें पहली फ़िल्म के रिलीज़ से पहले ही आशुतोष जैसे निर्देशक ने साइन कर लिया है.

******************************************************************

आइफ़ा में सितारों की चमक

अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आइफ़ा के ब्रांड अम्बेसडर हैं

ख़बर है कि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में इस साल आठ जून को आयोजित होने वाले इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवार्ड समारोह में बॉलीवुड के बड़े- बड़े सितारे अपनी चमक बिखेरेंगे.

समारोह के स्टेज पर अक्षय कुमार, करीना कपूर, कैटरीना कैफ़ तथा गोविंदा जैसे बॉलीवुड के शीर्ष अभिनेताओं तथा अभिनेत्रियों के जलवों की धूम मचेगी.

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इसके ब्रांड अम्बेसडर हैं. इस समारोह में उनके तथा उनके बेटे अभिषेक बच्चन की भूमिका वाली फिल्म "सरकार राज" तथा हैरी बावेजा की बड़े बजट वाली फिल्म "लव स्टोरी 2050" का प्रीमियर भी होगा.

समारोह में आफताब शिवदासानी, रितेश देशमुख और आयशा टाकिया की फ़िल्म 'दे ताली', जायद ख़ान, विवेक ओबरॉय तथा श्रिया सरन की फ़िल्म 'द मिशन इस्ताम्बूल' और दिया मिर्ज़ा, फ़रदीन ख़ान, डिनो मोरिया तथा आफ़ताब शिवदासानी अभिनीत फ़िल्म 'एसिड फैक्ट्री' की टीमों का स्टेज परफार्मेंस भी किया जाएगा.

कुल मिलाकर इस बार आईफ़ा में काफ़ी धूम रहने वाली है.

******************************************************************

जॉन अब्राहम बने फरिश्ते!

जॉन अब्राहम
एक पॉप एलबम में जॉन अब्राहम फरिश्ते की भूमिका निभा रहे हैं

पाकिस्तान को पॉप म्यूजिक से रूबरू कराने में स्ट्रिंग्स बैंड ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और अब उनके नए एलबम में भारत के अभिनेता जान अब्राहम ने भी फरिश्ते की भूमिका निभाई है.

इस बैंड की शुरुआत वर्ष 1990 में उस समय हुई जब एक ही कॉलेज के चार छात्र बिलाल, फ़ैज़ल, रफीक और करीम ने मिलकर स्ट्रिंग्स पर म्यूजिक वीडियो तैयार किया था.

इसके बाद वर्ष 1992 में इन छात्रों ने स्ट्रिंग्स-2 नाम से एलबम तैयार किया. आगे जाकर स्ट्रिंग्स के कलाकार अलग हो गए लेकिन एक लंबे अरसे के बाद एक बार फिर स्ट्रिंग्स हिट म्यूजि़क एलबम के साथ वापस लौटा है.

म्यूजिक की दुनिया में यह पकिस्तानी बैंड अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर चुका है. इसकी प्रसिद्धि का मुख्य कारण उनकी मधुर धुनें और अलग तरह के बोल हैं.

चलिए हम उम्मीद करते हैं कि जिस तरह की सादगी जॉन के चेहरे पर दिखाई देती है वो कहीं न कहीं इस एलबम के ज़रिए दर्शकों के दिलों को छूएगी.

******************************************************************

स्टूडियो के लिए पूरी सोसायटी!

आमिर ख़ान
पूरी तरह फ़िल्म निर्माण में उतरना चाहते हैं आमिर

अपनी फ़िल्म 'तारे जमीन पर' की सफलता के बाद अभिनेता आमिर ख़ान पूरी तरह से फ़िल्‍म निर्माण में उतरना चाहते हैं.

आमिर एक बड़ा स्‍टूडियो बनाना चाहते हैं, इसके लिए उन्‍होंने सांताक्रूज की एक हाउसिंग सोसायटी को खरीदने का फैसला किया है. यह सोसायटी राजेश खन्ना गार्डेन के सामने है और इसमें कुल 22 फ्लैट हैं. करीब तीस साल पुरानी इस सोसायटी को आमिर खरीदना चाहते हैं.

लोगों का कहना है कि आमिर को वृंदावन नाम से कुछ विशेष लगाव है. वे किसी भी हालत में इस सोसायटी को खरीदना चाहते हैं.

यह सिलसिला पिछले छह महीने से चल रहा है लेकिन अभी तक इस मामले में कोई अन्तिम निर्णय नहीं लिया गया है.

******************************************************************

आइटम नंबर और कुणाल

और चलते चलते एक और दिलचस्प ख़बर. निर्देशक कुणाल कोहली का कहना है कि उन्हें आइटम शब्द से चिढ़ है और वो किसी भी गाने को आइटम नंबर कहने से परहेज करते हैं.

अब ऐसे में जबकि शायद ही कोई फ़िल्म ऐसी हो जिसमें आइटम नंबर न होता हो कुणाल ने नई बात कहकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ तो खींच ही लिया है.

वैसे उनकी फ़िल्म 'थोडा प्यार थोड़ा मैजिक' जल्द ही रिलीज़ होने वाली है और फ़िल्म के प्रोमोज़ देखकर एक अच्छी मनोरंजक फ़िल्म होने की उम्मीद भी की जा रही है.

ऐसा अक्सर होता है कि फ़िल्म के रिलीज़ से पहले लोग इस तरह की आदर्श बातें करना शुरु कर देते हैं लेकिन इसका फ़ायदा फ़िल्म को कितना मिलेगा ये तो देखने वाली बात होगी.

ऐश-अभिषेककुछ ऐसे मनी सालगिरह
ऐश-अभिषेक ने कुछ निराले ही अंदाज़ में मनाई शादी की पहली वर्षगाँठ.
टशनडायरेक्टर दा टशन...
फ़िल्म नहीं चली तो क्या, डायरेक्टर आचार्या अपने पूरे टशन में दिख रहे हैं.
तनीशामाँ-बेटी की जोड़ी...
तनीशा एक बांग्ला फ़िल्म में अपनी माँ तनुजा के साथ काम करती नज़र आएँगी.
इससे जुड़ी ख़बरें
बिंदास काजोल का दूसरा प्रेम!
06 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अमिताभ बच्चन की छोटे पर्दे पर वापसी
31 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
रणबीर कहेंगे बचना ऐ हसीनो...
10 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ऐश्वर्या की रोबोट में मुख्य भूमिका
27 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बिग बी का निराला अंदाज़
21 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मल्लिका राजनीति में..?
24 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>