|
एक्शन के बाद विवेक करेंगे रोमांस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विवेक ओबरॉय अपनी दूसरी पारी बड़ी समझदारी से खेलना चाहते हैं. शूटआउट एट लोखंडवाला से मिली सफलता के बाद विवेक एक बार फिर एक्शन पैक्ड फिल्म मिशन इस्तांबुल में नए अंदाज़ में दिखने वाले हैं. तो क्या विवेक आने वाले समय में एक्शन पर आधारित फिल्में ही करेंगे? बीबीसी से बातचीत में विवेक ने एक दिलचस्प बात का खुलासा किया. विवेक ने हाल ही में एक फिल्म साइन की है जो पूरी तरह से रोमांटिक फिल्म होगी. साथिया और युवा के बाद लंबे समय के बाद वो एक लवरब्वॉय की भूमिका में दिखाई देंगे. विवेक इस नई फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं. इसके अलावा वो करण जौहर की अगली फ़िल्म में एक दिलचस्प किरदार निभाने वाले हैं. भई विवेक, चलिए देर से ही सही आपका करियर अब संवरता हुआ दिख तो रहा है. *********************************************** नागिन के भेस में मल्लिका
मल्लिका शेरावत की हर बात निराली है. जहां उनकी अगली रीलिज़ 'अगली और पगली' के प्रोमो टीवी पर धूम मचा रहे हैं वहीं अब वो नागिन की भूमिका निभाने की तैयारी में हैं. हॉलीवुड की मशहूर निर्देशक और ऑस्कर एवार्ड के लिए नामित और कान फिल्म फेस्टिवल विजेता डेविड लिंच की बेटी जेनिफर लिंच की फिल्म नागिन- द स्नेक वुमैन में मल्लिका ये महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगी. ये एक हिंदी फ़िल्म होगी जिसकी कहानी पुराने ज़माने की ऐतिहासिक नागिन की है. इस फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में जेनिफर आजकल भारत भी आई हुई हैं. फिल्म में मल्लिका के साथ इरफान खान भी दिखाई देंगे. मुंबई के अलावा इस फिल्म की शूटिंग चेन्नई और केरल में करने की योजना है. जेनिफर लिंच हालीवुड की पहली ऐसी डाइरेक्टर होंगी जो वास्तव में हिंदी फिल्म शूट करेंगी. मल्लिका जी, इसी बहाने हमें आपका एक और दिलचस्प रुप देखने को मिलेगा. *********************************************** शाहरुख़ की दरियादिली
किंग खान ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने से जुड़े लोगों के पीछे हमेशा खड़े रहते हैं. निर्देशक अज़ीज़ मिर्ज़ा उनमें से एक हैं. शाहरुख खान के करियर में निर्देशक अज़ीज़ मिर्ज़ा का खास योगदान हैं. एक तरह वे शाहरुख के गुरू ही हैं. अज़ीज़ मिर्ज़ा अपनी फिल्म 'किस्मत कनेक्शन' के लिए शाहरुख की आवाज़ का उपयोग करना चाहते थे. इसके लिए बस एक फोन करने की देर थी.शाहरुख खान लंदन से जैसे ही मुम्बई पहुंचे, सीधे रात डेढ़ बजे अज़ीज़ मिर्ज़ा से मिलने जा पहुंचे. वहां से वे सीधे डबिंग स्टूडियों पहुंचे और अपना काम पूरा किया.निर्देशक अज़ीज़ मिर्ज़ा भी शाहरुख की इस ऊर्जा को देखकर आश्चर्य में पड़ गए. *********************************************** गायक बने गोविंदा
संजय दत्त और उर्मिला मातोंडकर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ी ब्रेट ली से गाना गवाने के बाद अब संगीत निर्देशक समीर टंडन ने अभिनेता गोविंदा को भी गायक बना दिया है. हाल ही में गोविंदा ने उनके निर्देशन में एक गाना गया है. पॉपकॉर्न इंटरटेनमेंट लिमिटेड के बैनर तले बन रही फिल्म 'लूट' के लिए गोविंदा एक गाना गा रहे हैं. इस गाने के बोल कुछ ऐसे हैं, 'हींग लगे ना फिटकरी, रंग चोखा होए' .ज़बरदस्त हिट फिल्में जैसे 'पेज 3', 'कॉरर्पोरेट' और 'ट्रैफिक सिग्नल' में संगीत दे चुके समीर संगीत के प्रति गोविंदा के लगाव और उनकी सुर ताल की समझ से काफी प्रभावित है. बीबीसी से बातचीत में समीर ने बताया कि गोविंदा को संगीत विरासत में मिला है. उनकी मां खुद एक बहुत बड़ी शास्त्रीय गायिका रह चुकी हैं और गोविंदा ने जितने कम समय में ये गाना गा दिया वो अपने आप में चौंकाने वाला है. दिलचस्प बात यह है कि इस गीत में मशहूर कहावत 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय' को भी शामिल किया है. भई वाह,चीची भैया ने तो यहां भी कमाल कर दिया. *********************************************** रिश्तों में मिठास
हाल ही में संजय दत्त ने अनिल कपूर कि फिल्म शार्टकट के लिए एक गाने की शूटिंग की. ऐसा माना जाता है कि संजय और अनिल के रिश्ते अच्छे नहीं हैं. लेकिन अपने मुन्नाभाई ने आजकल पूरी तरह से गांधीगिरी का रास्ता अपना रखा है इसीलिए अनिल कपूर निर्माण कंपनी की फिल्म 'शॉर्टकट' के एक आइटम गीत को पूरा करने के लिए आखिरकार संजय ने समय निकाल ही लिया. इस गाने में संजय के साथ अमृता राव और अनिल भी नज़र आएंगे. यह आइटम गीत नृत्य निर्देशक बॉस्को-सीज़र ने तैयार किया है. सुनने में ये भी आया है कि संजय ने इस गाने के लिए कोई कीमत नहीं ली. उम्मीद करनी चाहिए कि मुन्नाभाई की इस दरियादिली के चलते इन दोनों के रिश्तों में काफ़ी सुधार आएगा. *********************************************** निर्देशक नंदिता दास
'फायर' और 'बवंडर' जैसी फिल्मों में ज़बर्दस्त अभिनय कर चुकीं अभिनेत्री नंदिता दास की पहली निर्देशित फिल्म 'फिराक' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. निर्देशन की अपनी इस पारी की शुरुआत करके वो बेहद खुश नज़र आ रही हैं. परसेप्ट पिक्चर कंपनी (पीपीसी) निर्मित यह फिल्म गोधरा और गुजरात दंगों पर आधारित है. फ़िल्म अक्तूबर में रिलीज़ कर दी जाएगी. इस फिल्म में परेश रावल, नसीरूद्दीन शाह, टिस्का चोपड़ा, दीप्ति नवल, रघुवीर यादव और संजय सूरी के साथ हैदराबाद के चौथी कक्षा के एक छात्र शहमत खान ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अपनी इस फिल्म के ज़रिए नंदिता संदेश देना चाहती हैं कि किसी भी सामाजिक समस्या का हल हिंसा नहीं हो सकता. हिंसा से केवल नुकसान ही होता है. बधाई हो नंदिता जी,उम्मीद है आपकी ये कोशिश दर्शकों के दिलों को छुएगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें मैं चाहती हूँ कि लोग मुझे याद रखें : उर्मिला 20 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस जब वी मेट और चक दे इंडिया08 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस आरुषि हत्याकांड पर बनेगी फ़िल्म07 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस उमर अब्दुल्लाह नज़र आएंगे फ़िल्म में06 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस चुनाव लड़ने को तैयार हैं मुन्नाभाई04 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस हॉलीवुड तक बॉलीवुड की उड़ान22 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बॉलीवुड अभिनेताओं के बीच 'ब्लॉग युद्ध'21 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'शहंशाह' और 'बादशाह' के बीच वाकयुद्ध05 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||