BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 28 जुलाई, 2008 को 00:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बच्चों ने नचाया आमिर ख़ान को

फ़रहान अख़्तर
फ़रहान अख़्तर रॉक ऑन में अभिनय कर रहे हैं
फ़रहान अख़्तर अपनी जल्द ही रिलीज़ होने वाली फिल्म रॉक ऑन को लेकर खासे उत्साहित हैं.

इसके लिए फ़रहान खुद फ़िल्म के अन्य कलाकारों अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली और ल्यूक केनी के साथ मिलकर भारत के कई शहरों में लाइव कॉन्सर्ट्स करने की योजना पहले ही बना चुके हैं.

लेकिन यहां दिलचस्प बात ये है कि इस फ़िल्म के प्रोडयूसर रितेश सिंधवानी की इच्छा है कि ये सारे कलाकार लंदन के लेस्टर स्क्वेयर में भी एक लाइव कान्सर्ट करें और उन्होंने इसके लिए अपनी कोशिशें भी तेज़ कर दी हैं.

निर्देशन की दुनिया में अच्छी सफलता हासिल करने के बाद अब फ़रहान पहली बार रुपहले पर्दे पर अभिनय करते हुए दिखाई देने वाले हैं. इस फ़िल्म में वो एक बैंड के सदस्य का किरदार निभा रहे हैं.

आइडिया तो अच्छा है फ़रहान लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि आपका ये रुप दर्शकों पर कितना असर डाल पाता है.

***********************************************

बच्चों ने नचाया आमिर को

आमिर ने दर्शील की स्कूल में डीवीडी रिलीज़ की

आमिर ख़ान ने हाल ही में तारे ज़मीन पर का डीवीडी लॉन्च किया. इसके लिए उन्होंने चुना तारे जम़ीन पर में काम कर चुके दर्शील सफ़ारी के स्कूल को.

लगभग 100 स्कूली बच्चों, अध्यापकों और मीडिया के सामने आमिर ने डीवीडी लॉन्च की. इस मौके पर दर्शील सफ़ारी, फ़िल्म के संगीतकार शंकर एहसान लॉय, टिस्का चोपड़ा, एहसान नूरानी भी मौजूद थे.

पूरी मस्ती के माहौल में ये डीवीडी लॉन्च किया गया. इस मौके पर आमिर ने बच्चों का भरपूर मनोरंजन किया. फ़िल्म के एक गाने की शुरुआत की उन्होंने कुछ लाइनें गाकर सबको चौंका भी दिया.

इतना ही नहीं इस गाने पर वो स्टेज पर थिरके भी. बाद में उन्हें थिरकता देखकर दर्शील ने भी थिरकना शुरु कर दिया.

लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये हुई कि इन स्कूली बच्चों ने आमिर से हाल ही में रिलीज़ हुई उनके भांजे इमरान की फिल्म जाने तू से पप्पू कान्ट डांस को गाने की ज़िद पकड़ ली. बेचारे आमिर ने जैसे तैसे इस गाने की कुछ लाइनें बच्चों को सुना ही डालीं. आमतौर पर गंभीर रहने वाले आमिर का ये बदला अंदाज़ देखकर सब लोग हैरान थे.

***********************************************

राजकुमार संतोषी को धमकी

राजकुमार संतोषी को धमकी मिल रही है

इस हफ़्ते एक घटना जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ़ खींचा वो थी मशहूर फ़िल्म निर्देशक राजकुमार संतोषी को अंडरवर्ल्ड से मिली धमकी.

संतोषी ने जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें अंडरवर्ल्‍ड सरगना एजाज लकड़ावाला फ़ोन कर जान से मारने की धमकियां दे रहा है.

दरअसल संतोषी को इस तरह की धमकियां काफ़ी दिनों से आ रही थी. लेकिन जब वे अपनी फिल्म 'अजब प्रेम की ग़जब कहानी' की शूटिंग कर रहे थे, उस समय सेट पर मोटर साइकिल पर सवार दो युवक उन्हें संदेहास्पद स्थिति में दिखाई दिए.

संतोषी ने इस मोटरसाइकिल का नंबर नोट करके पुलिस को दे दिया है. जिस समय दो युवक सेट के आस-पास दिखाई दिए, तब रणबीर कपूर और कटरीना सेट पर मौजूद थे.

राजकुमार संतोषी कई सफल फिल्में बना चुके हैं जिसमें 'घायल', 'घातक', 'चाईनागेट', 'दामिनी', 'लज्जा' और 'अंदाज़ अपना-अपना' के नाम उल्लेखनीय हैं.

एजाज लकड़ावाला पहले छोटा राजन गिरोह के साथ मिलकर इस तरह की हफ्ता वसूली करता था. लेकिन कुछ समय से उसने अपना एक अलग गैंग बना लिया है. लकड़ावाला इससे पहले निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन, संगीतकार हिमेश रेशमिया को भी धमकियां दे चुका है.

***********************************************

ईशा ने फ़िल्म छोड़ी

ईशा दयोल ने जगमोहन मूंदड़ा की फ़िल्म छोड़ दी है

ईशा दयोल ने हाल ही में जगमोहन मूंदड़ा की फिल्म से खुद को बाहर कर लिया. इस फ़िल्म में वो टीवी कलाकार और फ़िल्म के प्रोडयूसर अनुज सक्सेना के साथ काम करने वाली थीं.

फ़िल्म छोड़ने के पीछे जो कारण पता चल रहा है वो ये कि अंत समय पर स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव किये गये जो ईशा को कुछ खास पसंद नहीं आए और उन्होंने फ़िल्म छोड़ने का फैसला कर लिया.

ऐसे में जबकि फ़िल्म की शूटिंग बिल्कुल शुरु ही होने वाली थी उनके अचानक लिए गए इस फ़ैसले से निर्देशक और प्रोड्यूसर दोनों खासे परेशान हैं. हालाँकि ईशा की जगह किसी दूसरी अभिनेत्री को लेने के लिए कोशिशें तेज़ कर दी गई हैं. भई ईशा का भी जवाब नहीं.

**********************************************

एकता कपूर की नाराज़गी

हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म मनी है तो हनी है में एकता कपूर को लेकर किए गए एक मज़ाक के बाद एकता कपूर और उनके भाई तुषार फ़िल्म के प्रोडयूसर से काफी खफा हैं.

इसी हफ़्ते रिलीज़ हुई इस कॉमेडी फिल्म में राखी विजयन ने एक किरदार निभाया है जो कि काफ़ी कुछ एकता कपूर से मिलता जुलता है.

इस फ़िल्म में राखी ने जो किरदार निभाया है वो एक सोप क्वीन का है जो काफी अंधविश्वासी, सनकी किस्म की है.

एकता के भाई तुषार को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने इस पर अपना ऐतराज़ भी जताया लेकिन फ़िल्म से इस दृश्य को हटाया नहीं गया.

दूसरी तरफ़ फ़िल्म के निर्माता का कहना है कि इस किरदार का एकता से कोई लेना देना नहीं है. वैसे यहां दिलचस्प बात ये भी है कि राखी जिन्होंने ये किरदार निभाया है वो कभी बालाजी टेलिफिल्म्स का हिस्सा रह चुकी हैं लेकिन बाद में उन्होंने एकता से अपने रिश्तों में काफी कड़वाहट के बाद वहां से काम छोड़ दिया था.

**********************************************

छोटे दर्शील की बड़ी क़ीमत

आमिर ख़ान की फिल्म 'तारे ज़मीन पर' से बॉलीवुड में धमाकेदार प्रवेश करने वाले बाल कलाकार दर्शील सफ़ारी को लेकर चर्चा है कि अगली फिल्म के लिए वे 75 लाख रुपये मेहनताना लेंगे.

बॉलीवुड के इस कलाकार ने समीक्षक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार पाकर अपनी अभिनय क्षमता का परिचय दे दिया है, लेकिन दर्शील के माता-पिता अब उसका पूरा ध्यान पढ़ाई पर लगाना चाहते हैं.

वे चाहते हैं कि दर्शील अब अन्य बच्चों की तरह सामान्य जीवन बिताएँ और अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें. लेकिन अच्छी फिल्मों के प्रस्ताव उनकी ओर बढ़ते ही जा रहे हैं.

सुनील शेट्टी की निर्माण कंपनी पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट की फिल्म 'डेढ़' में निर्देशक अश्विनी धीर अभिनेता संजय दत्त के साथ दर्शील को भी लेना चाहते हैं. सही है स्टार बनने की कोई उम्र नहीं होती.

**********************************************

ग़ुस्सा हुए सलमान

हाल ही में सलमान खान ने बोनी कपूर की फिल्‍म 'वांटेड डेड एंड एलाइव' की शूटिंग के दौरान एक बार फिर अपने गुस्से का इज़हार कर दिया. फ़िल्‍म में गणपति विसर्जन के दौरान एक गीत शूट किया जाना था. वहां उपस्थित जूनियर कलाकार हवा में रंग उड़ा रहे थे, तभी धोखे से थोड़ा सा रंग सल्‍लू मियां की आंखों में चला गया.

बस फिर क्‍या था, सलमान खान उस जूनियर कलाकार पर भड़क गए जो रंग उड़ा रहा था. इस कलाकार पर नाराज़ होने के बाद वे सीधे अपने मेकअप वैन में जाकर बैठ गए.

इस बात की ख़बर जब बोनी कपूर को लगी तो वे सलमान खान को मनाने पहुंचे. करीब दो घंटे बाद सलमान फिर से सेट पर पहुंचे और फ़िल्‍म का दृश्‍य उन्‍होंने पूरा किया.

इस दौरान फ़िल्‍म के निर्देशक प्रभुदेवा इतने डर गए कि वे सेट छोड़कर भाग गए. सलमान ने एक बार फिर से अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं लेकिन उन्हें इससे जो बाद में नुकसान उठाना पड़ा है वो शायद वे भूल चुके हैं.

अपना तो ये ही कहना है कि सल्लू मियां अपनी पिछली गलतियों से कुछ तो सीख लीजिए.

शिल्पा शेट्टीशिल्पा बनेंगी ख़ास..
बच्चन परिवार के विश्व दौरे में शिल्पा शेट्टी भी बतौर मेहमान कलाकार रहेंगी.
आमिर ख़ान आमिर की तैयारी
आमिर ख़ान अपने भतीजे की फ़िल्म के शानदार प्रीमियर की तैयारी में हैं.
तनीशामाँ-बेटी की जोड़ी...
तनीशा एक बांग्ला फ़िल्म में अपनी माँ तनुजा के साथ काम करती नज़र आएँगी.
टशनडायरेक्टर दा टशन...
फ़िल्म नहीं चली तो क्या, डायरेक्टर आचार्या अपने पूरे टशन में दिख रहे हैं.
काजोलबिंदास काजोल का प्रेम
काजोल के दिल में अजय देवगन के अलावा दूसरा कौन बसता है!
इससे जुड़ी ख़बरें
जब वी मेट और चक दे इंडिया
08 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
आरुषि हत्याकांड पर बनेगी फ़िल्म
07 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
उमर अब्दुल्लाह नज़र आएंगे फ़िल्म में
06 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
चुनाव लड़ने को तैयार हैं मुन्नाभाई
04 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हॉलीवुड तक बॉलीवुड की उड़ान
22 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बॉलीवुड अभिनेताओं के बीच 'ब्लॉग युद्ध'
21 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'शहंशाह' और 'बादशाह' के बीच वाकयुद्ध
05 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>