|
सीबीआई ने एफ़आईआर दर्ज की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली से लगे नोएडा के चर्चित आरुषि हत्याकांड की जाँच का काम केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपने हाथों में ले लिया है. सीबीआई के हवाले से बताया गया है कि आरुषि हत्याकांड की ज़िम्मेदारी उन्हें सौंप दी गई है और सीबीआई अब इस मामले की प्राथमिकी को दोबारा दर्ज करा रहा है. हालांकि सीबीआई प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि नोएडा पुलिस की ओर से इस मामले में जो प्राथमिकी दर्ज की गई थी, उसमें कोई बदलाव करने की ज़रूरत महसूस नहीं हो रही है और उसी प्राथमिकी को दोबारा दर्ज करके सीबीआई आगे की कार्यवाही करेगी. इसी दिशा में सीबीआई के 25-30 सदस्यों की एक बड़ी टीम ने रविवार को दिन में घटनास्थल यानी डॉक्टर राजेश तलवार के घर का मुआयना किया. इसी के साथ इस मामले पर सीबीआई की जाँच का काम रविवार को औपचारिक रूप से शुरू हो गया. दिल्ली से सटे नोएडा में पंद्रह वर्षीय आरुषि तलवार की 16 मई की सुबह को अपने ही घर में लाश मिली थी. उलझा हुआ हत्याकांड पुलिस ने शुरू में कहा था कि हत्या घरेलू नौकर हेमराज ने की लेकिन घटना के एक दिन बाद घर के छत से ही नौकर का शव मिलने के बाद मामला पेचीदा हो गया और पुलिस की जाँच प्रक्रिया पर भी सवाल उठे.
इसके बाद 23 मई को मेरठ रेंज के आईजी गुरदर्शन सिंह ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर मामले को सुलझा लेने का दावा किया. मेरठ रेंज के आईजी गुरदर्शन सिंह ने दावा किया कि जाँच से पता चलता है कि आरुषि के पिता ने ही उसकी और नौकर हेमराज की हत्या की. आईजी ने कहा था कि डॉक्टर राजेश तलवार के अपनी ही एक सहयोगी के साथ अंतरंग संबंध थे और इन्हें छिपाने के लिए ऐसी घटना को अंजाम दिया गया. पर आरुषि के पिता डॉक्टर राजेश तलवार की पत्नी डॉक्टर नूपुर तलवार ने इन आरोपों को ख़ारिज किया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने 23 मई को ही डॉक्टर राजेश तलवार को गिरफ़्तार कर लिया और अभी वे पुलिस रिमांड पर हैं. मीडिया में ख़ासी चर्चा पाता रहा यह हत्याकांड राज्य और केंद्र सरकार के बीच बयानबाज़ी का कारण भी बन गया था. मुख्यमंत्री मायावती ने केंद्र से मामले की सीबीआई जाँच कराने की सिफ़ारिश की थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें डॉक्टर राजेश तलवार को ज़मानत नहीं30 मई, 2008 | भारत और पड़ोस आरुषि कांड: सीबीआई जाँच की सिफ़ारिश29 मई, 2008 | भारत और पड़ोस आरुषि मामले में सीबीआई जाँच की माँग27 मई, 2008 | भारत और पड़ोस आरुषि की माँ बोलीं, मेरे पति निर्दोष हैं24 मई, 2008 | भारत और पड़ोस पिता ने की आरुषि की हत्या: पुलिस23 मई, 2008 | भारत और पड़ोस शिवानी हत्याकांड में शर्मा को उम्रक़ैद24 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस मधुमिता मामले की सुनवाई उत्तराखंड में08 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस सीबीआई ने संभाला निठारी का मामला 10 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||