|
शिल्पा शेट्टी ने बनाया दौरे को ख़ास | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अगले महीने शुरु हो रहे बच्चन परिवार के विश्व दौरे 'द अन्फॉर्गेटेब्ल्स' में शिल्पा शेट्टी भी बतौर मेहमान कलाकार शामिल होने जा रही हैं. अपने इस विश्व दौरे के दौरान पूरा बच्चन परिवार यूरोप के कई देशों में अपने कार्यक्रम पेश करेगा. लेकिन शिल्पा शेट्टी के शामिल हो जाने के बाद ये दौरा कुछ ख़ास हो गया है. आप सोचेंगे क्यों? ऐश्वर्या राय बच्चन और शिल्पा शेट्टी में एक बात समान है और वो ये कि दोनों का ताल्लुक मंगलौर से है और दोनों इस दौरे में एक साथ एक स्टेज पर पहली बार दर्शकों के सामने आने वाली हैं. 23 अगस्त को लंदन में होने वाले शो में ऐश और शिल्पा एक साथ अपनी परफॉर्मेंस देंगी. इस दौरे को लेकर वो काफ़ी उत्साहित हैं. वैसे शिल्पा इन दिनों एक और वजह से भी काफ़ी खुश हैं. जी हाँ, वो सनी दयोल की अगली फ़िल्म 'द मैन' में एक ऐसी स्टार का क़िरदार निभा रही हैं जिसे रातोंरात अंतरराष्ट्रीय ख्याति मिल जाती है और वो लगातार मीडिया की नजरों में रहती है. ज़ाहिर सी बात है कि असल जिंदगी में भी शिल्पा के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था. भई शिल्पा जी, उम्मीद है आपके आने से 'द अन्फॉर्गेटेबल्स' दौरा बेहद ख़ास हो जाएगा. ******************************************************************* बॉलीवुड में हॉलीवुड
साज़िद नाडियाडवाला ने अपनी अगली फ़िल्म 'कम्बख्त इश्क' के लिए हॉलीवुड के मशहूर सिल्वर स्टालोन को साइन करने के बाद अब अर्नाल्ड श्वार्जनेगर को भी फ़िल्म में ले लिया है. जी हां, अक्षय कुमार और करीना कपूर अभिनीत इस फ़िल्म में अब वो भी सिल्वर स्टालोन के साथ दो दो हाथ करते नजर आएंगे. इससे पहले अर्नाल्ड अपनी फिल्मों 'टर्मिनेटर-3' और 'राइज ऑफ द मशीन्स' के ज़रिए धमाल कर चुके हैं. अर्नाल्ड को अपनी इस फ़िल्म में काम करने की बातचीत के लिए साज़िद कैलीफोर्निया में गवर्नर हाउस भी गए और वहां अर्नाल्ड से मिलकर वो बेहद खुश हैं. वैसे साज़िद अपने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं वो इसके निर्माण में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. कम्बख्त इश्क बॉलीवुड की पहली ऐसी फ़िल्म होगी जो कि पूरी तरह से हॉलीवुड स्टाइल में बनाई जाएगी. बताया जा रहा है कि इसे बनाने में 90 करोड़ से ऊपर की लागत आ रही है. साज़िद जिस तरह से आप इस फ़िल्म को बना रहे हैं उससे तो यही लगता है कि बॉलीवुड में हॉलीवुड को पूरी तरह शामिल करने का सेहरा आपके ही सिर बंधने वाला है. ******************************************************************* स्नूप डॉग के साथ जुगलबंदी
पगड़ी विवाद से हाल ही में छुटकारा मिलने के बाद अक्षय कुमार और निर्माता विपुल शाह अपनी फ़िल्म 'सिंग इज़ किंग' में मशहूर अमरीकी गायक स्नूप डॉग को लेकर आने की तैयारी में हैं. जी हां, अक्षय अपनी अगली फ़िल्म 'सिंग इज़ किंग' के एक गाने में मशहूर हिप हॉप सुपरस्टार स्नूप डॉग के साथ जुगलबंदी करते हुए नजर आएंगे. स्नूप डॉग ने कई मशहूर रैप गाने गाए हैं. पूरी दुनिया में उनके प्रशंसक हैं. अक्षय और स्नूप डॉग के इस गाने का वीडियो उनकी टीम ही शूट करने वाली है. ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी अंतरराष्ट्रीय म्यूज़िक आर्टिस्ट का किसी बॉलीवुड फ़िल्म के साथ करार हुआ है. फ़िल्म के निर्माता विपुल शाह अपनी फ़िल्म के साथ स्नूप डॉग के जुड़ने को लेकर काफ़ी खुश हैं. वैसे अक्षय भी स्नूप डॉग के साथ अपनी परफॉर्मेंस के लिए तैयारियों में जुट गए हैं. सिंग इज़ किंग में पहली बार वो एक कम्प्लीट सरदार की भूमिका में दिखेंगे. माना जा रहा है कि स्नूप के इस फ़िल्म से जुड़ जाने के बाद 'सिंग इज़ किंग' के दर्शकों की संख्या में पूरी दुनिया में काफी बढ़ोत्तरी हो सकती है. ******************************************************************* बिग बी के साथ हरमन
हरमन बावेजा की पहली फ़िल्म 'लव स्टोरी 2050' अभी भले ही रिलीज़ न हुई हो लेकिन उनकी झोली में कुछ बड़े निर्देशकों की फ़िल्में आ चुकी हैं. पता चला है कि संजय लीला भंसाली ने हरमन को अपनी अगली फ़िल्म 'चेनाब गांधी' के लिए साइन कर लिया है. हरमन इस फ़िल्म में बिग बी यानि अमिताभ बच्चन और विद्या बालन के साथ दिखाई देंगे. इससे पहले अफवाहें थीं कि इस रोल के लिए शायद भंसाली रणबीर कपूर को लें लेकिन अब उन्होंने हरमन को फ़ाइनल कर लिया है. रणबीर कपूर ने अपने कैरियर की शुरुआत भंसाली की ही फिल्म 'सांवरिया' से की थी. बताया जाता है कि संजय हरमन से बेहद प्रभावित हैं और आजकल उनकी तारीफ़ करते नहीं थकते. दूसरी तरफ हरमन की खुशी का कोई ठिकाना नहीं हैं वो इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं. वैसे हरमन की दूसरी खुशी ये है कि उन्हें आशुतोष गोवारीकर ने अपनी अगली फ़िल्म 'व्हाट इज योर राशि' के लिए भी साइन कर लिया है. ******************************************************************* ऋतिक की ट्रेनिंग
'जोधा अकबर' में अपनी शानदार उर्दू संवाद अदायगी से ऋतिक ने पहले ही लोगों का दिल जीत लिया है. अब सुनने में आ रहा है कि निर्देशक अनुराग बासु की अगली फिल्म 'काइट्स' के लिए इन दिनों वो भारी भरकम अमरीकी लहज़े में बात करने की ट्रेनिंग ले रहे हैं. ऋतिक अपनी किसी भी भूमिका के लिए पूरी तरह से तैयारी करने के बाद ही सेट पर जाना पसंद करते हैं और अपनी हर फ़िल्म में वो कुछ अलग करते हैं जो कि दर्शकों को बहुत पसंद आता है. सूत्रों की मानें तो ऋतिक इस फ़िल्म में मशहूर अभिनेत्री बारबरा मोरी और कंगना रानावत के साथ दिखाई देंगे. अपनी इस नई फ़िल्म के लिए उन्हें भारी भरकम अमरीकी अंदाज़ में अंग्रेज़ी बोलनी है और वो इसके लिए तैयारियों में डटकर जुट गए हैं. भई वाह! सच में ऋतिक का यही अंदाज उन्हें औरों से अलग करता है. ******************************************************************* मेघना के लिए गुलज़ार की स्क्रिप्ट
सुनने में आ रहा है कि मशहूर गीतकार गुलज़ार अपनी बेटी मेघना के लिए एक फ़िल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं. गुलज़ार अपनी बेटी मेघना के बेहद करीब हैं और उनके लिए पहले भी लिख चुके हैं. मेघना ने अपनी पहली लिखी कहानी 'फ़िलहाल' को निर्देशित किया था और फ़िल्म को काफी सराहा भी गया था. अब जबकि मेघना एक निर्देशक के तौर पर पहचान बना चुकी हैं, एक बार फिर से वो गुलज़ार के साथ मिलकर एक स्क्रिप्ट पर काम कर रही हैं. फ़िल्म का नाम है 'मिलते हैं'. इस फ़िल्म को बनाएंगे मशहूर निर्माता निर्देशक संजय गुप्ता. मेघना इससे पहले संजय की फिल्म 'दस कहानियां' का एक हिस्सा निर्देशित कर चुकी हैं. ******************************************************************* सबसे सेक्सी शाकाहारी पुरुष! बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को एशिया का सबसे सेक्सी शाकाहारी पुरुष चुना गया है.
पशु अधिकारों के लिए कार्यरत संस्था 'पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स' (पेटा) द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है. इसी सर्वेक्षण में एशिया की सबसे सेक्सी शाकाहारी महिला हांगकांग की गायिका-अभिनेत्री फेई वोंग को चुना गया है. इस ख़िताब की दौड़ में ताइवान के कलाकार बार्बी जू हांगकांग की अभिनेत्री मैगी क्यू और कैंटोपॉप गायिका व अभिनेत्री स्टेफी टैंग भी शामिल थीं. कोल्डप्ले गायक क्रिस मार्टिन, पॉप स्टार लियोना लेविस और ब्रिटिश टीवी प्रस्तुतकर्ता रसेल ब्रांड को एशिया के बाहर सबसे अधिक मत मिले हैं. चलिए बच्चन साहब से प्रेरणा लेकर फ़िल्मी दुनिया के कई और कलाकार भी शाकाहारी होने के बारे में गंभीरता से विचार करेंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें शानदार प्रीमियर की तैयारी में आमिर15 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस आरुषि हत्याकांड पर बनेगी फ़िल्म07 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस चुनाव लड़ने को तैयार हैं मुन्नाभाई04 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस प्रियंका और हरमन की लव स्टोरी02 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस और अब सलमान के ब्लॉग की बारी26 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस माँ-बेटी की जोड़ी अब एक साथ18 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस टशन में हैं टशन के निर्देशक11 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||