|
देशभक्ति दिखाएँगी मल्लिका शेरावत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मल्लिका शेरावत शुरुआत से ही अपनी अदाओं और बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती रही हैं. इसकी ताज़ा बानगी उन्होंने हाल ही में रिलीज़ होने वाली फ़िल्म 'मान गए मुग़ले आज़म' के म्यूजिक लांच पार्टी में दी. मल्लिका ने मीडिया के सवालों के काफ़ी दिलचस्प जवाब दिए. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि 'मान गए मुग़ले आज़म' में मैं देश की सेवा कर रही हूँ और एक साथ एक पति और दो आशिकों को संभाले हुए हूँ. मीडियाकर्मी भी भला कहाँ पीछे रहने वाले थे, उन्होंने देश भर में सुर्खियां बटोर रही परमाणु समझौते पर उनकी राय पूछ ली. मल्लिका ने बिल्कुल निराले अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा कि समझौते का तो पता नहीं, लेकिन मैं एक पक्की देशभक्त हूं और 'मान गए मुग़ले आज़म' के जरिए मैं वही काम कर रही हूँ. वैसे इस म्यूजिक पार्टी के ख़ास आकर्षण रहे शाटगन यानि अपने शत्रुघ्न सिन्हा साहब. उन्होंने दिल्ली में चल रही राजनीतिक सरगर्मी और मुंबई की गर्मी को मिलाकर एक लंबा चौड़ा भाषण दे डाला, लेकिन इस मौक़े पर आए मेहमानों को उनका ये भाषण बोरियत और ऊबाऊ ही लग रहा था. भई शत्रु जी भाषण भी जगह और मौक़ा देखकर ही देना चाहिए,कहिए क्या राय है ? ****************************************************** पार्टी में भिड़े शाहरुख़-सलमान
इस हफ्ते मुंबई में कैटरीना कैफ़ के जन्मदिन के मौके पर सल्लू मियां ने एक शानदार पार्टी का आयोजन कर डाला. इस मौके पर उन्होंने शाहरुख़ ख़ान और आमिर खान के अलावा इंड्स्ट्री के कई नामचीन लोगों को बुलाया. ख़ास बात यह रही कि ख़ुद की इस पार्टी में सलमान ख़ुद ही बहक गए और अपने करीबी दोस्त शाहरुख़ के साथ वाक युद्ध शुरु कर दिया,भला शाहरुख़ भी कहां पीछे रहने वाले थे वो भी शुरु हो गए और धीरे धीरे मजाक ने एक गंभीर झगड़े की शक्ल ले ली. ख़बर है कि पहले तो दोनों ने एक दूसरे के टीवी सीरियल्स को जमकर कोसा, लेकिन शाहरुख़ के ऐश्वर्या को लेकर किए गए एक गंदे मज़ाक के बाद तो सलमान भड़क ही गए. मामले को तूल पकड़ता देख तीसरे ख़ान यानि आमिर ने बीच-बचाव किया. फिर बाद में गौरी के कहने पर शाहरुख़ तुरंत पार्टी से बाहर निकल गए. भई वाह, क्या बात है सलमान और शाहरुख़ के इस युद्द में आमिर का बीचबचाव, है ना दिलचस्प वाकया. ******************************************************** टीवी चैनल से नाराज़ हैं खिलाड़ी
इन दिनों अपने खिलाड़ी कुमार एक टीवी चैनल से ख़ासे ख़फ़ा हैं. इस चैनल ने हाल ही में एक ख़बर दिखाई थी, जिसके अनुसार अक्षय का उनकी पर्सनल ट्रेनर से ही रोमांस चल रहा है. बौखलाए अक्षय जो कि आजकल न्यूयॉर्क में इन दिनों अपनी फिल्म 'कम्बख़्त इश्क' की शूटिंग कर रहे हैं. उन्होंने तुरंत इसका जोरदार खंडन कर दिया. एक अख़बार को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि यह कुछ ऐसे लोगों की शरारत है, जो उनसे जलते हैं और उनकी बढ़ती हुई लोकप्रियता और उनकी फिल्मों को बॉक्स आफिस पर मिल रही कामयाबी को पचा नहीं पा रहे हैं. अक्षय ने तो उन लोगों को खुला चैलेंज तक दे डाला. हमने देखा है कि जैसे ही कोई आपसे आपकी पुरानी प्रेम कहानी या लेडीकिलर इमेज के बारे में सवाल तक पूछ लेता है तो आप तुरंत ख़फा हो जाते हैं, चिल डाउन अक्षय इतनी बड़ी कामयाबी के साथ ऐसी छोटी-मोटी चीजें तो चलती ही रहेंगी. आपको नहीं लगता कि आप इन चीजों को कुछ ज्यादा ही गंभीरता से ले लेते हैं. ********************************************************* बिग 'बी' का सामान लापता
अपने परिवार के साथ विश्व भर में स्टेज शो कर रहे महानायक अमिताभ बच्चन का लंदन से टोरंटो जाते वक्त ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट से सामान लापता हो गया. इसमें उनका कुछ ज़रूरी सामान था. उन्होंने इस बात का जिक्र अपने ब्लॉग में किया है. अमिताभ ने कहा कि विदेश में सामान गुमने की यह 18वीं घटना है. ब्लॉग के माध्यम से भारतीय मीडिया को जैसी ही यह जानकारी मिली अमिताभ बच्चन के पास फ़ोन और एसएमएस का आने लगे. ग़ौरतलब है कि बच्चन परिवार का विश्व भ्रमण कार्यक्रम 'द अनफोरगेटेबल' 18 जुलाई से शुरू हो चुका है. विश्व भ्रमण के इस कार्यक्रम में बच्चन परिवार के साथ रितेश देशमुख, प्रीति जिंटा, अक्षय कुमार, माधुरी दीक्षित और शिल्पा शेट्टी जैसे दूसरे अदाकार भी नजर आएंगे. भई ये तो अजीब है, जब अमिताभ बच्चन का सामान सुरक्षित नही है तो बेचारे आम यात्रियों का क्या हाल होगा. ************************************************************* प्रियंका का जवाब
ख़बर है कि प्रियंका चोपड़ा और सलमान ख़ान के बीच चल रही लड़ाई अब खत्म हो गई है. हाल ही में प्रियंका ने इस बात को साफ़ किया कि उन्हें सलमान से कोई शिकायत नहीं है. ऐसा माना जा रहा था कि फिल्म 'गॉड तूसी ग्रेट हो' के सेट पर प्रियंका और सलमान के बीच कुछ अनबन हो गई थी. यह भी सुनने में आया था कि प्रियंका ने हाल ही में सलमान के टीवी शो में जाने से मना कर दिया था. प्रियंका का कहना है कि अपने कैरियर की शुरुआत में उन्होंने सलमान के साथ कुछ अच्छी फ़िल्मों में काम किया है और एक सह कलाकार के तौर पर उनकी काफ़ी इज्जत भी करती हैं. खूब कहा प्रियंका आपने,इसे कहते हैं पालिटिकली करेक्ट जवाब. ************************************************************** गायकी में अब ऋतिक भी
संजय दत्त और अभिषेक बच्चन के बाद अब ऋतिक रोशन ने भी गायकी की दुनिया में कदम रख दिया है. ये तो सभी जानते हैं कि ऋतिक एक बेहतरीन डांसर हैं, लेकिन गाना गाना,ये कुछ अजीब है. ख़बर है कि उन्होंने अपनी फ़िल्म 'काइट्स' के लिए हाल ही में एक गाना रिकॉर्ड किया है. इस फ़िल्म में उनके साथ हैं अमरीकी ब्यूटी बारबरा मोरी और देसी कन्या कंगना रानावत. इंडस्ट्री में आजकल अभिनेताओं की गायकी का नया ट्रेंड सा चल पड़ा है. हाल ही में गोविंदा ने समीर टंडन के निर्देशन में एक गाने की रिकॉर्डिंग की. उनसे पहले आमिर ख़ान, सलमान ख़ान भी अपनी अपनी फिल्मों के लिए गाने गा चुके हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि जिस परफैक्शन के साथ ऋतिक अपनी एक्टिंग और डांसिंग करते हैं क्या वही बात उनकी गायकी में भी हमें देखने को मिलेगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें मैं चाहती हूँ कि लोग मुझे याद रखें : उर्मिला 20 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस जब वी मेट और चक दे इंडिया08 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस आरुषि हत्याकांड पर बनेगी फ़िल्म07 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस उमर अब्दुल्लाह नज़र आएंगे फ़िल्म में06 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस चुनाव लड़ने को तैयार हैं मुन्नाभाई04 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस हॉलीवुड तक बॉलीवुड की उड़ान22 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बॉलीवुड अभिनेताओं के बीच 'ब्लॉग युद्ध'21 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'शहंशाह' और 'बादशाह' के बीच वाकयुद्ध05 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||