|
आरुषि हत्याकांड पर बनेगी फ़िल्म | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश के नोएडा के चर्चित आरुषि हत्याकांड पर बॉलीवुड में फ़िल्म बनने जा रही है. 'इश्क मोहब्बत' नामक इस फ़िल्म में आरुषि की भूमिका रिया सेन या ऋषिता भट्ट निभाएंगी. बॉलीवुड में आजकल वास्तविक घटनाओं पर फ़िल्में बनाने का चलन ज़ोर पकड़ता जा रहा है. अभी पिछले हफ्ते ही मुंबई के चर्चित नीरज ग्रोवर हत्याकांड पर महेश भट्ट के फ़िल्म बनाने की बात सामने आई थीं और अब इस कड़ी में प्रोड्यूसर कमाल ख़ान ने नोएडा के आरुषि हत्याकांड पर फ़िल्म बनाने की घोषणा की है. बीबीसी से बातचीत में कमाल ने बताया कि वो इस सनसनीखेज हत्याकांड से खासे प्रभावित हैं और इस विषय को आधार बनाकर फ़िल्म बनाएंगे. स्क्रिप्ट तैयार कमाल ने बताया कि फ़िल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है और पूरी फ़िल्म की शूटिंग दिल्ली और नोएडा में की जाएगी. उन्होंने कहा, "हमारी पूरी कोशिश होगी इस फिल्म को बनाने में उत्तर भारतीय संस्कृति का पूरा ध्यान रखा जाए." फ़िल्म में आरुषि के किरदार के लिए उनकी रिया सेन और ऋषिता भट्ट से बातचीत चल रही है बहुत जल्द ही हम इस बारे में आखिरी फैसला ले लिया जाएगा. आरुषि हत्याकांड पर बनने वाली इस फ़िल्म का नाम इश्क-मोहब्बत होगा और खुद कमाल खान इसमें मुख्य भूमिका निभाएंगे. ये पूछे जाने पर कि कहानी पूरी तरह से सच्ची घटना पर आधारित होगी या कुछ कल्पना का भी सहारा लिया जाएगा, कमाल ने कहा, "फ़िल्म निर्माण के दौरान हम व्यवसायिक पक्ष का भी पूरा ख़्याल रखेंगे." कमाल ख़ान ने इससे पहले कुछ भोजपुरी फ़िल्मों का निर्माण किया है. उनकी हिंदी फ़िल्म 'देशद्रोही' प्रदर्शन के लिए तैयार है. इस फ़िल्म में कमाल ख़ान के अलावा ग्रेसी सिंह, किम शर्मा और रोजा मुख्य भूमिकाओं में हैं. आरुषि हत्याकांड ग़ौरतलब है कि 16 मई की सुबह पंद्रह वर्षीय आरुषि तलवार की लाश नोएडा में उनके ही घर में पड़ी मिली थी. शुरुआती जाँच के बाद पुलिस ने कहा था उनकी हत्या गर्दन पर किसी तेज़ हथियार या किसी अन्य चीज़ के वार से हुई है. कुछ ऐसे ही हालात में तलवार परिवार के नौकर का शव भी एक दिन बाद पड़ोस की छत पर पड़ा मिला था. मीडिया में इस मामले की ख़ासी चर्चा रही थी और कई तरह की अटकलें लगाई गई थी. बाद में पुलिस ने आरुषि के पिता डाक्टर राजेश तलवार पर ही अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया और उन्हें जेल भेज दिया, हालाँकि अभी तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है. फिलहाल केंद्रीय जाँच ब्यूरो यानी सीबीआई इस पूरे मामले की जाँच कर रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें सीबीआई ने एफ़आईआर दर्ज की01 जून, 2008 | भारत और पड़ोस आरुषि हत्याकांड: तीन अधिकारी बदले01 जून, 2008 | भारत और पड़ोस डॉक्टर राजेश तलवार को ज़मानत नहीं30 मई, 2008 | भारत और पड़ोस आरुषि कांड: सीबीआई जाँच की सिफ़ारिश29 मई, 2008 | भारत और पड़ोस आरुषि मामले में सीबीआई जाँच की माँग27 मई, 2008 | भारत और पड़ोस आरुषि की माँ बोलीं, मेरे पति निर्दोष हैं24 मई, 2008 | भारत और पड़ोस पिता ने की आरुषि की हत्या: पुलिस23 मई, 2008 | भारत और पड़ोस 'संत नहीं वेश्या बनना पसंद करूँगा'08 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||